{"_id":"66699b4fb1e3af0a23086fce","slug":"om-prakash-rajbhar-political-punch-after-the-lok-sabha-election-2024-06-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP Politics: 'मुझे दबाना चाहते हैं हर जाति के नेता', लोकसभा चुनाव के बाद ओमप्रकाश ने कसा सियासी तंज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP Politics: 'मुझे दबाना चाहते हैं हर जाति के नेता', लोकसभा चुनाव के बाद ओमप्रकाश ने कसा सियासी तंज
अमर उजाला नेटवर्क, बलिया
Published by: अमन विश्वकर्मा
Updated Wed, 12 Jun 2024 09:02 PM IST
सार
Ballia News: यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि प्रदेश में बहुत जल्द बंपर भर्तियां निकलेंगी। सभी विभागों को निर्देश दिया गया है कि खाली जगहों को भरा जाए। मेरे विभाग से भी 50 हजार की भर्तियां निकलेंगी। उन्होंने सभी को फार्म भरने का आह्वान किया।
विज्ञापन
यूपी सरकार के मंत्री ओम प्रकाश राजभर।
- फोटो : Amar Ujala
विज्ञापन
विस्तार
बलिया के रसड़ा के मीरनगंज स्थित सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के केंद्रीय कार्यालय पर लोकसभा चुनाव के बाद समीक्षा बैठक हुई। पार्टी मुखिया एवं कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कार्यकर्ताओं से पार्टी को मां की तरह मानकर काम करने का कहा।
Trending Videos
कहा कि मैं सत्ता में आया हूं, आप सबकी हिस्सेदारी दिलाने के लिए। आप लोग संगठन को मजबूत करें। सत्ता में दखलंदाजी न देकर कार्यकर्ता हर जाति के घर-घर जाकर पार्टी को मजबूत बनाएं।पार्टी की हार पर कहा कि कुछ कमियां हैं, जिसको आप सबको ठीक करना है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कहा कि आप लोग नहीं जानते हर जाति के नेता ओम प्रकाश राजभर को दबाना चाहते हैं। ये ओम प्रकाश राजभर शेर है। पूर्वांचल जो चाहेगा वही होगा। आप सबके प्रयास से पार्टी प्रदेश की तीसरी बड़ी पार्टी है। उन्होंने बिना नाम लिए कहा कि जो न्योता दिया गया है, उसको मैं सूद समेत लैटाऊंगा।
उन्होंने पार्टी की ओर से गठबंधन धर्म निभाकर कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया। उन्होंने अपना प्रतिनिधि संत कबीरनगर निवासी युवा मंच के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गंगाराम राजभर को बनाया। कहा कि जिसकी भी कोई समस्या है वह इनसे बता सकते हैं।
इस मौके अरविंद राजभर, द्वारिका सिंह, सुनील सिंह, कृष्णमोहन सिंह, रुद्र प्रताप सिंह, शैलेश प्रताप सिंह, डॉ. श्रीभगवान राजभर, अंशु राजभर, दिनेश राजभर, पतिराम राजभर आदि उपस्थित रहे। अध्यक्षता सालिक यादव, संचालन एमएलसी बिच्छे लाल राजभर ने किया।