सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Election ›   Lok Sabha ›   400 paar' pitch fuelled apprehensions of ‘gadbad’ on Constitution quota says Eknath Shinde

Politics: एनडीए को कम सीटें मिलने की शिवसेना ने बताई वजह; टीएमसी का दावा 'तीन भाजपा सांसद हमारे संपर्क में'

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: मिथिलेश नौटियाल Updated Tue, 11 Jun 2024 09:32 PM IST
विज्ञापन
सार

Politics: शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने लोकसभा चुनाव में एनडीए को कम सीटें मिलने की वजह बताई है। उधर पश्चिम बंगाल में टीएमसी नेता साकेत गोखले ने दावा किया है कि तीन भाजपा सांसद उनके संपर्क में हैं। 

400 paar' pitch fuelled apprehensions of ‘gadbad’ on Constitution quota says Eknath Shinde
शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे और टीएमसी नेता साकेत गोखले - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि लोकसभा चुनावों में ‘400 पार’ के नारे के बाद जनता के मन में संविधान बदलने और आरक्षण हटाने को लेकर आशंका पैदा हो गई थी। है। उन्होंने कहा कि विपक्ष द्वारा झूठी कहानी रची गई और इस वजह से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को कुछ सीटों पर नुकसान झेलना पड़ा। शिंदे ने दावा किया कि एनडीए को महाराष्ट्र में भी इसका खामियाजा भुगतना पड़ा। सीएम शिंदे ने यह टिप्पणी देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कृषि लागत और मूल्य आयोग (CACP) की बैठक के दौरान की। उन्होंने कहा कि अगर देश का किसान नाखुश है तो कोई भी खुश और सुखी नहीं रह सकता। मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार के सामने प्याज, कपास और सोयाबीन के मूल्यों और किसानों से जुड़े अन्य मुद्दों को उठाने का आश्वासन भी दिया।

Trending Videos


शिवसेना नेता संजय शिरसाट ने क्या कहा?
इस बीच शिवसेना नेता संजय शिरसाट का कहना है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सत्तारूढ़ गठबंधन एनडीए को समर्थन देते समय कोई मांग नहीं रखी। इसके बाद भी पार्टी को स्वतंत्र प्रभार के साथ एक केंद्रीय मंत्रालय मिला। हालांकि, शिरसाट ने केंद्रीय मंत्रिपरिषद में विभागों के आवंटन को लेकर भाजपा-शिवसेना गठबंधन में किसी भी तरह के मतभेद से इनकार किया है। बता दें कि इससे पहले दिन में शिवसेना सांसद प्रतापराव जाधव ने आयुष मंत्रालय के केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और स्वास्थ्य मंत्रालय में राज्य मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला। शिरसाट ने उम्मीद जताई कि भविष्य में शिवसेना के लिए और भी पद सृजित किए जाएंगे। 
विज्ञापन
विज्ञापन




टीएमसी का दावा- तीन भाजपा सांसद हमारे संपर्क में
उधर पश्चिंम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता साकेत गोखले ने बड़ा दावा किया है। उनका कहना है कि पश्चिम बंगाल के तीन भाजपा सांसद टीएमसी के संपर्क में हैं। गोखले ने दावा किया है कि संसद में भाजपा के सांसदों की संख्या जल्द ही घटकर 237 हो जाएगी। उधर पश्चिंम बंगाल भाजपा ने गोखले के दावे को सिरे से खारिज किया है। गोखले ने सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि पीएम मोदी का अजीब गठबंधन एक अस्थायी ढांचा है जो बहुत लंबे समय तक नहीं चलने वाला। गोखले के दावे पर प्रतिक्रिया देते हुए पश्चिम बंगाल के भाजपा प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने कहा कि टीएमसी दिन में सपने देख रही है। भाजपा नेता ने कहा कि पश्चिम बंगाल से कोई भी भाजपा सांसद टीएमसी के संपर्क में नहीं है।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed