{"_id":"666eeebf15cad5e92e097767","slug":"machhalishahar-lok-sabha-mp-priya-saroj-kashi-dwar-and-recruitment-of-amul-plant-in-varanasi-2024-06-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP Politics: सांसद प्रिया सरोज बोलीं, काशी द्वार और अमूल प्लांट में भर्ती का मामला लोकसभा में उठाऊंगी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP Politics: सांसद प्रिया सरोज बोलीं, काशी द्वार और अमूल प्लांट में भर्ती का मामला लोकसभा में उठाऊंगी
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी
Published by: अमन विश्वकर्मा
Updated Sun, 16 Jun 2024 07:26 PM IST
सार
Varanasi News: सांसद प्रिया सरोज ने कहा कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव का पीडीए फार्मूला जनता ने पसंद किया। सपा को उत्तर प्रदेश में रिकॉर्ड 37 सीट जीताकर देश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बना दिया। हम 2027 में भी पीडीए फार्मूले के तहत उत्तर प्रदेश में जनता के बीच जाएंगे।
विज्ञापन
बैठक को संबोधित करतीं सांसद प्रिया सरोज।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पिंडरा विधानसभा के बसनी स्थित समाजवादी पार्टी के कार्यालय में लोकसभा चुनाव के बाद रविवार को समीक्षा बैठक और अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। मछलीशहर की नवनिर्वाचित सांसद प्रिया सरोज ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि काशी द्वार योजना को रद्द कराने के लिए लोकसभा में आवाज उठाऊंगी।
Trending Videos
कहा कि अमूल प्लांट में स्थानीय लोगों के भर्ती के लिए भी लोकसभा में आवाज उठाऊंगी। इसके अलावा बिजली, पानी, सड़क जैसी बुनियादी जरूरतें पूरी करने का हर संभव प्रयास करूंगी। उन्होंने कहा कि मछली शहर मेरा संसदीय क्षेत्र है, जिसके अंतर्गत पिंडरा विधानसभा भी आता है। पिंडरा विधान सभा में मेरा घर भी है, इसलिए मेरा आपसे सिर्फ़ राजनीतिक रिश्ता ही नहीं बल्कि पारिवारिक रिश्ता भी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कहा कि आप मुझसे अधिकार पूर्वक अपना काम करवा सकते हैं। आपकी पीड़ा सुनने के लिए मेरा मोबाईल फोन 24X7 ऑन रहेगा। मैं आपकी समस्याओं को दूर करने का संभव प्रयास करूंगी।
मछलीशहर के पूर्व सांसद और केराकत विधायक तूफानी सरोज ने लोगों का आभार जताया और कहा कि पिंडरा की जनता ने जिस तरह से मेरी बेटी प्रिया सरोज को अपना अमूल्य वोट देकर लोक सभा में भेजा है। मैं उसका आजीवन ऋणी रहूंगा।
इस अवसर पर प्रदेश सचिव कमलेश पटेल, पूर्व प्रधान संतोष यादव, राजेंद्र पटेल, रामशंकर पटेल, रवींद्र यादव, रहीम शेख, सलीम खान, मुस्लिम अली, बाबा यादव, डॉ. संतोष यादव, कुर्बान अली, मालती पटेल सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे। संचालन मनोज यादव तथा धन्यवाद ज्ञापन वंशलाल पटेल ने दिया।