UP NEET PG 2025: एआईक्यू राउंड-3 में देरी से यूपी नीट पीजी काउंसलिंग स्थगित, डीजीएमई ने जारी किया आदेश
UP NEET PG 2025 Round 3: एआईक्यू नीट पीजी राउंड-3 काउंसलिंग शुरू न होने के कारण यूपी नीट पीजी काउंसलिंग को अगली सूचना तक स्थगित कर दिया गया है। डीजीएमई यूपी ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। एमसीसी की ओर से अभी राउंड-3 पर स्पष्टता नहीं दी गई है।
विस्तार
UP NEET PG Counselling 2025 Round 3: उत्तर प्रदेश में नीट पीजी राउंड-3 काउंसलिंग को अगली सूचना तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। यह फैसला डायरेक्टर जनरल मेडिकल एजुकेशन एंड ट्रेनिंग (DGME), उत्तर प्रदेश की ओर से लिया गया है। काउंसलिंग टालने का कारण ऑल इंडिया कोटा (AIQ) नीट पीजी राउंड-3 काउंसलिंग की शुरुआत में हो रही देरी बताया गया है, जिसे मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) आयोजित करती है।
डीजीएमई यूपी द्वारा जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में कहा गया है कि AIQ के तहत नीट पीजी 2025 की तीसरे राउंड की काउंसलिंग अब तक शुरू नहीं हो पाई है। इसी वजह से राज्य कोटे की काउंसलिंग को भी फिलहाल स्थगित किया जा रहा है।
नोटिफिकेशन में कहा गया है, "एआईक्यू नीट पीजी 2025 के तृतीय चरण की काउंसलिंग एमसीसी, नई दिल्ली द्वारा प्रारंभ न किए जाने के कारण, यूपी नीट पीजी काउंसलिंग को अगली सूचना तक स्थगित किया जाता है।"
क्या है नीट पीजी काउंसलिंग में देरी की वजह?
एमसीसी नीट पीजी काउंसलिंग 2025 से जुड़ा आखिरी अपडेट राउंड-2 में सीट अलॉट हुए उम्मीदवारों के लिए रिजाइन करने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 30 दिसंबर करना था। इसके बाद एमसीसी की ओर से राउंड-3 काउंसलिंग को लेकर कोई स्पष्ट सूचना जारी नहीं की गई।
गौरतलब है कि 17 दिसंबर को जारी संशोधित नीट पीजी काउंसलिंग शेड्यूल के अनुसार, AIQ राउंड-3 की प्रक्रिया 2 जनवरी तक पूरी होनी थी। जॉइन किए गए उम्मीदवारों का डेटा 12 जनवरी तक जमा किया जाना था। हालांकि, शेड्यूल जारी होने के 21 दिन बाद भी AIQ राउंड-3 काउंसलिंग शुरू नहीं हो सकी है।
सीटों में बदलाव से प्रभावित हुई काउंसलिंग
हाल ही में मेडिकल असेसमेंट एंड रेटिंग बोर्ड (MARB) के फैसले के बाद नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) ने देशभर के करीब 27 मेडिकल कॉलेजों में 171 पीजी सीटें जोड़ी हैं। इसी वजह से इस वर्ष एमसीसी नीट पीजी काउंसलिंग को कई बार रीशेड्यूल और एक्सटेंड करना पड़ा है। सीटों के जोड़ने, हटाने और मंजूरी की प्रक्रिया के चलते पूरी काउंसलिंग प्रभावित हुई है।