Aamir Khan: आमिर ने लिया बप्पा का आशीर्वाद, महाराष्ट्र के मंत्री आशीष शेलार के गणपति पंडाल में पहुंचे अभिनेता
Aamir Khan At Ganpati: अभिनेता आमिर खान ने गणपति का आशीर्वाद लिया है। वो आशीष शेलार के गणपति पंडाल में पहुंचे हैं।
विस्तार
गणपति उत्सव अभी चल रहा है। सेलेब्स का भी लगातार बप्पा की शरण में पहुंचना और उनका आशीर्वाद लेने का सिलसिला लगातार जारी है। इसी क्रम में अब अभिनेता आमिर खान महाराष्ट्र सरकार के मंत्री आशीष शेलार के गणपति पंडाल में दर्शन करने पहुंचे। अब इस दौरान की कई फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं।
इस अंदाज में पहुंचे आमिर
वायरल हो रहे वीडियो में आमिर खान ग्रे कलर के कुर्ते में नजर आ रहे हैं। इस दौरान अभिनेता पंडाल में बप्पा का दर्शन करते हैं और उसके बाद वहां मौजूद लोगों से बात करते नजर आ रहे हैं। उनके साथ आशीष शेलार भी नजर आ रहे हैं।
View this post on Instagram
इससे पहले सलमान भी पहुंचे थे
इससे पहले सलमान खान को भी गणपति दर्शन के लिए महाराष्ट्र के मंत्री के आवास पर देखा गया था। भगवान गणेश का आशीर्वाद लेने के लिए परिसर में प्रवेश करते समय अभिनेता नंगे पैर देखे गए।
आखिरी बार ‘सितारे जमीन पर’ में नजर आए थे आमिर
वर्कफ्रंट की बात करें तो आमिर खान आखिरी बार 'सितारे जमीन पर' में नजर आए थे। इस फिल्म में उनके साथ जेनेलिया डिसूजा भी प्रमुख भूमिका में नजर आई थीं। यह फिल्म स्पेशल चाइल्ड पर बात करती है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी और क्रिटिक्स ने भी फिल्म को काफी सराहा था। अब आमिर खान राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित दादा साहब फाल्के की बायोपिक पर काम कर रहे हैं।
इस फिल्म के इस साल अक्टूबर में फ्लोर पर आने की उम्मीद है। इसके अलावा हाल ही में आमिर ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट ‘महाभारत’ को लेकर भी बात की थी और ऐसी इच्छाएं जताई थीं कि वो इस फिल्म को बनाना चाहते हैं। आमिर ने कहा था कि ‘महाभारत’ उनके करियर की आखिरी फिल्म हो सकती है, क्योंकि इसके बाद वो कुछ और नहीं करना चाहेंगे। हालांकि, अभी तक फिल्म की कास्टिंग के बारे में कुछ भी कंफर्म नहीं है।