सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   UP Board 2026: Correction window for student details open till November 5; Check notice here

UP Board Exams 2026: यूपी बोर्ड ने छात्रों के विवरण में बदलाव का दिया मौका, पांच नवंबर तक कर सकते हैं सुधार

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: आकाश कुमार Updated Wed, 29 Oct 2025 03:16 PM IST
विज्ञापन
सार

UP Board Exam 2025-26: यूप बोर्ड ने हाईस्कूल व इंटर परीक्षा 2026 के लिए छात्रों के विवरण संशोधन की तिथि घोषित की है। विद्यालय 31 अक्तूबर तक प्रारंभिक सुधार कर सकेंगे, जबकि अंतिम ऑनलाइन संशोधन 28 अक्तूबर से 5 नवंबर 2025 तक किया जा सकेगा।
 

UP Board 2026: Correction window for student details open till November 5; Check notice here
यूपी बोर्ड (UPMSP UP Board) - फोटो : X (@upboardpryj)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

UPMSP UP Board Exams: माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश (UP Board) ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2026 में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के शैक्षिक विवरण में हुई त्रुटियों के संशोधन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। परिषद द्वारा जारी सूचना के अनुसार विद्यालय स्तर पर छात्रों के विवरण में सुधार 31 अक्तूबर 2025 तक किया जा सकेगा।



शैक्षणिक सत्र 2025-26 (परीक्षा वर्ष 2027) के लिए कक्षा 9 और 11 में पंजीकृत छात्रों के विवरण में यदि कोई गलती रह गई है तो विद्यालय उसे निर्धारित समय तक सुधार सकते हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन


इसके बाद शैक्षणिक विवरण में त्रुटियों के निराकरण हेतु छात्रों के नाम, पिता/माता का नाम, लिंग, जन्मतिथि, जाति, फोटो, विषय आदि की जांच और संशोधन की सुविधा 28 अक्तूबर से 5 नवंबर 2025 तक उपलब्ध रहेगी। यह प्रक्रिया यूपी बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in पर दोपहर 12 बजे तक ऑनलाइन माध्यम से पूरी की जा सकेगी।


विद्यालयों के प्राचार्यों पर रहेगा दारोमदार

बोर्ड ने निर्देश दिया है कि प्राचार्य स्वयं वेबसाइट पर लॉगइन करके सभी छात्रों के विवरण को ध्यानपूर्वक जांचें और त्रुटियों को समय रहते अपडेट करें। निर्धारित अवधि के बाद किसी भी छात्र या विद्यालय को संशोधन का अवसर नहीं दिया जाएगा।

परिषद सचिव भगवती सिंह ने स्पष्ट किया है कि यह कार्यवाही समयबद्ध रूप से की जानी आवश्यक है, ताकि 2026 की बोर्ड परीक्षा के लिए छात्रों की जानकारी सही रूप में दर्ज हो सके। परिषद ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों और संबंधित अधिकारियों को इस सूचना का व्यापक प्रचार करने के निर्देश दिए हैं।
 

52 लाख 30 हजार 297 विद्यार्थी देंगे परीक्षा 

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) के सत्र 2025-26 में कक्षा 9 से 12 तक कुल 1,01,76,431 छात्रों ने पंजीकरण कराया है। इनमें 48,94,432 छात्राएं शामिल हैं। इस वर्ष हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में कुल 52 लाख 30 हजार 297 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed