सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Akshay oberoi reveals that he had no true relation with his cousin vivek oberoi

Vivek Oberoi: विवेक ओबेरॉय के चचेरे भाई का बड़ा बयान, अक्षय ओबेरॉय बोले- उनके नाम का कभी फायदा नहीं उठाया

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: कामेश द्विवेदी Updated Thu, 28 Aug 2025 09:49 AM IST
सार

Akshay Oberoi and Vivek Oberoi Relation: हाल ही में अक्षय ओबेरॉय ने भाई विवेक ओबेरॉय के  साथ अपने रिश्ते पर बात की। साथ ही बताया कि उन्होंने कभी विवेके ओबेरॉय के नाम का इस्तेमाल नहीं किया। जानिए पूरी खबर। 

विज्ञापन
Akshay oberoi reveals that he had no true relation with his cousin vivek oberoi
विवेक ओबेरॉय और अक्षय ओबेरॉय - फोटो : इंस्टाग्राम
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेरॉय के चचेरे भाई अक्षय ओबेरॉय भी एक एक्टर हैं और उन्होंने भी कई फिल्मों में काम किया है। हाल ही में अक्षय सुर्खियों में आ गए हैं, क्योंकि उन्होंने विवेक ओबेरॉय के साथ अपने रिश्ते पर बात की और पारिवारिक संबंधों पर विचार प्रकट किए। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि दोनों भाईयों के बारे में इंडस्ट्री में बहुत कम लोगों को पता है। आइए जानते हैं अक्षय ओबेरॉय ने क्या कहा।

Trending Videos

विवेक ओबेरॉय के नाम का नहीं उठाया फायदा
अक्षय ओबेरॉय हाल ही में फ्री प्रेस जर्नल के साथ एक बातचीत में शामिल हुए, जहां उन्होंने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर बात की। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि मैं यह बात पूरे विश्वास के साथ कह रहा हूं क्योंकि किसी को नहीं पता था कि हम रिश्तेदार हैं। यहां तक कि कास्टिंग करने वाले को भी नहीं, किसी को पता नहीं था। मैंने कभी इस बात का अपने फायदे के लिए इस्तेमाल नहीं किया। मैंने कभी किसी से कहा नहीं क्योंकि मुझे क्या मिलता?’

विज्ञापन
विज्ञापन


अक्षय दुखी होकर बोले- हमारे बीच कोई रिश्ता नहीं था
आगे बातचीत में अक्षय ओबेरॉय ने कहा, ‘ऐसा भी नहीं था कि मैं उन्हें फोन करके उनसे संपर्क कर पाता, आप जानते ही हैं। बदकिस्मती से, मैं यह बात गर्व से नहीं, बल्कि दुख के साथ कहता हूं कि कोई सच्चा रिश्ता ही नहीं था। तो, मैं उन्हें फोन करके क्या पूछता? मैं बस अपने रास्ते पर चलता रहा।’


यह खबर भी पढ़ें: Viral Video: लोगों में फंसीं जैकलीन-अवनीत, लालबागचा राजा के दर्शन कर भीड़ में ऐसे खुद को संभाला; वीडियो वायरल


मुझे यकीन था मेरी मदद कोई नहीं करेगा
करियर को लेकर जवाब देते हुए अक्षय ने कहा, ‘मुझे पूरा यकीन था कि कोई मेरी मदद नहीं करेगा। इस क्षेत्र में मेरा कोई गुरु, गॉडफादर या मार्गदर्शक नहीं था। अब जब मैं किसी मुकाम पर पहुंचने लगा हूं, तो लोग आपस में जुड़ रहे हैं। जर्नलिस्ट मुझसे पूछते हैं, जिन निर्देशकों के साथ मैंने पहले काम किया है, वे कहते हैं, 'आपने मुझे कभी बताया ही नहीं।' और मैं सोचता हूँ - मैं आपको क्या बता सकता था? कुछ साझा करने के लिए, कुछ तो होना ही चाहिए, है ना? 


साथ मिलकर काम करते, तो मजा आता
अंत में उन्होंने कहा, हमारे परिवारों में कभी बनती नहीं थी, और मैं यहां था। शायद हम एक परिवार के तौर पर इस लिहाज से बदकिस्मत थे। वो (विवेक ओबेरॉय) और उनके पिता, दोनों ही बहुत अच्छे अभिनेता हैं, और मुझे उस वंश से होने पर गर्व है। लेकिन अगर हम साथ मिलकर काम कर पाते, तो मजा आता।’ 


एक नजर अक्षय ओबेरॉय के करियर पर

अक्षय ओबेरॉय ने अपना एक्टिंग डेब्यू सूरज बड़जात्या की फिल्म 'इसी लाइफ में' से किया था। वहीं अब वह आगामी फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ में नजर आने वाले हैं, जो 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed