सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   UPMSP Class 10, 12 scrutiny results 2025 out at upmspedu.in; Compartment Exam on July 26

UP Board Scrutiny Result: यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं स्क्रूटनी के नतीजे जारी, 26 जुलाई को होगी कंपार्टमेंट परीक्षा

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: शिवम गर्ग Updated Tue, 08 Jul 2025 12:45 PM IST
विज्ञापन
सार

UPMSP Scrutiny Results 2025: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं दोनों के लिए यूपी बोर्ड स्क्रूटनी परिणाम की घोषणा की है। यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा 26 जुलाई को आयोजित होगी।

UPMSP Class 10, 12 scrutiny results 2025 out at upmspedu.in; Compartment Exam on July 26
यूपी बोर्ड (UPMSP UP Board) - फोटो : आधिकारिक एक्स हैंडल यूपी बोर्ड (@upboardpryj)

विस्तार
Follow Us

UP Board Scrutiny Results 2025 Out: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं दोनों के लिए यूपी बोर्ड स्क्रूटनी परिणाम की घोषणा की है। जिन छात्रों ने स्क्रूटनी के लिए आवेदन किया था, वे अब आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in. जाकर अपना यूपी बोर्ड स्क्रूटनी परिणाम और मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं।

विज्ञापन
loader
Trending Videos

तीस हजार से अधिक छात्रों ने किया था आवेदन

यूपी बोर्ड स्क्रूटनी 2025 के लिए कुल 31,194 छात्रों ने आवेदन किया था। इनमें हाईस्कूल के 5,495 और इंटरमीडिएट के 25,699 परीक्षार्थी शामिल हैं, जो अपने रिजल्ट से असंतुष्ट थे। सबसे अधिक आवेदन प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय को प्राप्त हुए, जहां कुल 12,317 छात्रों ने स्क्रूटनी के लिए आवेदन किया। इनमें हाईस्कूल के 2,316 और इंटरमीडिएट के 10,001 विद्यार्थी थे। आवेदन संख्या के लिहाज से वाराणसी क्षेत्र दूसरे स्थान पर रहा, जहां हाईस्कूल के 1,200 और इंटर के 6,133, यानी कुल 7,333 छात्रों ने आवेदन किया।

विज्ञापन
विज्ञापन

26 जुलाई को होगी यूपी बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा 

कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के लिए यूपी बोर्ड पूरक परीक्षा 26 जुलाई, 2025 को निर्धारित है। आधिकारिक घोषणा के अनुसार, कक्षा 10वीं के लिए परीक्षा सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक होगी, जबकि कक्षा 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक होगी। ये परीक्षाएं प्रदेश भर के 75 जिलों के मुख्यालयों पर आयोजित की जाएंगी।

UP Board Result 2025: दसवीं में यश प्रताप और इंटर में  महक जायसवाल ने किया टॉप

इस वर्ष हाईस्कूल में 90.11 फीसदी छात्र पास हुए हैं। वहीं, इंटरमीडिएट परीक्षा में 81.15% छात्र उत्तीर्ण हुए। हाईस्कूल के टॉपर्स में जालौन के रहने वाले यश प्रताप सिंह ने 97.83 प्रतिशत अंक हासिल कर टॉप किया है। इंटरमीडिएट में छात्रा महक जायसवाल ने टॉप किया है। हाईस्कूल एवं इंटर की परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च 2025 तक हुई थीं।

ऐसे देखें रिजल्ट

यूपी बोर्ड स्क्रूटनी परिणाम 2025 की जांच करने के लिए छात्र इन चरणों का पालन कर सकते हैं:

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- upmsp.edu.in. पर जाएं।
  • होमपेज पर उपलब्ध 'स्क्रूटनी परीक्षा- 2025 - हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा वर्ष 2025 प्रयागराज क्षेत्र, बरेली क्षेत्र, वाराणसी क्षेत्र, गोरखपुर क्षेत्र, मेरठ क्षेत्र की स्क्रूटनी से संबंधित जिलेवार क्रम संख्या की सूची' लिंक पर क्लिक करें।
  • यहां अपना क्षेत्र चुनें।
  • अब आपका यूपी बोर्ड 2025 स्क्रूटनी परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • परिणाम डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट ले लें।
विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed