तलाक के बाद भी आमिर खान से जुड़ा है किरण राव का नाम, इस तरह खुद दिया सबूत
Aamir Khan: आमिर खान की पूर्व पत्नी किरण राव नाम बदलने के सख्त खिलाफ थीं। हालांकि शादी के बाद उन्होंने अपना नाम बदला। अब उन्होंने इसका सबूत दिया है।
विस्तार
यह बात दिलचस्प है कि किरण राव आमिर खान से लगभग साढ़े तीन साल पहले अलग हो गई थीं, हालांकि उन्होंने अब तक अपने नाम के आगे से आमिर खान का नाम नहीं हटाया है। अब भी वह अपने नाम के साथ आमिर खान का नाम लिखती हैं। किरण राव ने नाम बदलने के विचार पर 2011 में टीओआई से कहा था 'मेरा मानना है कि किरण राव खान बहुत स्टाइलिश नाम लगेगा। जब आप बड़े होते हैं और अपना नाम सुनते हैं, तो उम्मीद करते हैं कि काश आपका नाम अच्छा होता। किरण राव नाम सिंपल है। मैं कभी समझ नहीं पाई कि लोग अपना नाम कैसे बदल सकते हैं। मैं जैसी हूं वैसी ही रहने में अच्छा महसूस करती हूं और आमिर भी। वह मुझे समझते हैं।'
किरण राव ने अपनी सेहत की जानकारी देते हुए पोस्ट में लिखा 'मैं यहां 2026 में पार्टी करने के लिए पूरी तरह तैयार थी, तभी अपेंडिक्स ने मुझे याद दिलाया कि थोड़ी धीमा हो जाओ। गहरी सांस लो और शुक्रगुजार रहो। खैर, मुझे हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई है और मैं घर वापस आ गई हूं। नए साल की आराम से शुरुआत करने के लिए तैयार हूं।’
नए साल के जश्न से पहले हॉस्पिटल पहुंचीं आमिर खान की एक्स वाइफ किरण राव, शेयर किया हेल्थ अपडेट
आपको बता दें कि किरण राव और आमिर खान ने 2005 में शादी की थी। 15 साल के बाद जुलाई 2021 में दोनों ने तलाक के जरिए अलग होने का फैसला किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों ने कुछ समय तक अलग रहने के बाद यह फैसला किया। दोनों ने बताया था कि वो अपने बेटे आजाद की परवरिश करते रहेंगे।
2021 में किरण से अलग होने के बाद, आमिर कथित तौर पर अपनी लव लाइफ में आगे बढ़ गए हैं। इस साल की शुरुआत में, एक्टर ने गौरी स्प्रैट के साथ अपने रिश्ते का एलान किया। तब से, आमिर को गौरी के साथ कई इवेंट्स में देखा गया है। बताया जाता है कि दोनों जल्द ही शादी कर सकते हैं। हालांकि आमिर खान ने इस पर कुछ नहीं कहा है।