Odisha School Accident: स्कूल में दीवार गिरने से तीसरी कक्षा के छात्र की मौत, दो घायल
Koraput School Wall Collapse: ओडिशा में एक सरकारी आवासीय स्कूल में दीवार का हिस्सा गिरने से तीसरी कक्षा के एक छात्र की मौत हो गई, जबकि दो अन्य छात्र घायल हो गए। शासन ने मामले की जांच के लिए समिति गठित कर दी है।
विस्तार
ओडिशा के कोरापुट जिले स्थित एक सरकारी आवासीय स्कूल में बड़ा हादसा सामने आया है। कोटपाड ब्लॉक के गांधी नगर आश्रम स्कूल परिसर में दीवार का एक हिस्सा अचानक गिर गया, जिससे तीसरी कक्षा के एक छात्र की मौत हो गई और दो अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार, मृतक छात्र की पहचान आठ वर्षीय प्रेमानंद भात्रा के रूप में हुई है। हादसे में घायल छात्रों का कोटपाड में प्राथमिक उपचार हुआ, जिसके बाद एक छात्र को हॉस्टल भेज दिया गया। जबकि दूसरे छात्र के पैर में गंभीर चोट होने के कारण उसका इलाज जारी है।
ये भी पढ़े: Harvard Business Review: तकनीक का सही इस्तेमाल करना सीखें, लेकिन इसके संभावित जोखिमों पर ध्यान देना भी जरूरी
हॉस्टल परिसर में गिरी दीवार
अधिकारियों के मुताबिक, यह घटना हॉस्टल परिसर के अंदर हुई। दीवार करीब चार फुट ऊंची थी, जिस पर उद्घाटन पट्टिका लगी थी। दीवार अचानक से गिर गई और उस समय तीनों छात्र वहीं मौजूद थे।
ये भी पढ़े: UP Board Practical Exam: जानें किस मंडल में कब होंगी यूपी बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षाएं, नोट करें शेड्यूल
जिला कल्याण अधिकारी सुनील कुमार टांडी ने कहा कि जयपुर के सब-कलेक्टर की अध्यक्षता में जांच समिति का गठन किया गया है। समिति जांच कर अपनी रिपोर्ट जिला कलेक्टर को सौंपेगी, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। गांधी नगर आश्रम स्कूल का संचालन अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विकास विभाग की ओर से किया जा रहा है। इस आवासीय विद्यालय में कक्षा एक से आठ तक की पढ़ाई होती है।