{"_id":"693ecaa30d6bbc004a0b9507","slug":"2017-actress-assault-case-survivor-says-not-all-citizens-treated-equally-before-law-2025-12-14","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Actress assault case: ‘सालों का दर्द और..’, मलयालम अभिनेत्री शोषण मामले पर पीड़िता ने पहली बार रखी अपनी राय","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Actress assault case: ‘सालों का दर्द और..’, मलयालम अभिनेत्री शोषण मामले पर पीड़िता ने पहली बार रखी अपनी राय
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Sun, 14 Dec 2025 08:03 PM IST
सार
Actress Assault Case: 2017 के एक्ट्रेस पर हमले और यौन उत्पीड़न के मामले में पीड़िता ने पहली बार प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर की गई एक पोस्ट में अपने केस के बारे में कई बातें कही हैं।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
साल 2017 के एक्ट्रेस पर हमले और यौन उत्पीड़न के मामले में पीड़िता ने रविवार को बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि ट्रायल कोर्ट का फैसला उनके लिए कोई हैरानी की बात नहीं है। उनके मुताबिक इतने वर्षों में उन्हें एहसास हुआ कि देश में हर नागरिक के साथ कानून के सामने समान व्यवहार नहीं किया जाता है।
Trending Videos
पीड़िता के मौलिक अधिकारों की रक्षा नहीं की गई
एक इमोशनल सोशल मीडिया पोस्ट में, उन्होंने आरोप लगाया कि ट्रायल के दौरान उनके मौलिक अधिकारों की रक्षा नहीं की गई। उन्होंने यह भी कहा कि फैसले से यह पता चलता है कि इंसानी सोच न्यायिक फैसलों को प्रभावित कर सकती है। हालांकि उन्होंने यह भी माना कि हर अदालत एक तरह से काम नहीं करती है।
मलयालम अभिनेत्री शोषण मामले में अदालत के फैसले पर क्यों उठे सवाल? श्वेता मेनन बोलीं- पीड़िता के साथ हैं हम
एक इमोशनल सोशल मीडिया पोस्ट में, उन्होंने आरोप लगाया कि ट्रायल के दौरान उनके मौलिक अधिकारों की रक्षा नहीं की गई। उन्होंने यह भी कहा कि फैसले से यह पता चलता है कि इंसानी सोच न्यायिक फैसलों को प्रभावित कर सकती है। हालांकि उन्होंने यह भी माना कि हर अदालत एक तरह से काम नहीं करती है।
मलयालम अभिनेत्री शोषण मामले में अदालत के फैसले पर क्यों उठे सवाल? श्वेता मेनन बोलीं- पीड़िता के साथ हैं हम
विज्ञापन
विज्ञापन
अदालत के फैसले के बाद आया पीड़िता का बयान
यह पहली बार है जब पीड़िता ने ट्रायल कोर्ट के फैसले पर सार्वजनिक रूप से प्रतिक्रिया दी है। 2017 के यौन उत्पीड़न मामले में दोषी पाए गए छह लोगों को 20 साल की कड़ी कैद की सजा सुनाई गई, जबकि इसी मामले में मलयालम एक्टर दिलीप को बरी कर दिया गया।
यह पहली बार है जब पीड़िता ने ट्रायल कोर्ट के फैसले पर सार्वजनिक रूप से प्रतिक्रिया दी है। 2017 के यौन उत्पीड़न मामले में दोषी पाए गए छह लोगों को 20 साल की कड़ी कैद की सजा सुनाई गई, जबकि इसी मामले में मलयालम एक्टर दिलीप को बरी कर दिया गया।
पीड़िता की पोस्ट में क्या है?
इंस्टाग्राम पोस्ट में पीड़िता ने लिखा 'वर्षों के दर्द, आंसुओं और संघर्ष के बाद, मुझे एक एहसास हुआ है। वह यह कि इस देश में हर नागरिक के साथ कानून के सामने एक जैसा बर्ताव नहीं होता है। 8 साल, 9 महीने और 23 दिन बाद, मुझे आखिरकार एक उम्मीद की एक छोटी सी किरण दिखी। वह यह कि छह आरोपियों को दोषी ठहराया गया है, और इसके लिए मैं शुक्रगुजार हूं। मुझे उम्मीद है कि आज आप सब शांत होंगे।'
इंस्टाग्राम पोस्ट में पीड़िता ने लिखा 'वर्षों के दर्द, आंसुओं और संघर्ष के बाद, मुझे एक एहसास हुआ है। वह यह कि इस देश में हर नागरिक के साथ कानून के सामने एक जैसा बर्ताव नहीं होता है। 8 साल, 9 महीने और 23 दिन बाद, मुझे आखिरकार एक उम्मीद की एक छोटी सी किरण दिखी। वह यह कि छह आरोपियों को दोषी ठहराया गया है, और इसके लिए मैं शुक्रगुजार हूं। मुझे उम्मीद है कि आज आप सब शांत होंगे।'
साउथ एक्टर दिलीप
- फोटो : एक्स (ट्विटर)
क्या है पूरा मामला?
फरवरी 2017 में अभिनेत्री एक फिल्म की शूटिंग के लिए जा रही थीं। इसी दौरान कुछ लोगों ने चलती गाड़ी में अभिनेत्री का अपहरण कर लिया था। अभिनेत्री का यौन उत्पीड़न किया गया और हमलावरों ने इस घटना का वीडियो भी बनाया। घटना के अगले ही दिन गाड़ी के चालक मार्टिन एंटनी को गिरफ्तार कर लिया गया था। एक हफ्ते के अंदर ही हिस्ट्रीशीटर सुनील एनएस उर्फ पल्सर सुनी को भी गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले में सुनी को मुख्य आरोपी बनाया गया था। एक महीने के अंदर ही चार अन्य लोगों को भी गिरफ्तार कर आरोपी बनाया गया था।
एक्टर दिलीप हुए बरी
एक्टर दिलीप पर इस अपराध में साजिश रचने का आरोप लगा था। जांच के दौरान उन्हें गिरफ्तार किया गया था, लेकिन लगभग छह साल तक चले ट्रायल के बाद कोर्ट ने उन्हें निर्दोष पाया। दिलीप के बरी होने पर कई अभिनेत्रियों और कार्यकर्ताओं ने सवाल उठाए थे।
फरवरी 2017 में अभिनेत्री एक फिल्म की शूटिंग के लिए जा रही थीं। इसी दौरान कुछ लोगों ने चलती गाड़ी में अभिनेत्री का अपहरण कर लिया था। अभिनेत्री का यौन उत्पीड़न किया गया और हमलावरों ने इस घटना का वीडियो भी बनाया। घटना के अगले ही दिन गाड़ी के चालक मार्टिन एंटनी को गिरफ्तार कर लिया गया था। एक हफ्ते के अंदर ही हिस्ट्रीशीटर सुनील एनएस उर्फ पल्सर सुनी को भी गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले में सुनी को मुख्य आरोपी बनाया गया था। एक महीने के अंदर ही चार अन्य लोगों को भी गिरफ्तार कर आरोपी बनाया गया था।
एक्टर दिलीप हुए बरी
एक्टर दिलीप पर इस अपराध में साजिश रचने का आरोप लगा था। जांच के दौरान उन्हें गिरफ्तार किया गया था, लेकिन लगभग छह साल तक चले ट्रायल के बाद कोर्ट ने उन्हें निर्दोष पाया। दिलीप के बरी होने पर कई अभिनेत्रियों और कार्यकर्ताओं ने सवाल उठाए थे।