सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Aamir Khan Gave Big Update On Mahabharat, Hoping Begins Work On This Year

Aamir Khan: अपने सबसे बड़े प्रोजेक्ट ‘महाभारत’ पर आमिर ने दी बड़ी अपडेट, जानें कब फ्लोर पर आएगी फिल्म

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: आराध्य त्रिपाठी Updated Tue, 22 Apr 2025 07:53 AM IST
विज्ञापन
सार

Aamir Khan On Mahabharat: भारत के सबसे बड़े महाकाव्य ‘महाभारत’ पर फिल्म बनाना आमिर का एक लंबे वक्त से सपना है। वो इसको लेकर कई बार अपने विचार साझा कर चुके हैं। अब आमिर ने अपने इस सबसे बड़े प्रोजेक्ट को लेकर एक अहम जानकारी साझा की है, जिससे फैंस इसको लेकर उत्साहित हैं। जानिए क्या है वो जानकारी।

Aamir Khan Gave Big Update On Mahabharat, Hoping Begins Work On This Year
आमिर खान - फोटो : फोटो- यूट्यूब

विस्तार
Follow Us

अभिनेता आमिर खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं। इस फिल्म को लेकर लगातार नई-नई अपडेट सामने आ रही हैं। वहीं पिछले काफी वक्त से आमिर खान के भारत के सबसे बड़े महाकाव्य ‘महाभारत’ को बनाने की भी चर्चाएं हो रही हैं। आमिर इस बड़े प्रोजेक्ट को पर्दे पर उतारने की लगातार कोशिश में लगे हैं। हाल ही में आमिर खान ने अपने आगामी बड़े प्रोजेक्ट्स को लेकर बात की, जिनमें वो बतौर निर्माता भी नजर आएंगे।

विज्ञापन
loader
Trending Videos

महाभारत पर काम शुरू करेंगे आमिर
हाल ही में हॉलीवुड रिपोर्टर के साथ बातचीत मेंं आमिर खान ने बताया कि अब वो उस फिल्म पर नजर रख रहे हैं जिसे वे अपनी सबसे बड़ी महत्वाकांक्षाओं में से एक कहते हैं। अभिनेता ने कहा, “मुझे इस साल इस पर काम शुरू करने की उम्मीद है। ऑस्कर विजेता लॉर्ड ऑफ द रिंग्स ट्रियोलॉजी की तरह महाभारत एक मल्टी-फिल्म रूपांतरण होगा। इसमें कुछ समय लगेगा क्योंकि स्क्रिप्टिंग में कुछ साल लगेंगे।” हालांकि, आमिर ने ये भरोसा जरूर जताया कि फैंस इस प्रोजेक्ट को इस साल शुरू होते देख सकते हैं। वहीं फिल्म में खुद एक्टिंग करने के सवाल पर आमिर ने अभी ये तय नहीं किया कि वो इस फिल्म में अभिनय करेंगे या नहीं। उनका कहना है कि हम देखेंगे कि हमें किस भूमिका के लिए कौन उपयुक्त है।

विज्ञापन
विज्ञापन


यह खबर भी पढ़ें: BR Chopra: 60 के दौर में दीं सफल फिल्में, अशोक कुमार-दिलीप कुमार का करियर बनाया; फिर टीवी पर दिया सबसे सफल शो

कई पार्ट्स में बनेगी महाभारत
महाभारत जैसी फिल्म का निर्देशन क्या आमिर खुद करेंगे या इसकी जिम्मेदारी किसी और को मिलेगी। इस पर अभिनेता ने कहा, “महाभारत के विशाल स्तर को एक बड़े और व्यापक नजरिए की जरूरत है। मुझे नहीं लगता कि आप महाभारत को एक फिल्म में बता सकते हैं, इसलिए यह कई फिल्मों में होगी। मैं बड़े पैमाने पर देख रहा हूं। चूंकि यह कई पार्ट्स में सामने आएगी, इसलिए यह कहना जल्दबाजी होगी कि मैं इसका निर्देशन करूंगा या नहीं। मुझे लगता है कि हमें कई निर्देशकों की आवश्यकता हो सकती है।”


यह खबर भी पढ़ें: Peddi: बुच्ची बाबू सना ने 'पेद्दी' को लेकर बताई दिल्चस्प बातें, कोविड महामारी के दौरान लिखी थी फिल्म की कहानी

पिछले कई सालों से इस पर काम कर रहे आमिर
आमिर खान पिछले कई वर्षों से अपने इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट पर विचार कर रहे हैं और इसे बनाने का प्रयास कर रहे हैं। 2018 में वापस यह बताया गया था कि अभिनेता राकेश शर्मा की बायोपिक से बाहर निकल गए ताकि वह इस फिल्म पर काम कर सकें, जिसके बारे में अफवाह थी कि यह 1000 करोड़ रुपये के बजट पर बनाई जाएगी। हालांकि, बीच में लाल सिंह चड्ढा के फ्लॉप होने के बाद ऐसी भी खबरें आई थीं कि आमिर ने महाभारत को लेकर अपना आइडिया ड्रॉप कर दिया है। लेकिन अब आमिर ने इसके बारे में ताजा अपडेट देकर ये साफ कर दिया है कि आमिर अभी भी इस बड़े प्रोजेक्ट पर विचार कर रहे हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed