सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Bhojpuri ›   Bhojpuri Actress Akanksha Awasthi And Husband Booked In Alleged Fraud Case

भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा अवस्थी और पति पर केस दर्ज, करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी का है इल्जाम

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: पूनम कंडारी Updated Fri, 30 Jan 2026 12:05 PM IST
विज्ञापन
सार

Akanksha Awasthi Fraud Case: भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा अवस्थी और उनके पति पर करोड़ रुपये का फ्रॉड का आरोप है। इसी मामले में इन पर केस भी दर्ज हुआ है। 

Bhojpuri Actress Akanksha Awasthi And Husband Booked In Alleged Fraud Case
भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा अवस्थी - फोटो : इंस्टाग्राम@aakankshaawasthi9
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा अवस्थी और उनके पति विवेक कुमार उर्फ अभिषेक कुमार सिंह चौहान पर मुंबई पुलिस ने करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में केस दर्ज किया है। इस जोड़े पर मुंबई के एक कस्टम क्लीयरेंस एजेंट से 11.50 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप है। 

Trending Videos

भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा और पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज
एएनआई की खबर के अनुसार भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा अवस्थी और उनके पति के खिलाफ यह शिकायत हितेश कांतिलाल अजमेरा ने दर्ज कराई है। वह कस्टम क्लीयरेंस से जुड़ा काम करते हैं। हितेश ने पंतनगर पुलिस से संपर्क किया और आरोप लगाया कि इस जोड़े ने उन्हें बड़े रिटर्न और फिल्म इंडस्ट्री में अच्छे संपर्क बनाने का झूठा वादा करके फंसाया। हितेश की शिकायत के आधार पर बुधवार 28 जनवरी को एक एफआईआर दर्ज की गई।

विज्ञापन
विज्ञापन


आकांक्षा और विवेक ने झूठे वादों में फंसाया
एफआईआर के अनुसार शिकायतकर्ता ने यह आरोप लगाया है कि आकांक्षा और विवेक ने फिल्म इंडस्ट्री में खुद को काफी मशहूर बताया। साथ ही यह भी जताया कि उनके पास बहुत पैसा और अच्छे कनेक्शन हैं। हितेश ने यह भी कहा कि एक्ट्रेस ने उन्हें बताया था कि अंधेरी में उनका एक फिल्म स्टूडियो और एक एक्टिंग ट्रेनिंग सेंटर है। हितेश आगे बताते हैं कि उन्हें इस जोड़े ने 200 करोड़ रुपये के रिटर्न का वादा करके इंवेस्ट करने के लिए मनाया था।

लगभग 11 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए
भोजपुरी एक्ट्रेस के पति विवेक कुमार ने हितेश को बताया कि बिहार के बेतिया इलाके के एक वेयरहाउस में 300 करोड़ रुपये कैश जमा हैं, लेकिन कानूनी दिक्कतों के कारण पैसा फंस गया है। विवेक कुमार ने कथित तौर पर हिमेश से वादा किया कि अगर वह पैसे अनलॉक करने में मदद करेंगे तो चार दिनों के अंदर 200 करोड़ रुपये लौटा दिए जाएंगे। 
मार्च और जुलाई 2024 के बीच, शिकायकर्ता हितेश ने कथित तौर पर आरोपी के दिए गए अलग-अलग बैंक अकाउंट में 11.50 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए। एफआईआर में यह भी कहा गया है कि 5 जुलाई 2024 को जब हितेश बेतिया की ओर जा रहे थे, तो विवेक कुमार यह कहकर कार से उतरा कि मिठाई खरीदने जा रहा है। लेकिन फिर कभी वापस नहीं आया। बाद में उसका फोन बंद हो गया। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed