WB JECA Counselling 2025: पश्चिम बंगाल जीका काउंसलिंग का शेड्यूल जारी, 17 दिसंबर को आएगा पहले राउंड का रिजल्ट
WB JECA Counselling 2025: पश्चिम बंगाल जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन बोर्ड ने कंप्यूटर एप्लीकेशन के लिए पश्चिम बंगाल जॉइंट एंट्रेंस 2025 काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया है। रजिस्ट्रेशन और चॉइस फिलिंग 12 से 15 दिसंबर तक ऑनलाइन होगी। विस्तृत कार्यक्रम नीचे उपलब्ध है।
विस्तार
WB JECA 2025 Counselling: पश्चिम बंगाल जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन बोर्ड (WBJEEB) ने कंप्यूटर एप्लीकेशन के लिए पश्चिम बंगाल जॉइंट एंट्रेंस (WB JECA 2025) काउंसलिंग का राउंड 1 शेड्यूल जारी कर दिया है। काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन लिंक 12 दिसंबर से आधिकारिक वेबसाइट wbjeeb.nic.in. पर सक्रिय किया जाएगा।
नोटिफिकेशन के मुताबिक, जिन उम्मीदवारों ने जीका (JECA) 2025 परीक्षा पास की है और जीएमआर रैंक हासिल की है, वे काउंसलिंग में शामिल होने के पात्र हैं। काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 15 दिसंबर है।
काउंसलिंग पूरी तरह ऑनलाइन आयोजित की जाएगी, जिसमें रजिस्ट्रेशन, चॉइस फिलिंग, सीट अलॉटमेंट, एक्सेप्टेंस फी का भुगतान और प्रोविजनल एडमिशन की प्रक्रिया शामिल रहेगी। चॉइस फिलिंग और सीट लॉकिंग की अंतिम तिथि भी 15 दिसंबर निर्धारित की गई है। राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 17 दिसंबर को जारी होगा।
| इवेंट | तिथि |
|---|---|
| रजिस्ट्रेशन, फीस भुगतान और चॉइस फिलिंग | 12 से 15 दिसंबर |
| चॉइस फिलिंग और चॉइस लॉकिंग | 15 दिसंबर |
| राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट | 17 दिसंबर |
| सीट एक्सेप्टेंस फी भुगतान व इंस्टीट्यूट रिपोर्टिंग | 17 से 21 दिसंबर |
| राउंड 2 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट | 23 दिसंबर |
| राउंड 2 सीट एक्सेप्टेंस फी (नई अलॉटमेंट्स के लिए) | 23 से 26 दिसंबर |
दो राउंड में होगी काउंसलिंग
काउंसलिंग दो राउंड में आयोजित होगी। राउंड 1 अलॉटमेंट और राउंड 2 अपग्रेडेशन। रजिस्ट्रेशन केवल राउंड 1 की शुरुआत में ही खुला रहेगा। जो उम्मीदवार इस मौके को चूक जाएंगे, उन्हें किसी भी राउंड में सीट अलॉटमेंट के लिए नहीं माना जाएगा।
रजिस्ट्रेशन के दौरान उम्मीदवारों को 500 रुपये नॉन-रिफंडेबल फीस का भुगतान करना होगा। वहीं, राउंड-1 अलॉटमेंट के बाद सीट स्वीकार करने के लिए 5,000 रुपये एक्सेप्टेंस फी जमा करनी होगी। जिन उम्मीदवारों को राउंड 1 में सीट नहीं मिली या जिन्होंने अपग्रेडेशन चुना है, या जिनकी सीट कैंसिल हो गई है, वे राउंड 2 में भाग ले सकेंगे।
WB JECA 2025 Counselling: काउंसलिंग के लिए आवश्यक दस्तावेज़
बोर्ड ने भौतिक रिपोर्टिंग के दौरान जमा किए जाने वाले दस्तावेजों की सूची जारी की है। उम्मीदवारों को मूल प्रमाणपत्र और स्वप्रमाणित प्रतियाँ साथ लानी होंगी:
- कक्षा 10वीं, 12वीं और स्नातक की मार्कशीट्स
- डोमिसाइल प्रमाणपत्र
- श्रेणी प्रमाणपत्र
- यूनिक अलॉटमेंट आईडी
साथ ही बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि एससी, एसटी, ओबीसी-ए, ओबीसी-बी, ईडब्ल्यूएस और पीडब्ल्यूडी वर्ग में खाली बची सीटें किसी भी राउंड में अनारक्षित श्रेणी में परिवर्तित नहीं की जाएंगी।