{"_id":"6614e8378dfd9ffde709d82c","slug":"actress-priyamani-replied-on-the-comparison-of-maidan-with-bade-miyan-chhote-miyan-said-this-for-prithviraj-2024-04-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Maidaan: 'मैदान' की 'बड़े मियां छोटे मियां' से तुलना पर प्रियामणि ने दिया जवाब, पृथ्वीराज के लिए कही यह बात","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Maidaan: 'मैदान' की 'बड़े मियां छोटे मियां' से तुलना पर प्रियामणि ने दिया जवाब, पृथ्वीराज के लिए कही यह बात
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: विशाल वर्मा
Updated Tue, 09 Apr 2024 12:33 PM IST
विज्ञापन
सार
'मैदान' में अजय देवगन के किरदार की पत्नी का किरदार निभा रही अभिनेत्री प्रियामणि ने इसकी तुलना 'बड़े मियां छोटे मियां' से किए जाने पर बात की हैं।
प्रियामणि
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन की फिल्म 'मैदान' रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है। फिल्म के रिलीज होते ही दर्शकों का लंबा इंतजार भी खत्म हो जाएगा। निर्माताओं ने इस फिल्म को बनाने में खूब पैसे खर्च किए हैं। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार करेगी। वहीं, दूसरी ओर इसका मुकाबला अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' से होने जा रहा है। अब देखना होगा कि कौन सी फिल्म ज्यादा कमाई करने में कामयाब होगी।
Trending Videos
'बड़े मियां छोटे मियां' और 'मैदान' की तुलना पर प्रियामणि ने कहा यह
'मैदान' में अजय देवगन के किरदार की पत्नी का किरदार निभा रही अभिनेत्री प्रियामणि ने इसकी तुलना 'बड़े मियां छोटे मियां' से किए जाने पर बात की हैं। अक्षय और टाइगर की फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन भी काम कर रहे हैं। उन्होंने प्रियामणि के साथ कई फिल्मों में काम किया है। अब प्रियामणि और पृथ्वीराज की फिल्में एक-दूसरे को बॉक्स ऑफिस पर टक्कर देने जा रही है। ऐसे में अभिनेत्री प्रियामणि ने न्यूज 18 से बात करते हुए कहा कि उनके और पृथ्वीराज के बीच फिल्म की टक्कर को लेकर कोई बात नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि वे पृथ्वीराज को खलनायक की भूमिका में देखने के लिए काफी उतावली है। अभिनेत्री ने आगे कहा कि वे जानती हैं कि पृथ्वीराज ने फिल्म में दमदार काम किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
'मैदान' की कहानी
यह एक स्पोर्ट्स बायोग्राफी फिल्म है, जो फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम के जीवन पर आधारित है। इस फिल्म में साल 1952 से 1962 के बीच के उस दौर को दिखाया जाएगा, जिसे भारतीय फुटबॉल टीम का सुनहरा दौर कहा जाता है। इसका निर्देशन अमित रविंद्रनाथ शर्मा ने किया है। फिल्म का निर्माण जी स्टूडियो, बोनी कपूर, अरुणावा सेनगुप्ता और आकाश चावला ने किया है। अजय देवगन और प्रियामणि के अलावा फिल्म में गजराव राव भी नजर आएंगे।
Kabhi Haan Kabhi Naa Remake: सुचित्रा का खुलासा, फिल्म के रीमेक में अपनी बेटी से निभवाना चाहती हैं अपना किरदार