{"_id":"69392adda1e8cd72e10c732f","slug":"bomb-threat-triggers-evacuation-at-east-delhi-school-search-underway-2025-12-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bomb Threat: पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर स्कूल में बम की धमकी, छात्रों को सुरक्षित बाहर निकाला; तलाशी जारी","category":{"title":"Education","title_hn":"शिक्षा","slug":"education"}}
Bomb Threat: पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर स्कूल में बम की धमकी, छात्रों को सुरक्षित बाहर निकाला; तलाशी जारी
एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Published by: शाहीन परवीन
Updated Wed, 10 Dec 2025 01:40 PM IST
सार
Delhi School Bomb Threat: पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर स्थित एक स्कूल में बम की धमकी मिलने के बाद छात्रों और स्टाफ को सुरक्षित बाहर निकाला गया। पुलिस और सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
विज्ञापन
Bomb Threat
- फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन
विस्तार
Delhi School Bomb Threat: पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर में स्थित लवली पब्लिक स्कूल में बुधवार सुबह बम की धमकी भरी कॉल आने के बाद तुरंत आपातकालीन कार्रवाई की गई। सुबह लगभग 10:40 बजे धमकी का फोन आया, जिसमें कहा गया कि स्कूल के अंदर विस्फोटक रखा गया है। इस सूचना के बाद तुरंत पुलिस, अग्निशमन सेवा और अन्य आपातकालीन विभाग मौके पर पहुंचे और तलाशी अभियान शुरू किया।
दमकल गाड़ियां, बम निरोधक दस्ते, खोजी दस्ते और पुलिस दल तुरंत मौके पर भेजे गए। अधिकारियों ने बताया कि एहतियात के तौर पर छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया और परिसर को चारों ओर से घेर लिया गया।
अधिकारी ने कहा, "अभी तक किसी भी संदिग्ध चीज की कोई सूचना नहीं मिली है।"
Trending Videos
दमकल गाड़ियां, बम निरोधक दस्ते, खोजी दस्ते और पुलिस दल तुरंत मौके पर भेजे गए। अधिकारियों ने बताया कि एहतियात के तौर पर छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया और परिसर को चारों ओर से घेर लिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
अधिकारी ने कहा, "अभी तक किसी भी संदिग्ध चीज की कोई सूचना नहीं मिली है।"