Joe Jonas: 'टीनएज में की थी कपड़े उतारने की डिमांड', एलेक्सा निकोलस ने प्रियंका के जेठ जो पर लगाए गंभीर आरोप
अब इसी बीच जो पर उनके साथ काम कर चुकी एलेक्सा निकोलस ने आरोप लगाया है कि उन्होंने उनसे टीनेज में कपड़े उतारने के लिए कहा था। तो चलिए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है।
विस्तार
देसी गर्ल का परिवार अक्सर सुर्खियों में बना रहता है। चाहे फिर वह उनकी मां हों या फिर सास। पिछले काफी समय से अपने वर्ल्ड टूर को लेकर सुर्खियां बटोर रहे जोनस ब्रदर्स के परिवार से एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। हॉलीवुड अभिनेत्री सोफी टर्नर और गायक जो जोनस ने एक-दूसरे से तलाक लेने का फैसला किया है। अब इसी बीच जो पर उनके साथ काम कर चुकी एलेक्सा निकोलस ने आरोप लगाया है कि उन्होंने उनसे टीनेज में कपड़े उतारने के लिए कहा था। तो चलिए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है।
एलेक्सा निकोलस ने जो पर लगाए गंभीर आरोप
पिछले कई दिनों से खबर है कि जो जोनस ने अपनी पत्नी सोफी से तलाक के लिए अर्जी दी है। कपल की शादी को दो साल हो गए थे और उनके दो बच्चे हैं। हॉलीवुड की चर्चित अभिनेत्री सोफी टर्नर और गायक जो जोनस ने साल 2016 में डेटिंग शुरू की थी। अब इसी बीच दो अभिनेत्री एलेक्सा निकोलस के गंभीर आरोपों के बीच फंसे दिखाई दे रहे हैं।
I met Joe Jonas when we were teens and let’s just say he’s the guy who wore a purity ring but asked for nudes. 💀
— Alexa Nikolas (@alexanikolas__) September 8, 2023
जो ने अभिनेत्री से की थी कपड़े उतारने की मांग
एलेक्सा निकोलस ने जो जोनस के साथ कई प्रोजेक्ट्स में काम किया है। अभिनेत्री अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर लिखते हुए ट्विट किया, 'मैं जो जोनस से तब मिली थी जब हम टीनेज में थे और मैं बता दूं कि वो ऐसे शख्स हैं जिन्होंने प्योरिटी रिंग पहनी थी, लेकिन इसके साथ वह कपड़े उतारने की भी मांग कर रहे थे।' अभिनेत्री का दावा है कि जो की पत्नी को उनके असली चेहरे के बारे में पता लग गया होगा। इसलिए वह तलाक ले रही हैं।
सोफी टर्नर ने ऑफिशियल किया अपना तलाक
वहीं, बात करें जो जोनस और सोफी टर्नर तो कपल की दो बेटियां हैं, विला और डीजे। अभी हाल ही में सोफी टर्नर ने अपनी तलाक को लेकर सोशल मीडिया पर अनाउंस किया और इस खबर ने उनके फैंस और उनके अपनों के बीच हलचल मचा दी। इसी के साथ चौंकाने वाली खबरें भी सामने आईं। अब देखना है कि जो इसपर क्या प्रतिक्रिया देते हैं।