बिग बॉस के बाद तान्या के हाथ लगा पहला प्रोजेक्ट, नेटिजेंस ने कर दिया ट्रोल; बोले- ‘ओवर एक्टिंग की दुकान’
Netizens Troll Tanya Mittal: बिग बॉस 19 में सुर्खियां बटोरने के बाद अब तान्या मित्तल का अगला काम भी सामने आ गया है। हालांकि, तान्या को यहां नेटिजेंस ने ट्रोल कर दिया है। जानिए यूजर्स ने तान्या को लेकर क्या कुछ कहा…
विस्तार
बिग बॉस 19 की फाइनलिस्ट तान्या मित्तल बिग बॉस के खत्म होने के बाद भी चर्चाओं में हैं। अब तान्या को उनका पहला एक्टिंग प्रोजेक्ट भी मिल गया है और इसकी झलक भी देखने को मिल गई है। हालांकि, तान्या की एक्टिंग को देखकर नेटिजेंस ने उन्हें ट्रोल करते हुए ओवर एक्टिंग की दुकान करार दिया। जानिए क्या है तान्या का एक्टिंग प्रोजेक्ट और क्यों नेटिजेंस ने उन्हें बनाया निशाना…
तान्या को मिला एड
दरअसल, बिग बॉस 19 के पूरा होने के बाद अब तान्या को एक ब्रांड का एड मिला है। जो उनकी एक्टिंग का पहला प्रोजेक्ट है। आज इस एड का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें तान्या को एक्टिंग करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो सामने आने के बाद फैंस के रिएक्शन भी तान्या के इस वीडियो पर आने लगे हैं।
फैंस ने दी एक्टिंग सीखने की सलाह
तान्या के विज्ञापन को देखने के बाद कई नेटिजेंस ने तान्या की एक्टिंग पर सवाल उठा दिए। तो वहीं कई यूजर्स ने कमेंट करके तान्या को ओवर एक्टिंग की दुकान बता दिया। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘पहला और आखिरी शूट। ओवर एक्टिंग की दुकान’। जबकि एक अन्य ने लिखा, ‘तान्या का पीआर कमेंट सेक्शन में जोर-शोर से तारीफें करने में लगा है।’ एक ने लिखा कि इससे अच्छी एक्टिंग तान्या बिग बॉस में कर रही थीं। जबकि एक ने लिखा कि एक्टिंग तो ढंग से कर ले बहन। इसके अलावा भी कई यूजर्स ने तान्या की एक्टिंग पर सवाल उठाए हैं।
फैंस ने की तारीफ
हालांकि, कई यूजर्स ने तान्या की तारीफ भी की है। एक नेटिजन ने कमेंट किया, ‘तान्या बेहद खूबसूरत लग रही हैं, यह उनका पहला एड शूट है। उन्होंने अपनी खूबसूरती, हाव-भाव और डायलॉग से कमाल कर दिया है। वह अपने साड़ी और ज्वेलरी के बिजनेस को भी प्रमोट कर रही हैं। शाबाश क्वीन।’ जबकि उनके कुछ और फैंस ने उनकी खूबसूरती की तारीफ करते हुए उन्हें बॉस कहकर संबोधित किया है।
यह खबर भी पढ़ेंः बिग बॉस 19 की पार्टी में मिटीं दूरियां, तान्या-नीलम में फिर हुई दोस्ती; इवेंट के अंदर फरहाना ने किया 'हंगामा'
बिग बॉस में चौथे नंबर पर रही थीं तान्या
तान्या मित्तल बिग बॉस 19 का हिस्सा रही थीं। बिग बॉस में तान्या ने फाइनल तक का सफर पूरा किया था और वो टॉप 5 फाइनलिस्ट में शामिल हुई थीं। हालांकि, वो ट्रॉफी जीतने से चूक गईं और फाइनल में चौथे नंबर पर रहीं थीं। पूरे शो के दौरान तान्या काफी चर्चा में रही थीं।