{"_id":"66fe36570d77378fb600bda3","slug":"bollywood-stars-immersed-in-devotion-wishes-fans-happy-navratri-2024-on-social-media-2024-10-03","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Navratri 2024 : भक्ति रस में डूबे बॉलीवुड के सितारे, सोशल मीडिया पर प्रशंसकों को दी नवरात्रि की शुभकामनाएं","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Navratri 2024 : भक्ति रस में डूबे बॉलीवुड के सितारे, सोशल मीडिया पर प्रशंसकों को दी नवरात्रि की शुभकामनाएं
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: तनु चतुर्वेदी
Updated Thu, 03 Oct 2024 11:44 AM IST
विज्ञापन
सार
शरदीय नवरात्रि का आज पहला दिन है। सोशल मीडिया पर पहले दिन बॉलीवुड सितारों ने मां को याद करते हुए अपने प्रशंसकों को बधाई दी है। कंगना रनौत से लेकर अनुपम खेर तक इन सितारों ने नवरात्रि पर मां को याद किया है।
बॉलीवुड सितारों ने दी बधाई
- फोटो : इंस्टाग्राम
विज्ञापन
विस्तार
आज यानी 3 अक्टूबर से शरदीय नवरात्रि आज से शुरू हो गई है। ऐसे में बॉलीवुड के बड़े सितारे मां को याद करना भूले नहीं हैं। मां दुर्गा के इस बड़े त्यौहार की बॉलीवुड सितारों ने भी बधाई दी है। आइए आपको बताते हैं किन सितारों ने नवरात्रि की बधाई अपने प्रशंसकों को दी है।
Trending Videos
ईशा देओल
- फोटो : इंस्टाग्राम @imeshadeol
ईशा देओल
ईशा देओल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। नवरात्रि के पहले दिन पर बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा देओल ने अपने प्रशंसकों को सोशल मीडिया के जरिए बधाई दी है। उन्होंने मां दुर्गा के नौ रूपों की तस्वीर साझा की है।
ईशा देओल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। नवरात्रि के पहले दिन पर बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा देओल ने अपने प्रशंसकों को सोशल मीडिया के जरिए बधाई दी है। उन्होंने मां दुर्गा के नौ रूपों की तस्वीर साझा की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अंकिता लोखंडे ने दी इस तरह बधाई
- फोटो : इंस्टाग्राम @lokhandeankita
अंकिता लोखंडे
अकिंता लोखंडे ने सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों को नवरात्रि की बधाई दी है। अंकिता ने मां दुर्गा के शेर सवार रूप की तस्वीर साझा की है। अंकिता जितनी फिल्मी हैं असल जिंदगी में भगवान को उतना ही मानती हैं। हाल ही में अंकिता ने धूमधाम से अपने घर पर गणेशोत्सव मनाया था।
अकिंता लोखंडे ने सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों को नवरात्रि की बधाई दी है। अंकिता ने मां दुर्गा के शेर सवार रूप की तस्वीर साझा की है। अंकिता जितनी फिल्मी हैं असल जिंदगी में भगवान को उतना ही मानती हैं। हाल ही में अंकिता ने धूमधाम से अपने घर पर गणेशोत्सव मनाया था।
Ron Hale Passes Away: हॉलीवुड अभिनेता रॉन हेल का निधन, 78 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस
कंगना रनौत ने दी बधाई
- फोटो : इंस्टाग्राम @kanganaranaut
कंगना रनौत
दबंग अभिनेत्री कंगना रनौत ने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने प्रशंसकों को नवरात्रि की बधाई देते हुए फोटो शेयर की है। इसमें लिखा है, आदि शक्ति मां दुर्गा की उपासना के पावन पर्व शारदीय नवरात्रि की सभी को शुभकामनाएं।
दबंग अभिनेत्री कंगना रनौत ने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने प्रशंसकों को नवरात्रि की बधाई देते हुए फोटो शेयर की है। इसमें लिखा है, आदि शक्ति मां दुर्गा की उपासना के पावन पर्व शारदीय नवरात्रि की सभी को शुभकामनाएं।
Throwback Thursday: जब धूम 4 में काम करने को लेकर रणबीर से किया गया सवाल, अभिनेता ने दिया था ये जवाब
अनुपम खेर ने दी बधाई
- फोटो : इंस्टाग्राम @anupampkher
अनुपम खेर
अभिनेता अनुपम खेर ने भी सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों के साथ मां दुर्गा का वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उन्होंने कैप्शन दिया है- नमो देव्यै महादेव्यै शिवायै सततं नमः। नमः प्रकृत्यै भद्रायै नियताः प्रणताः स्म ताम्॥ सर्वमङ्गलमङ्गल्ये शिवे सर्वार्थसाधिके। शरण्ये त्र्यम्बके गौरि नारायणि नमोऽस्तु ते।। शारदीय नवरात्रि की मंगल कामनाएं!
अभिनेता अनुपम खेर ने भी सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों के साथ मां दुर्गा का वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उन्होंने कैप्शन दिया है- नमो देव्यै महादेव्यै शिवायै सततं नमः। नमः प्रकृत्यै भद्रायै नियताः प्रणताः स्म ताम्॥ सर्वमङ्गलमङ्गल्ये शिवे सर्वार्थसाधिके। शरण्ये त्र्यम्बके गौरि नारायणि नमोऽस्तु ते।। शारदीय नवरात्रि की मंगल कामनाएं!