सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Amar Ujala Samwad Haryana Dinesh Vijan Profile Films Career and bollywood journey

Amar Ujala Samwad: अमर उजाला संवाद में शामिल होंगे निर्माता-निर्देशक दिनेश विजान, करेंगे सिनेमा की बात

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: सिराजुद्दीन Updated Mon, 15 Dec 2025 12:58 AM IST
सार

Amar Ujala Samwad Haryana: इस बार अमर उजाला संवाद का कार्यक्रम हरियाणा में हो रहा है। फिल्म निर्माता और निर्देशक दिनेश विजान इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले हैं। वह यहां सिनेमा पर बात करेंगे।

विज्ञापन
Amar Ujala Samwad Haryana Dinesh Vijan Profile Films Career and bollywood journey
दिनेश विजान - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

इस बार 'अमर उजाला संवाद' का कार्यक्रम हरियाणा में हो रहा है। गुरुग्राम में होने वाले इस कार्यक्रम में सिनेमा, खेल, राजनीति और कई दूसरे क्षेत्रों से जुड़ी हस्तियां हिस्सा लेंगी। फिल्म निर्माता और निर्देशक दिनेश विजान भी 'अमर उजाला संवाद' का हिस्सा होंगे। वह यहां फिल्म और सिनेमा पर बातचीत करेंगे। आइए जानते हैं उनके बारे में।
Trending Videos

फिल्म निर्माता और निर्देशक हैं दिनेश विजान
26 जुलाई 1981 को मुंबई में जन्मे दिनेश विजान इस वक्त सबसे कामयाब फिल्म निर्माताओं में से एक हैं। वह मैडॉक फिल्म्स कंपनी के संस्थापक हैं। इस कंपनी के तहत उन्होंने लगभग 35 फिल्मों का निर्माण किया है। उन्होंने 'राब्ता' (2017) का निर्देशन भी किया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

बैंकिंग की जॉब छोड़कर फिल्मों की तरफ आए
एक निर्माता के तौर पर मशहूर दिनेश विजान पहले बैंक में जॉब करते थे। फिल्मों में अपना करियर बनाने के लिए उन्होंने साल 2004 में बैंकिंग की नौकरी छोड़ दी। साल 2007 से लेकर 2014 तक वह सैफ अली खान के साथ इल्लुमिनाती फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस के को-ओनर रहे। इस बैनर तले फिल्म 'एजेंट विनोद' (2012) और 'हैप्पी एंडिंग' (2014) बनीं। दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकीं। इसके बाद दिनेश विजान ने अपना रास्ता अलग कर लिया।

Amar Ujala Samwad Haryana Dinesh Vijan Profile Films Career and bollywood journey
दिनेश विजान - फोटो : अमर उजाला
प्रोडक्शन हाउस की स्थापना की
इल्लुमिनाती फिल्म्स प्रोडक्शन से अलग होने के बाद उन्होंने मैडॉक फिल्म्स की स्थापना की। यह कंपनी अपनी अलग और दर्शकों से जुड़ी कहानियों के लिए फिल्म बनाने के लिए जानी जाती है। दिनेश विजान ने मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले कई बेहतरीन फिल्मों का प्रोडक्शन किया। इसमें 'बाला' (2019), 'अंग्रेजी मीडियम' (2020), 'भेड़िया' (2022), 'जरा हटके जरा बचके' (2023), 'स्त्री' (2024) और 'छावा' (2025) जैसी फिल्में शामिल हैं।

Amar Ujala Samwad Haryana Dinesh Vijan Profile Films Career and bollywood journey
दिनेश विजान - फोटो : इंस्टाग्राम@yogenshah_s
चर्चा में आए दिनेश विजान
दिनेश विजान सबसे ज्यादा चर्चा में तब आए, जब उनके प्रोडक्शन में बनी फिल्म 2018 में 'स्त्री' ब्लॉकबस्टर बनी। हॉरर कामेडी जॉनर में रिलीज हुई यह फिल्म इतनी ज्यादा हिट हुई कि दिनेश ने मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स ही बना डाला। इस यूनिवर्स की ज्यादातर फिल्में सफल रहीं। वहीं इस साल फरवरी में रिलीज हुई दिनेश विजान के बैनर तले बनी 'छावा' 2025 की सबसे सफल फिल्म है।

दिनेश विजान का वर्कफ्रंट
दिनेश विजान के प्रोडक्शन हाउस मैडॉक फिल्म के बैनर तले बनी आखिरी फिल्म 'थामा' थी। इसमें रश्मिका मंदाना और आयुष्मान खुराना थे। फिल्म की काफी चर्चा थी और बॉक्स ऑफिस पर यह हिट साबित हुई। आगे उनके प्रोडक्शन हाउस की फिल्म 'इक्कीस' 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म से अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। इसमें दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र भी नजर आएंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed