{"_id":"694e4008c00c7c5221015c68","slug":"afghanistans-historic-ariana-cinema-torn-down-to-make-way-for-shopping-centre-2025-12-26","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"अफगानिस्तान में तोड़ा गया ऐतिहासिक एरियाना सिनेमा, भावुक हुए निर्देशक; कहा- सिर्फ इमारत ही नहीं टूटी...","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
अफगानिस्तान में तोड़ा गया ऐतिहासिक एरियाना सिनेमा, भावुक हुए निर्देशक; कहा- सिर्फ इमारत ही नहीं टूटी...
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Fri, 26 Dec 2025 01:28 PM IST
सार
Ariana Cinema: अफगानिस्तान में साल 2021 से तालिबान की सरकार है। हाल ही में काबुल में मौजूद एरियाना सिनेमा को तोड़े जाने पर डायरेक्टर और एक्टर आमिर शाह तलाश ने अपनी बात रखी है।
विज्ञापन
एरियाना सिनेमा
- फोटो : एक्स
विज्ञापन
विस्तार
अफगानिस्तान के काबुल में मौजूद एरियाना सिनेमा अब पूरी तरह से खत्म हो चुका है। 16 दिसंबर को तोड़फोड़ करने वाली टीमों ने इस ऐतिहासिक सिनेमा को गिराना शुरू किया। इस सिनेमा ने दशकों तक क्रांति और युद्ध का सामना किया। बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने के बावजूद यह अफगान लोगों का मनोरंजन करता रहा। दर्शक इसमें बॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्मों को देखने के लिए जाते थे।
सिनेमाघर तोड़े जाने पर निर्देशक ने रखी राय
अफगान फिल्म डायरेक्टर और एक्टर आमिर शाह तलाश ने एरियाना सिनेमा को तोड़े जाने पर कहा, 'सिर्फ ईंट और सीमेंट से बनी इमारत ही नहीं तोड़ी जा रही है, बल्कि वे अफगान सिनेमा प्रेमी को भी तोड़ रहे हैं। यह उन लोगों को तोड़ना है जिन्होंने मुश्किलों के बावजूद विरोध किया और अपनी कला को जारी रखा। दुर्भाग्य से, ऐतिहासिक अफगानिस्तान के सभी निशान मिटाए जा रहे हैं।'
Trending Videos
सिनेमाघर तोड़े जाने पर निर्देशक ने रखी राय
अफगान फिल्म डायरेक्टर और एक्टर आमिर शाह तलाश ने एरियाना सिनेमा को तोड़े जाने पर कहा, 'सिर्फ ईंट और सीमेंट से बनी इमारत ही नहीं तोड़ी जा रही है, बल्कि वे अफगान सिनेमा प्रेमी को भी तोड़ रहे हैं। यह उन लोगों को तोड़ना है जिन्होंने मुश्किलों के बावजूद विरोध किया और अपनी कला को जारी रखा। दुर्भाग्य से, ऐतिहासिक अफगानिस्तान के सभी निशान मिटाए जा रहे हैं।'
विज्ञापन
विज्ञापन
Box Office Report: 'चैंपियन' और '45' पर भारी पड़ी 'मार्क', जानें साउथ की फिल्मों का पहले दिन का कलेक्शन
तालिबान सरकार ने किए बदलाव
अफगानिस्तान में साल 2021 से तालिबान सरकार है। तालिबान ने अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों के लौटने के बाद सत्ता संभाली थी। सत्ता पर काबिज होने के बाद तालिबान सरकार ने फिल्मों और संगीत को लेकर कई नियम-कानून बदले हैं। सत्ता संभालने के कुछ ही समय बाद, नई सरकार ने सभी सिनेमाघरों को बंद करने का आदेश दिया था। इस साल 13 मई में सरकार ने अफगान फिल्म एडमिनिस्ट्रेशन को भंग करने का एलान किया।
शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाने की हो रही बात
एरियाना सिनेमा की शुरुआत 1963 में हुई थी। काबुल प्रशासन ने फैसला किया कि सिनेमाघर हटाकर वहां एक नया शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाया जाएगा। काबुल नगर पालिका के प्रवक्ता नियामतुल्लाह बरकजई ने कहा नगर पालिका अपनी जमीन का विकास करना चाहती है ताकि आय बढ़ाई जा सके और शहर में सकारात्मक बदलाव लाए जा सकें।
अफगानिस्तान में साल 2021 से तालिबान सरकार है। तालिबान ने अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों के लौटने के बाद सत्ता संभाली थी। सत्ता पर काबिज होने के बाद तालिबान सरकार ने फिल्मों और संगीत को लेकर कई नियम-कानून बदले हैं। सत्ता संभालने के कुछ ही समय बाद, नई सरकार ने सभी सिनेमाघरों को बंद करने का आदेश दिया था। इस साल 13 मई में सरकार ने अफगान फिल्म एडमिनिस्ट्रेशन को भंग करने का एलान किया।
शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाने की हो रही बात
एरियाना सिनेमा की शुरुआत 1963 में हुई थी। काबुल प्रशासन ने फैसला किया कि सिनेमाघर हटाकर वहां एक नया शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाया जाएगा। काबुल नगर पालिका के प्रवक्ता नियामतुल्लाह बरकजई ने कहा नगर पालिका अपनी जमीन का विकास करना चाहती है ताकि आय बढ़ाई जा सके और शहर में सकारात्मक बदलाव लाए जा सकें।