सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Aamir Khan name with Kiran Rao on hospital wristband people wants know the fact

तलाक के बाद भी आमिर खान से जुड़ा है किरण राव का नाम, इस तरह खुद दिया सबूत

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: सिराजुद्दीन Updated Mon, 29 Dec 2025 10:18 AM IST
सार

Aamir Khan: आमिर खान की पूर्व पत्नी किरण राव नाम बदलने के सख्त खिलाफ थीं। हालांकि शादी के बाद उन्होंने अपना नाम बदला। अब उन्होंने इसका सबूत दिया है।

विज्ञापन
Aamir Khan name with Kiran Rao on hospital wristband people wants know the fact
आमिर खान, किरण राव का बैंड - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आमिर खान की पूर्व पत्नी और फिल्ममेकर किरण राव सर्जरी के लिए अस्पताल में भर्ती हुईं और अब उन्हें छुट्टी मिल गई है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए अपने स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी। सोशल मीडिया पर उन्होंने जो तस्वीरें शेयर की हैं उसमें उन्होंने अपने हाथ पर बंधे बैंड की तस्वीर भी शेयर की है। इस पर किरण राव का नाम 'किरण आमिर राव खान' लिखा है। किरण राव के इस नाम ने लोगों का ध्यान खींचा है।
Trending Videos


नाम बदलने पर किरण राव का विचार
यह बात दिलचस्प है कि किरण राव आमिर खान से लगभग साढ़े तीन साल पहले अलग हो गई थीं, हालांकि उन्होंने अब तक अपने नाम के आगे से आमिर खान का नाम नहीं हटाया है। अब भी वह अपने नाम के साथ आमिर खान का नाम लिखती हैं। किरण राव ने नाम बदलने के विचार पर 2011 में टीओआई से कहा था 'मेरा मानना है कि किरण राव खान बहुत स्टाइलिश नाम लगेगा। जब आप बड़े होते हैं और अपना नाम सुनते हैं, तो उम्मीद करते हैं कि काश आपका नाम अच्छा होता। किरण राव नाम सिंपल है। मैं कभी समझ नहीं पाई कि लोग अपना नाम कैसे बदल सकते हैं। मैं जैसी हूं वैसी ही रहने में अच्छा महसूस करती हूं और आमिर भी। वह मुझे समझते हैं।'
 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Kiran Rao (@raodyness)


विज्ञापन
विज्ञापन

किरण राव ने दी सेहत की अपडेट
किरण राव ने अपनी सेहत की जानकारी देते हुए पोस्ट में लिखा 'मैं यहां 2026 में पार्टी करने के लिए पूरी तरह तैयार थी, तभी अपेंडिक्स ने मुझे याद दिलाया कि थोड़ी धीमा हो जाओ। गहरी सांस लो और शुक्रगुजार रहो। खैर, मुझे हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई है और मैं घर वापस आ गई हूं। नए साल की आराम से शुरुआत करने के लिए तैयार हूं।’

नए साल के जश्न से पहले हॉस्पिटल पहुंचीं आमिर खान की एक्स वाइफ किरण राव, शेयर किया हेल्थ अपडेट

2021 में आमिर से अलग हुईं किरण
आपको बता दें कि किरण राव और आमिर खान ने 2005 में शादी की थी। 15 साल के बाद जुलाई 2021 में दोनों ने तलाक के जरिए अलग होने का फैसला किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों ने कुछ समय तक अलग रहने के बाद यह फैसला किया। दोनों ने बताया था कि वो अपने बेटे आजाद की परवरिश करते रहेंगे।

आमिर खान आगे बढ़ गए
2021 में किरण से अलग होने के बाद, आमिर कथित तौर पर अपनी लव लाइफ में आगे बढ़ गए हैं। इस साल की शुरुआत में, एक्टर ने गौरी स्प्रैट के साथ अपने रिश्ते का एलान किया। तब से, आमिर को गौरी के साथ कई इवेंट्स में देखा गया है। बताया जाता है कि दोनों जल्द ही शादी कर सकते हैं। हालांकि आमिर खान ने इस पर कुछ नहीं कहा है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed