सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Bollywood ›   Amid pathaan controversy CM Himanta Biswa Sarma clarified his tweet why he said Shri Shah Rukh Khan

Himanta Biswa Sarma-Shahrukh Khan: अब 'श्री शाहरुख खान' बोलने पर घिरे सीएम सरमा, ट्वीट कर फिर दी सफाई

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: निधि पाल Updated Mon, 23 Jan 2023 09:49 AM IST
सार

पिछले दिनों सीएम ने एक चर्चा के दौरान कह दिया था कि कौन शाहरुख खान वह उनको नहीं जानते हैं। इसके कुछ घंटे के बाद ही उन्होंने जब शाहरुख खान को श्री से  संबोधित करते हुए एक ट्वीट किया तो विपक्षी पार्टियों ने फिर उनको घेर लिया।
 

विज्ञापन
Amid pathaan controversy CM Himanta Biswa Sarma clarified his tweet why he said Shri Shah Rukh Khan
शाहरुख खान- सीएम हिमंता बिस्वा - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बॉलीवुड के किंग खान यानि शाहरुख खान इन दिनों खूब चर्चा में बने हुए हैं। उनकी चर्चा का विषय अभिनेता की आने वाली फिल्म पठान तो है ही साथ ही वह पिछले कुछ दिनों से किसी और वजह से भी चर्चा में हैं, और उनकी चर्चा का कारण हैं असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा। दरअसल पिछले दिनों सीएम ने एक चर्चा के दौरान कह दिया था कि कौन शाहरुख खान वह उनको नहीं जानते हैं। इसके कुछ घंटे के बाद ही उन्होंने जब शाहरुख खान को श्री से  संबोधित करते हुए एक ट्वीट किया तो विपक्षी पार्टियों ने फिर उनको घेर लिया।
Trending Videos


इस दौरान विपक्ष ने कहा कि पहले तो वह शाहरुख खान को ही नहीं जानते थे और अब कह रहे हैं कि रात 2 बजे उनसे बात हुई है साथ ही श्री लगाकर संबोधन भी दे रहे हैं। इसी पर एकबार फिर सीएम ने इसपर सफाई दी है। बता दें कि कुछ दिन पहले किंग खान की फिल्म पठान को लेकर चल रहे बजरंग दल के बवाल के सवाल पर उन्होंने कहा था कि कौन शाहरुख खान मैं उनको नहीं जानता। 
विज्ञापन
विज्ञापन

इसे भी पढ़ें- Honey-Shalini: प्यार, शादी, फिर 11 साल बाद तलाक..कुछ यूं हुआ हनी सिंह और शालिनी की स्कूल वाली लव स्टोरी का अंत

हिमंता बिस्वा सरमा ने यह भी कहा था कि शाहरुख खाने ने उनको परेशानी के संबंध में कॉल किया था। इसके बाद फिर उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि श्री शाहरुख खान ने मुझे सुबह 2 बजे कॉल किया था। इसी ट्वीट के बाद सीएम सरमा को विपक्षी पार्टियों ने आड़े हाथों ले लिया। उन्होंने कहा कि पहले तो सीएम शाहरुख खान को जानते नहीं थे और अब श्री शाहरुख कह रहे हैं। इस पर सीएम सरमा भड़क गए।
इसे भी पढ़ें- Sa Re Ga Ma Pa L'il Champs 9: सिक्किम की जेटशेन ने जीता लिटिल चैंप्स का खिताब, ट्रॉफी के साथ मिले 10 लाख रुपये

उन्होंने कहा, 'श्री मेरे ऑफिस की गरिमा को दिखाता है। मैंने किसी को कॉल नहीं किया, वह एक्टर ही थे जिन्होंने मुझे कॉल किया और अपना परिचय दिया। मैंने जो लॉ एंड ऑर्डर को लेकर आश्वासन दिया है वह मेरा संवैधानिक कर्तव्य है। इसमें खोजने जैसा कुछ नहीं है। 
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed