सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Amrita Rao Recall When She Became Victim Of Bollywood Politics Says People Laughed On Her Because She Was Lean

Amrita Rao: बॉलीवुड पॉलिटिक्स का शिकार हुईं अमृता, बोलीं- पतली होने पर उड़ाया जाता था मजाक

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: आराध्य त्रिपाठी Updated Wed, 24 Sep 2025 02:42 PM IST
विज्ञापन
सार

Amrita Rao On Bollywood: अभिनेत्री अमृता राव ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में होने वाली पॉलिटिक्स पर बात की। साथ ही उन्होंने उन्हें लेकर की गई बॉडी शेमिंग को भी याद किया।

Amrita Rao Recall When She Became Victim Of Bollywood Politics Says People Laughed On Her Because She Was Lean
अमृता राव - फोटो : इंस्टाग्राम-@amrita_rao_insta
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अमृता राव हाल ही में अक्षय कुमार-अरशद वारसी की फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ में नजर आईं हैं। अमृता ने साल 2003 में शाहिद कपूर के साथ फिल्म ‘इश्क विश्क’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी और अमृता रातोंरात स्टार बन गई थीं। हालांकि, अब अमृता ने बताया कि पहली फिल्म हिट होने के बाद वो इंडस्ट्री की पॉलिटिक्स का शिकार हुईं। एक्ट्रेस ने अपने साथ हुए पुराने घटनाक्रमों को याद किया।

Trending Videos

मैगजीन के कवर फोटो से फोटोशॉप हुईं अमृता
यूट्यूबर और कंटेंट क्रिएटर रणवीर अल्लाहबादिया के ‘द रणबीर शो’ पर अमृता ने करियर के शुरुआती दिनों में हुई राजनीति को याद किया। बातचीत के दौरान एक्ट्रेस ने बताया, ‘मुझे याद है जब 'इश्क विश्क' रिलीज हुई थी, तब शाहिद और मैंने फेस ऑफ द ईयर, सुपरस्टार ऑफ टुमॉरो या ऐसा ही कोई अवॉर्ड जीता था। उस मैगजीन के कवर पेज के लिए एक फोटोशूट होना था। मैं अवॉर्ड के साथ बैठी थी। शाहिद मेरे पीछे अवॉर्ड के साथ खड़े थे। दोनों तरफ दो सुपरस्टार अभिनेत्रियां बैठी थीं। एक और बहुत ही मशहूर अभिनेता और एक अभिनेत्री थीं, जो बहुत ही मशहूर थीं। कवर पेज का लेआउट कुछ ऐसा ही था। हम बहुत खुश और रोमांचित थे। मैं सोच रही थी, मेरा पहला कवर यहां आने वाला है। लेकिन जब मैंने कवर देखा तो सब कुछ फोटोशॉप किया हुआ था। मुझे बैकग्राउंड में ले जाया गया था और कोई अन्य फोरग्राउंड में था।’

विज्ञापन
विज्ञापन

हर जगह होती है राजनीति
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि यह कवर देखकर मैं हैरान थी। क्योंकि कवर बिल्कुल भी ऐसा नहीं दिखना चाहिए था। ऐसी चीजें पहले भी हो चुकी हैं। इसके अलावा भी बहुत सी ऐसी चीजें होंगी, जिनके बारे में मुझे पता भी नहीं होगा। अमृता ने कहा कि पहले मुझे बहुत बुरा लगता था। मैं पूछती थी कि मेरे साथ ऐसा क्यों हो रहा है। लेकिन अब मैं कह सकती हूं कि राजनीति हर जगह है। स्कूलों में, कॉलेजों में, यहां तक कि आपकी सोसाइटी की बैठकों में भी। इसलिए आपको खुद को राजनीति से निपटने के लिए तैयार करना होगा। बाहर की दुनिया हमेशा आपको नीचे गिराने की कोशिश करती रहती है।

Amrita Rao Recall When She Became Victim Of Bollywood Politics Says People Laughed On Her Because She Was Lean
अमृता राव - फोटो : सोशल मीडिया

पतले होने पर उड़ाया गया मजाक
इस दौरान अभिनेत्री ने एक और किस्से को याद करते हुए बताया कि जब मैंने इंडस्ट्री में कदम रखा था, तो मुझे बहुत पतली होने के लिए डांटा जाता था। अमृता ने अपनी मौसी की सलाह याद की कि जब वह पतली थीं तो उनका मजाक उड़ाया जाता था, लेकिन जब उनका वजन बढ़ा, तो उसके लिए भी उनका मजाक उड़ाया गया। जब उनका वजन आदर्श था, तब किसी ने उनकी तारीफ नहीं की।

‘जॉली एलएलबी 3’ में नजर आई हैं अमृता
‘इश्क-विश्क’ से अपनी शुरुआत करने वाली अमृता ने अपने करियर ‘मैं हूं ना’, ‘विवाह’ और ‘जॉली एलएलबी’ जैसी कई हिट फिल्में भी की हैं। हालांकि, उनका करियर कुछ खास नहींं रहा। हाल ही में अमृता अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ में नजर आई हैं। इसमें उन्होंने जॉली त्यागी यानी अरशद वारसी की पत्नी का किरदार निभाया है। इस फिल्म को भी दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed