सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   PM Modi Varanasi Visit Special attention on parking program in varanasi CM yogi take stock of preparations

PM Modi Varanasi Visit: पीएम के कार्यक्रम में पार्किंग पर विशेष ध्यान, CM लेंगे तैयारियों का जायजा

अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी Published by: अमन विश्वकर्मा Updated Thu, 13 Jun 2024 07:31 PM IST
सार

Varanasi News: पीएम मोदी के संबोधन को सुनने वालों में किसानों के अलावा पार्टी कार्यकर्ता और काशीवासी भी होंगे। यहां उनके तीन प्रमुख कार्यक्रम हैं। बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन, गंगा आरती और किसान सम्मेलन शामिल हैं। प्राथमिक सूचना के अनुसार एक रात बरेका में उनका विश्राम होगा। अगले दिन सुबह वे रवाना हो जाएंगे। अभी प्रोटोकाल जारी नहीं हुआ है।

विज्ञापन
PM Modi Varanasi Visit Special attention on parking program in varanasi CM yogi take stock of preparations
पीएम मोदी के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करते अधिकारी। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आगामी 18 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन की तैयारियों में पुलिस प्रशासन सहित भाजपा जुट गई है। यहां पर 50 हजार की भीड़ का अनुमान लगाया जा रहा है। ऐसी स्थिति में कई वाहन होंगे। इसे ध्यान में रखकर पार्किंग पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। तकरीबन 5000 से अधिक वाहनों के रखने के लिए पास में पार्किंग स्थल बनाया जाएगा।

Trending Videos


मेंहदीगंज में रिंग रोड के समीप होने वाले किसान सम्मेलन के लिए अधिकारियों और भाजपा नेताओं ने निरीक्षण और बैठक कर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की। मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा, पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल, जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने स्थलीय निरीक्षण के बाद सर्किट हाउस में मातहतों को हिदायत दी। 
विज्ञापन
विज्ञापन


नगर निगम को साफ सफाई, पीडब्ल्यूडी को सड़क निर्माण, पुलिस को सुरक्षा, यातायात विभाग को पार्किंग, बिजली विभाग को बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने की हिदायत दी गई। वहीं भाजपा काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल और जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी। हर विधानसभा को 10-10 हजार का लक्ष्य दिया गया है। 

18 जून को पांच घंटे के लिए पीएम मोदी आएंगे काशी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जून को पांच घंटे के दौरे पर काशी आएंगे। काशी प्रवास के दौरान वह मेहंदीगंज में किसानों को किसान सम्मान निधि वितरित करने के साथ ही उनसे संवाद करेंगे। इसके बाद विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन कर दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में शामिल होंगे। उधर, प्रधानमंत्री के आगमन संबंधी तैयारियों का जायजा लेने के लिए शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के काशी दौरे की संभावना जताई गई है।

प्रधानमंत्री मोदी की अगवानी बाबतपुर एयरपोर्ट पर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। प्रधानमंत्री शाम लगभग 4:30 बजे मेहंदीगंज स्थित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। मेहंदीगंज में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी उनके स्वागत के लिए मौजूद रहेंगे। 

मेहंदीगंज में कार्यक्रम संपन्न होने के बाद प्रधानमंत्री सेना के हेलिकॉप्टर से पुलिस लाइन ग्राउंड जाएंगे। पुलिस लाइन से वह सड़क मार्ग से विश्वनाथ धाम और फिर दशाश्वमेध घाट जाएंगे। रात नौ बजे के बाद प्रधानमंत्री वापस नई दिल्ली लौट जाएंगे। 

उधर, इस संबंध में पुलिस और प्रशासन के आला अफसरों ने बताया कि फिलहाल प्रधानमंत्री के काशी दौरे का मिनट टू मिनट शेड्यूल नहीं आया है। मगर, अब तक मिली जानकारी के अनुसार आगामी 18 जून को प्रधानमंत्री तकरीबन पांच घंटे के दौरे पर काशी आएंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed