Amar Ujala Samvad 2023: ए मेरे प्यारे वतन..., अमर उजाला संवाद में मंत्री अनुप्रिया पटेल ने गुनगुनाया यह गाना
इसी क्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल भी शामिल हुई और इस संवाद कार्यक्रम के दौरान अनुप्रिया ने पुराना गीत ‘ए मेरे प्यारे वतन’ को गुनगुनाया और इस गीत को उत्तराखंड से आए सैनिकों को समर्पित किया।
विस्तार
अमर उजाला संवाद आज उत्तराखंड में जारी है। राज्य के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। संवाद कार्यक्रम में हर पल राज्य के विकास के पहलुओं पर बात हो रही है। इसमें देश की चर्चित हस्तियां अपनी बात रख रही हैं। इसी क्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल भी शामिल हुई और इस संवाद कार्यक्रम के दौरान अनुप्रिया ने पुराना गीत ‘ए मेरे प्यारे वतन’ को गुनगुनाया और इस गीत को उत्तराखंड से आए सैनिकों को समर्पित किया।
केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने गुनगुनाया ‘ए मेरे प्यारे वतन’ गीत
अनुप्रिया ने अमर उजाला को संवाद के आयोजन के लिए धन्यवाद कहते हुए अपनी बात रखी और ए मेरे प्यारे वतन के गीत को भी गुनगुनाया। केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया ने बताया कि उन्हें रात में पुराने गाने गुनगुनाने का शौक है। इसी क्रम में उन्होंने वीर भूमि उत्तराखंड से जन्मे सैनिकों और उनके परिवार के लिए ‘ए मेरे प्यारे वतन’ गीत को समर्पित किया है और कहा कि पूरे देश को ऐसे सैनिकों पर गर्व है। इस गीत को गुनगुनाने के बाद दर्शकों ने तालियों के साथ अनुप्रिया का अभिवादन किया। तो चलिए जानते हैं कि इस गीत के बारे में कुछ दिलचस्प बातें।
View this post on Instagram
उत्तराखंड से आए सैनिकों को समर्पित किया यह गीत
‘ए मेरे प्यारे वतन’ गीत के बारे में आपको बताएं तो यह देशभक्ति के उन गिने-चुने गीतों में से एक है जिन्हें सुनकर मन राष्ट्र के प्रति देशभक्ति की भावना से सराबोर हो उठता है। यह गीत सबसे पहली बार फिल्म ‘काबुलीवाला’ में सन 1961 में प्रस्तुत किया गया था जो कि गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर द्वारा सन् 1892 में लिखित एक बंगाली लघु कहानी ‘काबुलीवाला’ पर आधारित थी। इस गीत को मन्ना डे ने गाया था और संगीतकार सलिल चौधरी ने इसे संगीतबद्ध किया था। इस गीत को याद करते हुए आज भी हमारा मन देशभक्ति की भावना की ओर अग्रसर हो जाता है।
अमर उजाला संवाद में अनुप्रिया ने दर्ज कराई अपनी हाजिरी
आपको बता दें कि उत्तराखंड राज्य में आज अमर उजाला संवाद शुरू किया गया है, जिसमें राज्य के विकास के विषय पर बात की जा रही है। यही नहीं, इस कार्यक्रम में देश की कई लोकप्रिय हस्तियां अपनी हाजिरी दर्ज करवा रहे हैं। यह हस्तियां राज्य, एजुकेशन, स्पोर्ट्स से लेकर मनोरंजन जगत के बारे में अपने विचार साझा कर रहे हैं।