{"_id":"695226173ca3cf3f8104f1a7","slug":"jackie-shroff-pays-tribute-to-late-rajesh-khanna-on-his-83rd-birth-anniversary-shares-photos-2025-12-29","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"राजेश खन्ना की 83वीं बर्थ एनिवर्सरी पर जैकी श्रॉफ ने पहले सुपरस्टार को किया याद, तस्वीर शेयर कर लिखी ये बात","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
राजेश खन्ना की 83वीं बर्थ एनिवर्सरी पर जैकी श्रॉफ ने पहले सुपरस्टार को किया याद, तस्वीर शेयर कर लिखी ये बात
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Mon, 29 Dec 2025 12:26 PM IST
सार
Rajesh Khanna Birth Anniversary: अभिनेता जैकी श्रॉफ ने राजेश खन्ना को उनकी 83वीं बर्थ एनिवर्सरी पर याद किया है। उन्होंने उनके लिए एक पोस्ट की है।
विज्ञापन
जैकी श्रॉफ, राजेश खन्ना
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार के तौर पर मशहूर राजेश खन्ना की आज 83वीं बर्थ एनिवर्सरी है। इस मौके पर अभिनेता जैकी श्रॉफ ने उन्हें याद किया है। सोमवार को उन्होंने इंस्टाग्राम पर राजेश खन्ना की तस्वीर के साथ एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में उन्होंने 'चला जाता हूं' गाना लगाया। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा 'राजेश खन्ना को उनकी बर्थ एनिवर्सरी पर याद कर रहा हूं।'
भारत के पहले सुपरस्टार
आपको बता दें कि साल 1969 से 1972 के बीच राजेश खन्ना ने लगातार 15 सुपरहिट फिल्में दीं। इन फिल्मों में 'आराधना', 'हाथी मेरे साथी', 'आनंद' और 'अमर प्रेम' शामिल हैं। इसके बाद राजेश खन्ना को भारत का पहला सुपरस्टार कहा गया।
Trending Videos
भारत के पहले सुपरस्टार
आपको बता दें कि साल 1969 से 1972 के बीच राजेश खन्ना ने लगातार 15 सुपरहिट फिल्में दीं। इन फिल्मों में 'आराधना', 'हाथी मेरे साथी', 'आनंद' और 'अमर प्रेम' शामिल हैं। इसके बाद राजेश खन्ना को भारत का पहला सुपरस्टार कहा गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
राजेश खन्ना
- फोटो : सोशल मीडिया
गोद लिए गए थे राजेश खन्ना
29 दिसंबर, 1942 को जतिन खन्ना के रूप में जन्मे राजेश खन्ना को गोद लिया गया था। स्कूल के दिनों से ही उन्हें एक्टिंग में दिलचस्पी होने लगी थी। इस बीच उन्होंने कई नाटकों में काम किया था। जब उन्होंने फिल्मों में आने का फैसला किया, तो उनके चाचा ने खन्ना का पहला नाम बदलकर राजेश रख दिया।
'आराधना' से स्टारडम तक पहुंचे
राजेश खन्ना को 'बहारों के सपने', 'औरत', 'डोली' और 'इत्तेफाक' जैसी फिल्मों से कामयाबी मिली। साल 1969 में शर्मिला टैगोर के साथ आई फिल्म 'आराधना' ने राजेश खन्ना को सुपरस्टारडम तक पहुंचा दिया। अभिनेता का साल 2012 में 69 साल की उम्र में मुंबई में निधन हो गया।
29 दिसंबर, 1942 को जतिन खन्ना के रूप में जन्मे राजेश खन्ना को गोद लिया गया था। स्कूल के दिनों से ही उन्हें एक्टिंग में दिलचस्पी होने लगी थी। इस बीच उन्होंने कई नाटकों में काम किया था। जब उन्होंने फिल्मों में आने का फैसला किया, तो उनके चाचा ने खन्ना का पहला नाम बदलकर राजेश रख दिया।
'आराधना' से स्टारडम तक पहुंचे
राजेश खन्ना को 'बहारों के सपने', 'औरत', 'डोली' और 'इत्तेफाक' जैसी फिल्मों से कामयाबी मिली। साल 1969 में शर्मिला टैगोर के साथ आई फिल्म 'आराधना' ने राजेश खन्ना को सुपरस्टारडम तक पहुंचा दिया। अभिनेता का साल 2012 में 69 साल की उम्र में मुंबई में निधन हो गया।
तलाक के बाद भी आमिर खान से जुड़ा है किरण राव का नाम, इस तरह खुद दिया सबूत
जैकी श्रॉफ
- फोटो : इंस्टाग्राम-@apnabhidu
जैकी श्रॉफ का काम
जैकी श्रॉफ हाल ही में फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' में नजर आए। इसमें उन्होंने एक पिता का किरदार निभाया। 25 दिसंबर को रिलीज हुई इस फिल्म को समीर विद्वांस ने डायरेक्ट किया है। वह जल्द ही 'वेलकम टू द जंगल' का हिस्सा होंगे।
जैकी श्रॉफ हाल ही में फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' में नजर आए। इसमें उन्होंने एक पिता का किरदार निभाया। 25 दिसंबर को रिलीज हुई इस फिल्म को समीर विद्वांस ने डायरेक्ट किया है। वह जल्द ही 'वेलकम टू द जंगल' का हिस्सा होंगे।