सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   Congress dhanyawad and Aabhar yatra canceled workers took oath protect Constitution in Kashi

UP Politics: रद्द हुई कांग्रेस की धन्यवाद एवं आभार यात्रा, कार्यकर्ताओं ने ली संविधान रक्षा की शपथ; कही ये बात

अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी Published by: अमन विश्वकर्मा Updated Thu, 13 Jun 2024 07:55 PM IST
सार

Varanasi News: कांग्रेस की धन्यवाद एवं आभार यात्रा रद्द होने के बाद कांग्रेस नेता अजय राय ने भाजपा के खिलाफ सियासी तंज किया है। वहीं, ओमप्रकाश राजभर को लेकर भी कई बयान दिए हैं। कहा है कि इस यात्रा को रद्द हो जाने के बाद वे यूपी स्तर पर एक अन्य यात्रा निकालेंगे।

विज्ञापन
Congress dhanyawad and Aabhar yatra canceled workers took oath protect Constitution in Kashi
डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते अजय राय। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

लोकसभा चुनाव के बाद वाराणसी में कांग्रेस की धन्यवाद एवं आभार यात्रा रद्द हो गई। कांग्रेस नेता अजय राय के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने कचहरी स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष संविधान रक्षा की शपथ ली। इस दौरान उन्होंने पीएम के आगमन को लेकर भी सियासी तंज भी किया। कहा कि अब हम यूपी में आभार और धन्यवाद यात्रा निकालेंगे।
Trending Videos


इंडी कार्यकर्ताओं के बीच उन्होंने कहा कि संविधान बदलने के लिए चार सौ पार का आवाह्न भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं ने ही देश की जनता से किया था। हम आभारी हैं कि जनता के बीच जब इस सोच के खतरों को हमने रखा, तो उनके संकल्प से आए जनादेश द्वारा यह दंभ धराशायी हो गया। 
विज्ञापन
विज्ञापन


इसके पहले कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने एक्स पर सेंट्रल जेल चौराहे पर सीवर ओवरफ्लो से जुड़ी वीडियो पोस्ट की थी। पोस्ट में लिखा है कि प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में सेंट्रल जेल चौराहे पर सीवर ओवरफ्लो पिछले 10 साल में मोदी सरकार के हवाई विकास को आईना दिखा रहा है। 

वहीं, जलकल के सचिव ओपी सिंह ने कहा कि काम चल रहा है। उधर, जिले के कई वार्डों में सीवर ओवरफ्लो की समस्या से लोग परेशान हैं। आने-जाने में परेशानी हो रही है, वहीं बीमारी का डर सता रहा है। दो दिन पहले सेंट्रल जेल चौराहे पर सीवर ओवरफ्लो होने से गंदा पानी फैल गया। बदबू के चलते लोगों का वहां से गुजरना मुश्किल हो रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed