Viral Video: 22 साल की कृति सेनन ने चीख-चीखकर मांगी मदद, एक्ट्रेस के पहले ऑडिशन का वीडियो हुआ वायरल
Kriti Sanon Viral Video: कृति सेनन का एक वीडियो इस समय तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कृति सिर्फ 22 साल की हैं और वो मदद मांगती नजर आ रही हैं। जानिए क्या है पूरा वीडियो…
विस्तार
कृति सेनन की गिनती मौजूदा वक्त की टॉप लीडिंग एक्ट्रेस में होती है। उनके पास फिल्मों की कतार लगी हुई है। हाल ही में धनुष के साथ ‘तेरे इश्क में’ में नजर आईं कृति अब शाहिद कपूर के साथ ‘कॉकटेल 2’ में दिखाई देंगी। इस बीच सोशल मीडिया पर कृति सेनन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये वीडियो कई साल पुराना है, जिसमें कृति अपना पहला ऑडिशन देते नजर आ रही हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
कृति का पहला ऑडिशन
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में कृति सफेद रंग की स्लीवलेस वन पीस में नजर आ रही हैं। बहुत हल्के मेकअप के साथ कृति कैमरे के सामने अपने प्रोफाइल के बारे में बता रही हैं। हाथ में कृति एक बोर्ड पकड़े हैं, जिस पर उनके बारे में लिखा है। इसमें कृति सेनन का नाम, उम्र, लंबाई और शूटिंग की डेट्स लिखी हुई हैं। इसके साथ ही उनके बारे में भी लिखा है, जिसमें बताया गया है कि उन्हें तैराकी आती है और अभी तक उन्होंने कोई भी एड तक शूट नहीं किया है।
ऑडिशन में कृति ने की ऐसी एक्टिंग
वीडियो में अपना प्रोफाइल बताते हुए कृति अपना परिचय देती हैं। एक्शन बोलने के बाद मुस्कुराते हुए कृति सेनन अंग्रेजी में अपना परिचय देते हुए अपना नाम बताती हैं। हाय, मैं कृति सैनन हूं। मेरी उम्र 22 साल है और मेरी लंबाई 5'9 है। ये है मेरी प्रोफाइल, इसके बाद वो अपनी लेफ्ट-राइट प्रोफाइल दिखाती हैं। इसके बाद उनसे पूछा जाता है कि क्या वे ऑडिशन की बताई गई तारीखों पर उपलब्ध हैं, जिस पर वे हां में जवाब देती हैं। वो बताती हैं कि इससे पहले उन्होंने किसी ब्रांड का कोई एड नहीं किया है। फिर वो बताती हैं कि हां, उन्हें तैराकी आती है, लेकिन वो टू पीस कपड़ों में सहज नहीं हैं। इसके बाद कृति एक सीन करती हैं, जिसमें वो हेल्प-हेल्प चिल्लाती हैं और खुद को बचाने की एक्टिंग करती हैं। इसमें वो अलग-अलग तरह की सिचुएशन में मदद मांगने की एक्टिंग करती हैं।
‘हीरोपंती’ से की अपने करियर की शुरुआत
कृति सेनन ने अपने करियर की शुरुआत साल 2014 में आई फिल्म ‘हीरोपंती’ से की थी। इसमें उनके साथ टाइगर श्रॉफ प्रमुख भूमिका में नजर आए हैं। ये फिल्म सफल रही थी और कृति के अभिनय को भी पसंद किया गया था। इसके बाद कृति सेनन कई बड़ी फिल्मों का हिस्सा रहीं और उन्होंने ‘दिलवाले’ में शाहरुख खान और काजोल व ‘हाउसफुल 4’ में अक्षय कुमार जैसे बड़े एक्टर्स के साथ भी काम किया।
‘कॉकटेल 2’ की शूटिंग कर रहीं हैं कृति
आखिरी बार कृति सेनन इसी साल रिलीज हुई फिल्म ‘तेरे इश्क में’ में नजर आई थीं। आनंद एल राय द्वारा निर्देशित इस फिल्म में कृति के साथ धनुष प्रमुख भूमिका में दिखाई दिए थे। फिल्म में कृति के अभिनय को काफी सराहा गया। इन दिनों वो शाहिद कपूर और रश्मिका मंदाना के साथ ‘कॉकटेल 2’ की शूटिंग में व्यस्त हैं।