सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Election ›   Lok Sabha ›   Lok Sabha Election 2024 Highlights Will be Remembered For Sarcasm Slogans During Campaign

Lok Sabha Polls: पक्ष-विपक्ष के कटाक्ष के लिए याद रहेगा यह चुनाव, प्रचार अभियान में नेताओं ने गढ़े नए-नए जुमले

एजेंसी, नई दिल्ली। Published by: निर्मल कांत Updated Mon, 03 Jun 2024 06:41 AM IST
सार

Lok Sabha Polls: विषगुरु, अनुभवी चोर, दो शहजादे, सुनने में भले ही किसी हिंदी फिल्म के शीर्षक या उपन्यास के नाम लग रहे हों, लेकिन सच्चाई है कि राजनेताओं ने इनके जरिये चुनावी अभियान का तापमान बढ़ाने का काम किया।

विज्ञापन
Lok Sabha Election 2024 Highlights Will be Remembered For Sarcasm Slogans During Campaign
पीएम मोदी बनाम राहुल गांधी हुआ चुनाव - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

लोकसभा चुनाव 2024 पक्ष-विपक्ष के बीच जुमलों के जरिये कटाक्ष के लिए भी याद किया जाएगा। सात चरणों में हुए चुनाव में सूरज की बढ़ती तपिश के साथ ही जुमलों का भी पारा खूब चढ़ा। नेताओं ने नए-नए जुमले गढ़े तो नए शब्दों के जरिये भी एक-दूसरे पर कटाक्ष किया। 

Trending Videos


विषगुरु, अनुभवी चोर, दो शहजादे, सुनने में भले ही किसी हिंदी फिल्म के शीर्षक या उपन्यास के नाम लग रहे हों, लेकिन सच्चाई है कि राजनेताओं ने इनके जरिये चुनावी अभियान का तापमान बढ़ाने का काम किया। जैसे-जैसे चुनावी प्रक्रिया आगे बढ़ी, इनमें मंगलसूत्र, मुजरा, मटन, मछली और अन्य कई शब्द जुड़ते चले गए। अदाणी-अंबानी से टेंपो में भरकर नकदी मिलने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टिप्पणी पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उन पर टेंपो अरबपतियों का कठपुतली राजा कहा। हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट पर कंगना रनौत की उम्मीदवार पर कांग्रेस प्रवक्ता की टिप्पणी पर विवाद भी हुआ था।  
विज्ञापन
विज्ञापन


तुष्टीकरण की सियासत पर तीखे वार
उत्तर प्रदेश में एक चुनावी रैली में पीएम मोदी ने कहा, 'दो शहजादे' तुष्टीकरण की राजनीति के लिए एक साथ आए हैं। उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन यह कांग्रेस के राहुल गांधी और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर स्पष्ट हमला था।

विषगुरु व झूठों का सरदार कहकर कटाक्ष: कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, पीएम मोदी भाषणों में जिस भाषा का इस्तेमाल किया, उससे पता चलता है कि वह 'विश्व गुरु' नहीं बल्कि 'विषगुरु' हैं। वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने उन्हें झूठों का सरदार तक कह दिया।

वोट जिहाद की रही चर्चा: इस चुनाव में एक नया शब्द वोट जिहाद भी सुनने को मिला। यूपी के फर्रुखाबाद में कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की भतीजी मारिया आलम ने जनता से वोट जिहाद की अपील की, तो खूब हंगामा मचा। तीसरे चरण के मतदान से पहले उत्तर गुजरात की एक रैली में पीएम मोदी ने भी कांग्रेस व राहुल पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी वोट जिहाद की अपील कर रही है। 

मुजरा, मंगलसूत्र, मछली-मटन: राजद नेता तेजस्वी यादव के मछली खाने और राहुल व लालू प्रसाद के कथित तौर पर सावन के महीने में मटन खाने के वीडियो पर पीएम ने कहा कि विपक्ष वोट बैंक को मजबूत करने के लिए मुगल मानसिकता दिखा रहा है। उन्होंने इंडिया गठबंधन पर मुस्लिम वोट बैंक के लिए मुजरा करने का आरोप लगाया है। यह भी दावा किया कि कांग्रेस महिलाओं के मंगलसूत्र छीनना चाहती है।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed