Vivek Oberoi: विवेक ओबेरॉय के चचेरे भाई का बड़ा बयान, अक्षय ओबेरॉय बोले- उनके नाम का कभी फायदा नहीं उठाया
Akshay Oberoi and Vivek Oberoi Relation: हाल ही में अक्षय ओबेरॉय ने भाई विवेक ओबेरॉय के साथ अपने रिश्ते पर बात की। साथ ही बताया कि उन्होंने कभी विवेके ओबेरॉय के नाम का इस्तेमाल नहीं किया। जानिए पूरी खबर।
विस्तार
बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेरॉय के चचेरे भाई अक्षय ओबेरॉय भी एक एक्टर हैं और उन्होंने भी कई फिल्मों में काम किया है। हाल ही में अक्षय सुर्खियों में आ गए हैं, क्योंकि उन्होंने विवेक ओबेरॉय के साथ अपने रिश्ते पर बात की और पारिवारिक संबंधों पर विचार प्रकट किए। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि दोनों भाईयों के बारे में इंडस्ट्री में बहुत कम लोगों को पता है। आइए जानते हैं अक्षय ओबेरॉय ने क्या कहा।
विवेक ओबेरॉय के नाम का नहीं उठाया फायदा
अक्षय ओबेरॉय हाल ही में फ्री प्रेस जर्नल के साथ एक बातचीत में शामिल हुए, जहां उन्होंने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर बात की। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि मैं यह बात पूरे विश्वास के साथ कह रहा हूं क्योंकि किसी को नहीं पता था कि हम रिश्तेदार हैं। यहां तक कि कास्टिंग करने वाले को भी नहीं, किसी को पता नहीं था। मैंने कभी इस बात का अपने फायदे के लिए इस्तेमाल नहीं किया। मैंने कभी किसी से कहा नहीं क्योंकि मुझे क्या मिलता?’
अक्षय दुखी होकर बोले- हमारे बीच कोई रिश्ता नहीं था
आगे बातचीत में अक्षय ओबेरॉय ने कहा, ‘ऐसा भी नहीं था कि मैं उन्हें फोन करके उनसे संपर्क कर पाता, आप जानते ही हैं। बदकिस्मती से, मैं यह बात गर्व से नहीं, बल्कि दुख के साथ कहता हूं कि कोई सच्चा रिश्ता ही नहीं था। तो, मैं उन्हें फोन करके क्या पूछता? मैं बस अपने रास्ते पर चलता रहा।’
यह खबर भी पढ़ें: Viral Video: लोगों में फंसीं जैकलीन-अवनीत, लालबागचा राजा के दर्शन कर भीड़ में ऐसे खुद को संभाला; वीडियो वायरल
मुझे यकीन था मेरी मदद कोई नहीं करेगा
करियर को लेकर जवाब देते हुए अक्षय ने कहा, ‘मुझे पूरा यकीन था कि कोई मेरी मदद नहीं करेगा। इस क्षेत्र में मेरा कोई गुरु, गॉडफादर या मार्गदर्शक नहीं था। अब जब मैं किसी मुकाम पर पहुंचने लगा हूं, तो लोग आपस में जुड़ रहे हैं। जर्नलिस्ट मुझसे पूछते हैं, जिन निर्देशकों के साथ मैंने पहले काम किया है, वे कहते हैं, 'आपने मुझे कभी बताया ही नहीं।' और मैं सोचता हूँ - मैं आपको क्या बता सकता था? कुछ साझा करने के लिए, कुछ तो होना ही चाहिए, है ना?
साथ मिलकर काम करते, तो मजा आता
अंत में उन्होंने कहा, हमारे परिवारों में कभी बनती नहीं थी, और मैं यहां था। शायद हम एक परिवार के तौर पर इस लिहाज से बदकिस्मत थे। वो (विवेक ओबेरॉय) और उनके पिता, दोनों ही बहुत अच्छे अभिनेता हैं, और मुझे उस वंश से होने पर गर्व है। लेकिन अगर हम साथ मिलकर काम कर पाते, तो मजा आता।’
एक नजर अक्षय ओबेरॉय के करियर पर
अक्षय ओबेरॉय ने अपना एक्टिंग डेब्यू सूरज बड़जात्या की फिल्म 'इसी लाइफ में' से किया था। वहीं अब वह आगामी फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ में नजर आने वाले हैं, जो 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।