सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   150 Years Of National Song: Kabhi Khushi Kabhie Gham to Fighter ABCD 2 Vande Mataram featured in These Movies

वंदे मातरम के 150 साल: इन फिल्मों में अलग-अलग अंदाज में सुनाई दिया राष्ट्र गीत, देशभक्ति से ओत-प्रोत हुए दर्शक

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: ज्योति राघव Updated Fri, 07 Nov 2025 08:45 AM IST
सार

150 Years of National Song Vande Mataram: आज शुक्रवार 07 नवंबर का दिन हम देशवासियों के लिए बेहद खास है। देश के राष्ट्रीय गीत 'वंदे मातरम' के 150 साल पूरे होने का जश्न मनाया जा रहा है। गौरव के इस पल में जानिए उन फिल्मों के बारे में जिनमें राष्ट्रीय गीत सुनने को मिला है।

विज्ञापन
150 Years Of National Song: Kabhi Khushi Kabhie Gham to Fighter ABCD 2 Vande Mataram featured in These Movies
इन फिल्मों में सुनने को मिला वंदे मातरम - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राष्ट्रीय गीत 'वंदे मातरम' को 150 वर्ष पूरे हो गए हैं। आज 07 नवंबर को देशभर में इसका जश्न मनाया जा रहा है। अलग-अलग जगह आयोजन हो रहे हैं। इस गीत की रचना बंकिमचंद्र चटर्जी ने 1875 में 7 नवंबर को अक्षय नवमी के शुभ अवसर पर की थी। यह गीत चटर्जी के उपन्यास आनंदमठ में पहली बार दिखाई दिया था। कई चर्चित फिल्मों में भी 'राष्ट्रीय गीत' अलग-अलग अंदाज में सुनने को मिला है। इस आइकॉनिग गीत के 150 वर्ष पूरे होने के गौरवशाली पल में, जानते में उन फिल्मों के बारे में...

Trending Videos

'आनंद मठ'
आमतौर पर देशभक्ति फिल्मों या किसी फिल्म के देशभक्ति वाले दृश्यों को फिल्माते वक्त राष्ट्र गीत वंदे मातरम को बैकग्राउंड में बजाया जाता रहा है। बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय ने वंदे मातरम को लिखा, जिसके बाद इसमें धीरे-धीरे बदलाव देखा गया। बदलाव की यह शुरुआत बॉलीवुड में भी समय के साथ देखी गई। सबसे पहले 'वंदे मातरम' गीत को साल 1952 में आई फिल्म 'आनंद मठ' में लता मंगेशकर ने गाया, जिसकी धुन को एक नए धागे में हेमंत कुमार ने पिरोया।

विज्ञापन
विज्ञापन

150 Years Of National Song: Kabhi Khushi Kabhie Gham to Fighter ABCD 2 Vande Mataram featured in These Movies
कभी खुशी कभी गम - फोटो : सोशल मीडिया

'कभी खुशी कभी गम'
शाहरुख खान, ऋतिक रोशन, काजोल, करीना कपूर, अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, रानी मुखर्जी अभिनीत यूं तो यह एक फैमिली ड्रामा फिल्म है, मगर इसमें भी 'वंदे मातरम' गीत सुनाई दिया। यह गाना ऐसे पल पर सुनने को मिला कि दर्शक न सिर्फ भावुक हो गए, बल्कि देशभक्ति की भावना उमड़ उठी। इस फिल्म में उषा उत्थुप और कविता कृष्णमूर्ति ने यह गीत गाया।

'एबीसीडी 2'
साल 2015 में आई इस फिल्म में 'वंदे मातरम' को इसके साउंडट्रैक में शामिल किया गया। इसे काफी अलग, लेकिन दिलचस्प अंदाज में पेश किया गया है।


150 Years Of National Song: Kabhi Khushi Kabhie Gham to Fighter ABCD 2 Vande Mataram featured in These Movies
ऑपरेशन वैलेंटाइन, फाइटर, सलाकार - फोटो : सोशल मीडिया

ऑपरेशन वैलेंटाइन
मानुषी छिल्ली और वरुण तेज अभिनीत यह फिल्म साल 2024 में रिलीज हुई थी। इसमें सुखविंदर सिंह द्वारा गाया गया 'वंदे मातरम' गीत सुनने को मिला। इसके अलावा साल 2019 में आई 'इंडियाज मोस्ट वॉन्टेड' फिल्म में भी राष्ट्रगीत बजा। पापोन, अल्तमश फरीदी और अमित त्रिवेदी द्वारा गाए गए गीत का वर्जन शामिल किया गया।

'फाइटर'
ऋतिक रोशन, अनिल कपूर और दीपिका पादुकोण अभिनीत फिल्म 'फाइटर' में भी 'द फाइटर एंथम' के रूप में वंदे मातरम सुनने को मिला। यह एक देशभक्ति एक्शन फिल्म है।

'सलाकार'
इसी साल आई हिंदी जासूसी फिल्म 'सलाकार' में भी 'वंदे मातरम' काफी अलग लेकिन रोचक अंदाज में सुनने को मिला। सूर्य शर्मा, नवीन कस्तुरिया और मौनी रॉय अभिनीत यह फिल्म अगस्त में रिलीज हुई थी। 

'मां तुझे सलाम'
साल 1997 में ए.आर. रहमान के प्रतिष्ठित और व्यापक रूप से लोकप्रिय गैर-फिल्मी एल्बम ट्रैक में 'वंदे मातरम' टाइटल ट्रैक के रूप में पेश किया गया।



ऑपरेशन वैलेंटाइन
मानुषी छिल्ली और वरुण तेज अभिनीत यह फिल्म साल 2024 में रिलीज हुई थी। इसमें सुखविंदर सिंह द्वारा गाया गया 'वंदे मातरम' गीत सुनने को मिला। इसके अलावा साल 2019 में आई 'इंडियाज मोस्ट वॉन्टेड' फिल्म में भी राष्ट्रगीत बजा। पापोन, अल्तमश फरीदी और अमित त्रिवेदी द्वारा गाए गए गीत का वर्जन शामिल किया गया।

150 Years Of National Song: Kabhi Khushi Kabhie Gham to Fighter ABCD 2 Vande Mataram featured in These Movies
रोमियो अकबर वाल्टर - फोटो : सोशल मीडिया

'रोमियो अकबर वाल्टर'
साल 2019 में आई जॉन अब्राहम अभिनीत इस फिल्म में 'वंदे मातरम' को सोनू निगम ने सुरीली आवाज में गाया। इस स्पाई थ्रिलर फिल्म में राष्ट्र गीत के इस वर्जन को बतौर साउंडट्रैक इस्तेमाल किया गया। 

'वंदे मातरम' फिल्म
साल 1985 में राष्ट्रीय गीत के नाम पर एक तेलुगु फिल्म बनाई गई। टी. कृष्णा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में विजयशांति और डॉ. राजशेखर लीड रोल में नजर आए। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed