‘धुरंधर’ को टक्कर देने में क्या कामयाब हुई ‘अखंडा 2’? जानें नंदमुरी बालकृष्ण की फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन
Akhanda 2 Thaandavam Day 1 Box Office Collection: आज सिनेमाघरों में नंदमुरी बालकृष्ण की साउथ फिल्म ‘अखंडा 2’ रिलीज हुई। इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर कितना कलेक्शन किया? क्या ‘धुरंधर’ की कमाई को यह टक्कर दे सकी? जानिए।
विस्तार
‘पुष्पा’ और ‘कांतारा’ जैसी फिल्मों ने पैन इंडिया धूम मचाई। आज नंदमुरी बालकृष्ण की साउथ फिल्म ‘अखंडा 2’ भी थिएटर में रिलीज हुई। क्या यह फिल्म भी ‘पुष्पा’ और ‘कांतारा’ जैसा जलवा दिखा सकी। जानिए, ‘अखंडा 2’ ने पहले दिन की कितनी कमाई?
फिल्म ‘अखंडा 2’ का ओपनिंग डे कलेक्शन
सैकनिल्क के अनुसार फिल्म ‘अखंडा 2’ ने पहले दिन 12.5 करोड़ रुपये की कमाई की है। साथ ही प्री बुकिंग में इस फिल्म ने 7.8 करोड़ रुपये कमाए थे। इस तरह फिल्म ने कुल 20.3 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
फिल्म में नजर आए नामी कलाकार
फिल्म में नंदमुरी बालकृष्ण ने डबल रोल किया है। उनके अलावा फिल्म में मुरली कृष्ण, संयुक्ता, हर्षाली मल्होत्रा और जगपति बाबू जैसे एक्टर नजर आए। फिल्म में नंदमुरी बालकृष्ण के किरदार की बेटी का रोल हर्षाली मल्होत्रा ने किया है। हर्षाली मल्होत्रा ने सलमान खान की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम किया था।
कलेक्शन के मामले में ‘धुरंधर’ से पीछे ‘अखंडा 2’
इन दिनों सिनेमाघराें में हिंदी फिल्म ‘धुरंधर’ शानदार कलेक्शन कर रही है। इस फिल्म ने रिलीज के आठवें दिन 236.45 करोड़ रुपये का कुल कलेक्शन किया है। फिल्म ने शुक्रवार काे भी 29.2 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इस तरह देखा जाए तो ‘अखंडा 2’ कलेक्शन के मामले में पीछे रह गई।