'पीड़िता को अभी भी नहीं मिला पूरा न्याय', मलयालम अभिनेत्री शोषण मामले पर एक्ट्रेस मंजू वारियर ने रखी राय
Manju Warrier: साल 2017 का मलयालम अभिनेत्री शोषण मामला सुर्खियों में है। इस मामले में दोषियों को सजा मिल गई है। हालांकि कुछ लोग इस सजा से खुश नहीं हैं। इस मामले पर मंजू वारियर ने अपनी राय रखी है।
विस्तार
हाल ही में एर्नाकुलम प्रिंसिपल सेशंस कोर्ट ने 2017 के एक्ट्रेस पर हमले के मामले में सभी छह दोषियों को 20 साल की कड़ी कैद की सजा सुनाई। इसी मामले में एक्टर दिलीप को बरी कर दिया गया। इस मामले को लेकर इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस मंजू वारियर ने कहा 'माननीय कोर्ट का मैं बहुत सम्मान करती हूं। लेकिन इस मामले में, पीड़िता को अभी भी पूरा न्याय नहीं मिला है। सिर्फ अपराध करने वालों को सजा मिली है।'
एक्ट्रेस ने आगे कहा 'जिस दिमाग ने इस भयानक काम की योजना बनाई और इसे अंजाम दिया, वह चाहे कोई भी हो, अभी भी आजाद घूम रहा है। यह डरावना है। न्याय तभी पूरा होगा जब इस अपराध के पीछे हर किसी को जवाबदेह ठहराया जाएगा। यह सिर्फ एक पीड़िता के लिए नहीं है। यह हर लड़की, हर महिला, हर इंसान के लिए है जो हिम्मत से, सिर ऊंचा करके, बिना किसी डर के अपने वर्कप्लेस, सड़कों पर और जिंदगी में चलने का हकदार है।'
Actress assault case: ‘सालों का दर्द और..’, मलयालम अभिनेत्री शोषण मामले पर पीड़िता ने पहली बार रखी अपनी राय
जस्टिस हनी एम वर्गीस ने अपने फैसले में आरोपियों को दुष्कर्म के इरादे से किडनैपिंग, आपराधिक साजिश और सामूहिक दुष्कर्म का दोषी पाया। हर दोषी पर 50,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। जुर्माना न देने पर एक साल की अतिरिक्त जेल होगी। पहले आरोपी, पल्सर सुनी को आईटी एक्ट के तहत पांच साल की अतिरिक्त सजा मिली है। कोर्ट ने साफ किया कि सभी सजाएं एक साथ चलेंगी। सेशन कोर्ट ने इस मामले में मलयालम एक्टर और आठवें आरोपी दिलीप को बरी कर दिया था। उन पर इल्जाम था कि वह इस वारदात के मास्टरमाइंड थे।
यह मामला एक ऐसी एक्ट्रेस से जुड़ा था जो मलयालम, तमिल और तेलुगु फिल्मों में काम करती थी। आरोप है कि 17 फरवरी, 2017 की रात कुछ लोगों ने उनकी कार में घुसकर उन्हें किडनैप किया। इसके बाद उनका यौन उत्पीड़न किया। उनका वीडियो भी बनाया।