सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Alexa Nikolas slams Priyanka Chopra Brother in Law Joe Jonas For Asking her to take off her cloth in teenage

Joe Jonas: 'टीनएज में की थी कपड़े उतारने की डिमांड', एलेक्सा निकोलस ने प्रियंका के जेठ जो पर लगाए गंभीर आरोप

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: दीक्षा पाठक Updated Sat, 09 Sep 2023 05:21 PM IST
सार

अब इसी बीच जो पर उनके साथ काम कर चुकी एलेक्सा निकोलस ने आरोप लगाया है कि उन्होंने उनसे टीनेज में कपड़े उतारने के लिए कहा था। तो चलिए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है।

विज्ञापन
Alexa Nikolas slams Priyanka Chopra Brother in Law Joe Jonas For Asking her to take off her cloth in teenage
जो जोनस और एलेक्सा निकोलस - फोटो : social media
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

देसी गर्ल का परिवार अक्सर सुर्खियों में बना रहता है। चाहे फिर वह उनकी मां हों या फिर सास। पिछले काफी समय से अपने वर्ल्ड टूर को लेकर सुर्खियां बटोर रहे जोनस ब्रदर्स के परिवार से एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। हॉलीवुड अभिनेत्री सोफी टर्नर और गायक जो जोनस ने एक-दूसरे से तलाक लेने का फैसला किया है। अब इसी बीच जो पर उनके साथ काम कर चुकी एलेक्सा निकोलस ने आरोप लगाया है कि उन्होंने उनसे टीनेज में कपड़े उतारने के लिए कहा था। तो चलिए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है।

Trending Videos
 

 एलेक्सा निकोलस ने जो पर लगाए गंभीर आरोप
पिछले कई दिनों से खबर है कि जो जोनस ने अपनी पत्नी सोफी से तलाक के लिए अर्जी दी है। कपल की शादी को दो साल हो गए थे और उनके दो बच्चे हैं। हॉलीवुड की चर्चित अभिनेत्री सोफी टर्नर और गायक जो जोनस ने साल 2016 में डेटिंग शुरू की थी। अब इसी बीच दो अभिनेत्री  एलेक्सा निकोलस के गंभीर आरोपों के बीच फंसे दिखाई दे रहे हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन

 

जो ने अभिनेत्री से की थी कपड़े उतारने की मांग
एलेक्सा निकोलस ने जो जोनस के साथ कई प्रोजेक्ट्स में काम किया है। अभिनेत्री अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर लिखते हुए ट्विट किया, 'मैं जो जोनस से तब मिली थी जब हम टीनेज में थे और मैं बता दूं कि वो ऐसे शख्स हैं जिन्होंने प्योरिटी रिंग पहनी थी, लेकिन इसके साथ वह कपड़े उतारने की भी मांग कर रहे थे।' अभिनेत्री का दावा है कि जो की पत्नी को उनके असली चेहरे के बारे में पता लग गया होगा। इसलिए वह तलाक ले रही हैं।

South: पसंद की शादी के बाद भी नहीं चला इन अभिनेत्रियों का रिश्ता, किसी ने एक तो किसी ने चार साल बाद लिया तलाक

सोफी टर्नर ने ऑफिशियल किया अपना तलाक
वहीं, बात करें जो जोनस और सोफी टर्नर तो कपल की दो बेटियां हैं, विला और डीजे। अभी हाल ही में सोफी टर्नर ने अपनी तलाक को लेकर सोशल मीडिया पर अनाउंस किया और इस खबर ने उनके फैंस और उनके अपनों के बीच हलचल मचा दी। इसी के साथ चौंकाने वाली खबरें भी सामने आईं। अब देखना है कि जो इसपर क्या प्रतिक्रिया देते हैं। 

 

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed