'धुरंधर' देख कर खौला तमिल एक्टर आदिवी शेष का खून! आदित्य धर ने पोस्ट पर किया रिप्लाई
Adivi Sesh On Dhurandhar: बॉलीवुड और साउथ के कई कलाकारों ने फिल्म 'धुरंधर' की तारीफ की है। इसी कड़ी में आदिवी शेष ने भी फिल्म की सराहना की है। उनकी पोस्ट पर आदित्य धर ने जवाब दिया है।
विस्तार
आदिवी शेष ने फिल्म की तारीफ करते हुए एक्स पर लिखा 'मुझे धुरंधर बहुत पसंद आई! देश की सबसे बड़ी फिल्म देखने में थोड़ी देर हो गई, लेकिन यह बहुत अच्छी बनी है। आदित्य धर सर, इतने सारे ग्रे शेड्स को इतनी बारीकी से दिखाना एक उपलब्धि है। जरूरी विषय पर आपने बिल्कुल इंटरनेशनल प्रेजेंटेशन दी है। मैंने 'मेजर' के लिए 26/11 पर बहुत रिसर्च की थी। इसलिए यह देखना मेरे लिए बिल्कुल नया अनुभव था कि आईएसआई के हैंडलर्स को ल्यारी अंडरवर्ल्ड ने ताकत दी थी। यह देखकर मेरा दिल टूट गया और खून खौल उठा।'
Loved #Dhurandhar ! Late to the party in watching the country’s biggest film but it’s so well done. It’s an amazing achievement from you @AdityaDharFilms sir to show so many grays with subtlety. Absolutely international presentation on such a relevant topic ❤️🔥 As someone who…
— Adivi Sesh (@AdiviSesh) December 14, 2025
आदिवी ने आगे लिखा 'रणवीर सिंह से लेकर आर माधवन तक, पूरी कास्ट ने शानदार परफॉर्मेंस दी। मेरे पसंदीदा अक्षय खन्ना, रहमान डकैत के रोल में और राकेश बेदी, जमील के रोल में थे। जबरदस्त म्यूजिक, इंटरनेशनल सिनेमैटोग्राफी और कुल मिलाकर क्राफ्ट ने इसे एक यादगार फिल्म बना दिया। मैं इसे जल्द ही दोबारा देखूंगा।'
'धुरंधर' की कामयाबी से खुश हुए आर माधवन, सोशल मीडिया पर की पोस्ट; सेलेब्स ने किए कमेंट
आदिवी की पोस्ट पर फिल्म के निर्देशक आदित्य धर ने कमेंट करते हुए लिखा 'शेष मेरे भाई, यह बात सच में मेरे दिल को छू गई। जिस इंसान ने इस इतिहास को इतनी ईमानदारी से जिया और महसूस किया है, उसकी तरफ से कहे गए शब्द मेरे लिए बहुत मायने रखते हैं। बहुत खुशी हुई कि फिल्म ने आपको एक नया नजरिया दिया। इतनी समझदारी से फिल्म देखने के लिए धन्यवाद।'
Shesh my Brother, this truly touched me ❤️
— Aditya Dhar (@AdityaDharFilms) December 14, 2025
Coming from someone who’s lived and breathed this history with such sincerity, your words mean a great deal.
So glad the film gave you a fresh lens — that was the hardest thing to get right.
Thank you for watching with such empathy and…
अगले साल आएगा दूसरा पार्ट
'धुरंधर' के मेकर्स ने एलान किया है कि 19 मार्च 2026 में इसका दूसरा पार्ट रिलीज होगा। इसका टाइटल 'धुरंधर 2- रिवेंज' है।