सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Akshay Oberoi Excited To Work In Toxic He Called Yash One Man Industry And Praised Director Geetu Mohandas

Toxic: ‘टॉक्सिक’ में काम करने पर उत्साहित हैं अक्षय ओबेरॉय, यश को बताया ‘वन मैन इंडस्ट्री’

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: आराध्य त्रिपाठी Updated Mon, 06 Oct 2025 02:05 PM IST
सार

Akshay Oberoi In Toxic: अक्षय ओबेरॉय यश की फिल्म ‘टॉक्सिक’ में काम करने पर काफी उत्साहित हैं। उन्होंने यश की तारीफ की है। जानिए यश के लिए क्या कुछ कहा?

विज्ञापन
Akshay Oberoi Excited To Work In Toxic He Called Yash One Man Industry And Praised Director Geetu Mohandas
अक्षय ओबेरॉय और यश - फोटो : इंस्टाग्राम-@akshay0beroi और सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अभिनेता अक्षय ओबेरॉय हाल ही में फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ में नजर आए हैं। यह फिल्म इन दिनों सिनेमाघरों में बनी हुई है। अब अक्षय ने फिल्म ‘टॉक्सिक’ में साउथ सुपरस्टार यश के साथ काम करने के अपने अनुभव के बारे में बात की। साथ ही उन्होंने नेशनल अवॉर्ड विनर फिल्म मेकर्स के साथ काम करने का अपना अनुभव भी साझा किया।

Trending Videos

खास हैं निर्देशक गीतू मोहनदास
इंडिया टुडे से बातचीत के दौरान अक्षय ओबेरॉय ने फिल्म ‘टॉक्सिक’ का हिस्सा होन पर खुशी जताई। साथ ही काम करने के अपने अनुभवों को भी साझा किया। उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी फिल्म में काम करने का मौका मिलने के अलावा मुझे निर्देशक गीतू मोहनदास के साथ काम करके बहुत अच्छा लगा। मुझे उनकी पिछली फिल्में भी बहुत पसंद आई हैं। मुझे लगता है कि वह मेरी पसंदीदा निर्देशकों में से एक हैं, जिनके साथ मैंने अब तक काम किया है। वह मुझसे ऐसे तरीके से बात करती हैं जैसा कोई और निर्देशक नहीं कर पाता। वह लोगों से शानदार अभिनय करवा लेती हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे बड़ी उपलब्धि यश के साथ काम करना
एक राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता के साथ काम करना पहले से ही एक यादगार अनुभव था। अक्षय ने बताया कि 'टॉक्सिक' की सबसे बड़ी उपलब्धि यश के साथ काम करने का मौका था। पूरी दुनिया यश की प्रशंसक है। उनके साथ काम करके, मैंने इतना कुछ सीखा कि मुझे एहसास हुआ कि मुझमें क्या कमी थी। मैं यहां यह कह रहा हूं कि काश इंडस्ट्री मुझे ज्यादा नोटिस करती और आप ये सवाल पूछ रहे हैं मैं इससे सहमत हूं। लेकिन वह वन-मैन इंडस्ट्री की तरह हैं। उन्हें किसी की जरूरत नहीं है। उन्हें अपनी प्रतिभा साबित करने या ऑफर देने के लिए किसी की जरूरत नहीं है। उन्हें अवसरों की जरूरत नहीं है, वह खुद उन्हें बनाते हैं। यह बहुत प्रेरणादायक है। वह एक-व्यक्ति, चलता-फिरता, बोलता इंडस्ट्री है। मैं बस यही सोचता था कि अगर मैं उनके इस कैरेक्टर और ऊर्जा को पकड़ सकता हूं, तो मुझे भी कोई नहीं रोक सकता।

Akshay Oberoi Excited To Work In Toxic He Called Yash One Man Industry And Praised Director Geetu Mohandas
अक्षय ओबेरॉय - फोटो : सोशल मीडिया

साउथ में और भी काम करना चाहते हैं अक्षय
'टॉक्सिक' को लेकर अक्षय ने कहा कि फैंस ढेर सारे सरप्राइज की उम्मीद कर सकते हैं। मुझे लगता है कि इस फिल्म के बारे में जितना कम कहूं, उतना ही अच्छा है। फिल्म में ढेर सारे सरप्राइज हैं। मुझे अपने किरदार में बहुत मजा आया और मुझे एक्शन करना बहुत पसंद है। आगे साउथ में और भी काम करने पर एक्टर ने कहा कि अगर मुझे मौका मिलेगा तो मैं जरूर करूंगा। मैं मलयालम, तेलुगु या तमिल फिल्म में काम करना पसंद करूंगा। मुझे साउथ में काम करने का अनुभव बहुत अच्छा लगा और मैं उम्मीद करता हूं कि मुझे वहां से और भी काम मिलेगा। नई भाषा में काम करने की चुनौती के बारे में अक्षय ने कहा कि मुझे भाषाओं और लहजों में रुचि है और मुझे उनसे आनंद मिलता है। बेशक यह एक चुनौती है, लेकिन मुझे इसमें बहुत मजा आता है। भाषाएं और लहजे सीखना मेरे लिए स्वाभाविक है। इसलिए मुझे काम में मजा आया।

यह खबर भी पढ़ेंः Ramayana: ‘रामायण’ के मेकर्स ने खास अंदाज में दी दशहरा की शुभकामनाएं; फैंस हो गए निराश, कर डाली ये मांग

‘टॉक्सिक’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं फैंस
गीतू मोहनदास द्वारा निर्देशित ‘टॉक्सिक’ अपनी घोषणा के बाद से ही लगातार चर्चाओं में बनी हुई है। इसे यश की आगामी मच अवेटेड फिल्मों में गिना जा रहा है। फिल्म की कहानी को लेकर अभी तक ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। फिल्म को पहले इसी साल रिलीज होना था, लेकिन अब इसे अगले साल 2026 में रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म में यश के साथ कियारा आडवाणी प्रमुख भूमिका में नजर आएंगी। ‘टॉक्सिक’ के अलावा यश नितेश तिवारी की ‘रामायण’ को लेकर भी चर्चाओं में हैं। ‘रामायण’ 2026 की दिवाली पर रिलीज होगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed