{"_id":"694e44739f528a51ab069b09","slug":"bigg-boss-marathi-6-new-promo-host-riteish-deshmukh-teases-fans-2025-12-26","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"जारी हुआ 'बिग बॉस मराठी' सीजन 6 का प्रोमो, होस्ट रितेश देशमुख ने अपने अंदाज से जीता लोगों का दिल","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
जारी हुआ 'बिग बॉस मराठी' सीजन 6 का प्रोमो, होस्ट रितेश देशमुख ने अपने अंदाज से जीता लोगों का दिल
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Fri, 26 Dec 2025 01:47 PM IST
सार
Bigg Boss Host Riteish Deshmukh: अगले साल 'बिग बॉस मराठी' सीजन 6 की शुरुआत होने वाली है। इसके होस्ट रितेश देशमुख होंगे। शो का प्रोमो आ गया है। आइए जानते हैं इसमें क्या है?
विज्ञापन
'बिग बॉस मराठी' सीजन 6
- फोटो : इंस्टाग्राम@colosmarathi
विज्ञापन
विस्तार
'बिग बॉस मराठी' सीजन 6 जल्द ही शुरू होने वाला है। बॉलीवुड के अभिनेता रितेश देशमुख इसके होस्ट होंगे। रियलिटी शो के नए सीजन का प्रोमो जारी हो चुका है। प्रोमों में रितेश देशमुख शानदार लुक में नजर आ रहे हैं। प्रोमों में उन्हें कहते हुए सुना जा सकता है 'दरवाजे खुलेंगे, किस्मत का खेल बदल जाएगा।'
Trending Videos
शानदार है टैगलाइन
नए सीजन के बारे में जानकारी देते हुए रितेश देशमुख कहते हैं कि इसमें कंटेस्टेंट की किस्मत, हिम्मत और नस को चेक किया जाएगा। वह कहते हैं 'जब फैंस जुड़ जाते हैं, तो वे जाने नहीं देते। जब मैं कुछ कहता हूं, तो मैं इससे पीछे नहीं हटता।' 'बिग बॉस मराठी' सीजन 6 की टैगलाइन है 'दरवाजे खुलेंगे, किस्मत का खेल बदल जाएगा।'
नए सीजन के बारे में जानकारी देते हुए रितेश देशमुख कहते हैं कि इसमें कंटेस्टेंट की किस्मत, हिम्मत और नस को चेक किया जाएगा। वह कहते हैं 'जब फैंस जुड़ जाते हैं, तो वे जाने नहीं देते। जब मैं कुछ कहता हूं, तो मैं इससे पीछे नहीं हटता।' 'बिग बॉस मराठी' सीजन 6 की टैगलाइन है 'दरवाजे खुलेंगे, किस्मत का खेल बदल जाएगा।'
'बिग बॉस मराठी' सीजन 6
- फोटो : इंस्टाग्राम@colosmarathi
प्रोमो में क्या है?
प्रोमो की शुरुआत रितेश देशमुख की दमदार डायलॉग डिलीवरी से होती है। इसके बाद उनके चारों ओर सैकड़ों दरवाजे दिखते हैं। 'बिग बॉस मराठी' सीजन 6 का प्रीमियर 11 जनवरी, 2026 को रात 8 बजे कलर्स मराठी और जियो हॉटस्टार पर होगा। कलर्स मराठी ने अनाउंस किया, 'इस साल का गेम सबको चौंका देगा, बिग बॉस मराठी का दरवाजा खुलेगा, किस्मत का खेल बदलेगा! 'बिग बॉस मराठी' 11 जनवरी से हर रात 8 बजे। सिर्फ कलर्स मराठी और जियो हॉटस्टार पर।'
प्रोमो की शुरुआत रितेश देशमुख की दमदार डायलॉग डिलीवरी से होती है। इसके बाद उनके चारों ओर सैकड़ों दरवाजे दिखते हैं। 'बिग बॉस मराठी' सीजन 6 का प्रीमियर 11 जनवरी, 2026 को रात 8 बजे कलर्स मराठी और जियो हॉटस्टार पर होगा। कलर्स मराठी ने अनाउंस किया, 'इस साल का गेम सबको चौंका देगा, बिग बॉस मराठी का दरवाजा खुलेगा, किस्मत का खेल बदलेगा! 'बिग बॉस मराठी' 11 जनवरी से हर रात 8 बजे। सिर्फ कलर्स मराठी और जियो हॉटस्टार पर।'
Box Office Report: 'चैंपियन' और '45' पर भारी पड़ी 'मार्क', जानें साउथ की फिल्मों का पहले दिन का कलेक्शन
सामने नहीं आई कंटेस्टेंट की लिस्ट
बिग बॉस मराठी के नए सीजन में 'स्वर्ग और नर्क' थीम का हिंट मिल रहा है। शो में कंटेस्टेंट के तौर पर सेलिब्रिटी और आम आदमी हो सकते हैं। 'बिग बॉस मराठी' सीजन 6 के कंटेस्टेंट की लिस्ट अभी सामने नहीं आई है।
बिग बॉस मराठी के नए सीजन में 'स्वर्ग और नर्क' थीम का हिंट मिल रहा है। शो में कंटेस्टेंट के तौर पर सेलिब्रिटी और आम आदमी हो सकते हैं। 'बिग बॉस मराठी' सीजन 6 के कंटेस्टेंट की लिस्ट अभी सामने नहीं आई है।