JKBOSE: ठंड को देखते हुए जेकेबीओएसई का निर्णय, अब स्कूल में ही होगी 11वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा; देखें नोटिस
JKBOSE Class 11 Practical Exam: जेकेबीओएसई ने विंटर जोन के स्कूलों के लिए एक महत्वपूर्ण परिपत्र जारी किया है, जिसमें कक्षा 11वीं के एक्सटर्नल प्रैक्टिकल परीक्षाओं के आयोजन से जुड़े नए निर्देश बताए गए हैं। ठंड के मौसम को ध्यान में रखते हुए बोर्ड ने प्रैक्टिकल परीक्षा प्रक्रिया के लिए जरूरी बदलाव किए हैं।
विस्तार
JKBOSE: जम्मू और कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (JKBOSE) ने जम्मू डिवीजन के विंटर जोन में अक्टूबर-नवंबर सत्र के तहत होने वाली कक्षा 11 (HSP-I) की वार्षिक/नियमित 2025 परीक्षाओं के एक्सटर्नल प्रैक्टिकल परीक्षण को लेकर एक जरूरी सूचना जारी की है। बोर्ड ने सभी स्कूलों और परीक्षकों से कहा है कि प्रैक्टिकल परीक्षाओं का आयोजन और जांच तय किए गए नियमों के अनुसार सही तरीके से किया जाए।
छात्रों के हित में लिया गया फैसला
बोर्ड ने कहा है कि यह फैसला छात्रों की सुविधा और भलाई को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, क्योंकि बहुत ठंड और खराब मौसम में छात्रों को प्रैक्टिकल देने के लिए बाहर जाना मुश्किल हो सकता है। जब प्रैक्टिकल उनके अपने ही स्कूलों में होंगे, तो सभी छात्रों की उपस्थिति बेहतर रहेगी और कक्षा 11 के विद्यार्थियों के लिए एक सुरक्षित और आरामदायक माहौल मिलेगा।
JKBOSE ने छात्रों, अभिभावकों और स्कूलों से अपील की है कि वे आगे आने वाली बोर्ड की नई सूचनाओं और निर्देशों पर ध्यान दें। आने वाले दिनों में स्कूल छात्रों को प्रैक्टिकल परीक्षा का पूरा शेड्यूल और जरूरी दिशानिर्देश उपलब्ध कराएंगे।
कम से कम 25 छात्रों पर स्कूल बनेगा प्रैक्टिकल परीक्षा केंद्र
नोटिस के मुताबिक, किसी भी स्कूल में अगर किसी विषय में कम से कम 25 छात्र हैं, तभी वह स्कूल अपने ही कैंपस में प्रैक्टिकल परीक्षा आयोजित कर सकेगा। जिन स्कूलों में यह संख्या पूरी हो जाती है, उन्हें उस विषय के लिए प्रैक्टिकल एग्जाम सेंटर माना जाएगा। इससे छात्रों को कड़ाके की ठंड में दूसरे स्कूलों तक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, और वे अपने ही स्कूल में आराम से प्रैक्टिकल दे सकेंगे।