सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Bollywood ›   Arijit singh birthday know unknown facts about singer career struggle networth top songs rift with salman khan

Arijit Singh B'Day: सलमान के साथ विवाद और छिन गए गायकी के कई मौके, अरिजीत सिंह की जिंदगी से जुड़े 10 बड़े किस्से

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: साक्षी Updated Fri, 25 Apr 2025 07:01 AM IST
विज्ञापन
सार

Arijit Singh Birthday: हिंदी सिनेमा के मशहूर गायक अरिजीत सिंह का जन्म 25 अप्रैल 1987 को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुआ था। आज वह 38वां जन्मदिन मना रहे हैं। चलिए इस खास मौके पर जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें...

Arijit singh birthday know unknown facts about singer career struggle networth top songs rift with salman khan
अरिजीत सिंह - फोटो : इंस्टाग्राम @arijitsingh
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आज के नए दौर में भी संगीत की दुनिया में कई ऐसे गायक हैं, जो अपनी रूहानी आवाज से लोगों को सिर्फ दीवाना ही नहीं बनाते, बल्कि उन्हें उनकी यादों की दुनिया में ले जाते हैं। उन्हीं गायकों में से एक हैं अरिजीत सिंह, जिन्होंने अपनी आवाज और गायकी से करोड़ों फैंस को अपना दीवाना बना रखा है।

Trending Videos

अपनी आवाज से सबको मदहोश कर देने वाले अरिजीत सिंह आज बॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय और प्रतिभाशाली गायकों में से एक हैं। उनकी मखमली आवाज और भावनात्मक गायकी ने उन्हें करोड़ों दिलों का चहेता बना दिया। अरिजीत का जन्म 25 अप्रैल 1987 को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुआ था। आज उनके 38वें जन्मदिन के मौके पर आइए उनके करियर और निजी जीवन से जुड़े 10 बड़े किस्सों पर नजर डालते हैं...

विज्ञापन
विज्ञापन

'फेम गुरुकुल’ से ‘10 के 10 ले गए दिल’ तक
अरिजीत ने सिंगिंग रियलिटी शो 'फेम गुरुकुल' में हिस्सा लिया, लेकिन जीत नहीं पाए। 'फेम गुरुकुल' में हार के बाद अरिजीत ने हिम्मत नहीं हारी। उन्होंने रियलिटी शो '10 के 10 ले गए दिल' में हिस्सा लिया, जहां उनका मुकाबला फेम गुरुकुल और इंडियन आइडल के विनर्स से था। अरिजीत ने यह शो जीता और 10 लाख रुपये की प्राइज मनी से मुंबई में अपना रिकॉर्डिंग स्टूडियो बनाया। इस जीत ने उन्हें म्यूजिक प्रोड्यूसर और सिंगर के रूप में नई शुरुआत दी।

Arijit singh birthday know unknown facts about singer career struggle networth top songs rift with salman khan
अरिजीत सिंह - फोटो : instagram

‘फिर मोहब्बत’ से बॉलीवुड में डेब्यू
अरिजीत का बॉलीवुड डेब्यू 2011 में मर्डर 2 के गाने ‘फिर मोहब्बत’ से हुआ, जिसे मिथुन ने कंपोज किया था। यह गाना 2009 में रिकॉर्ड हुआ था, लेकिन 2011 में रिलीज हुआ। इस गाने ने अरिजीत को पहचान दिलाई और म्यूजिक डायरेक्टर्स की नजर में लाया। यह गाना उनकी मेहनत और धैर्य का नतीजा था, क्योंकि उस समय वे प्रीतम जैसे डायरेक्टर्स के साथ असिस्टेंट के तौर पर काम कर रहे थे।

‘तुम ही हो’ ने बदली किस्मत
2013 में आशिकी 2 का गाना ‘तुम ही हो’ अरिजीत के करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ। इस गाने को म्यूजिक डायरेक्टर मिथुन ने कंपोज किया था और प्रीतम की सलाह पर अरिजीत को यह गाना मिला। यह गाना पहले किसी बड़े सिंगर के लिए विचार किया जा सकता था, जैसा कि उस समय बड़े प्रोजेक्ट्स में आम था, लेकिन अरिजीत की भावनात्मक आवाज ने इसे अमर बना दिया। इस गाने ने उन्हें रातोंरात स्टार बनाया और पहला फिल्मफेयर अवॉर्ड दिलाया।
 

Arijit singh birthday know unknown facts about singer career struggle networth top songs rift with salman khan
अरिजीत सिंह - फोटो : अमर उजाला

सलमान खान के साथ 2014 का विवाद
2014 में एक गिल्ड अवॉर्ड शो में अरिजीत सिंह और सलमान खान के बीच हुई तल्खी ने सुर्खियां बटोरीं। अरिजीत आशिकी 2 के गाने ‘तुम ही हो’ के लिए अवॉर्ड लेने स्टेज पर पहुंचे। इस दौरान वह कैजुअल कपड़ों और चप्पल में देर से आए। सलमान शो होस्ट कर रहे थे और उन्होंने मजाक में पूछा, 'सो गए थे क्या?' अरिजीत ने जवाब दिया, 'आप लोगों ने सुला दिया।' इस टिप्पणी को सलमान ने अपनी होस्टिंग पर तंज माना। इसके बाद सलमान ने कथित तौर पर अरिजीत को अपनी फिल्मों में गाने से रोक दिया।

‘सुल्तान’ के गाने का रिजेक्शन
सलमान खान के साथ विवाद का असर अरिजीत के करियर पर पड़ा। 2016 में सुल्तान के लिए अरिजीत ने ‘जग घूमेया’ गाना रिकॉर्ड किया था। लेकिन सलमान ने इसे हटवाकर राहत फतेह अली खान से गवाया। अरिजीत ने फेसबुक पर सार्वजनिक माफी मांगी, लेकिन सलमान का गुस्सा सालों तक बना रहा। अरिजीत ने फेसबुक पर एक भावुक पोस्ट लिखी, जिसमें उन्होंने सलमान से माफी मांगी और गाने को रिलीज करने की गुजारिश की। उन्होंने लिखा, 'मैं आपके साथ एक गाना गाकर रिटायर होना चाहता हूं', लेकिन सलमान नहीं माने। यह घटना अरिजीत के लिए भावनात्मक रूप से कठिन थी।

Arijit singh birthday know unknown facts about singer career struggle networth top songs rift with salman khan
अरिजीत सिंह - फोटो : सोशल मीडिया

‘इंशाअल्लाह’ में नहीं मिला मौका
2019 में संजय लीला भंसाली की फिल्म 'इंशाअल्लाह' में सलमान खान और आलिया भट्ट थे, जो फिल्म बाद में रद्द हो गई। इस फिल्म को लेकर खबरें थीं कि सलमान के साथ विवाद के कारण संजय लीला भंसाली ने अरिजीत को इस फिल्म में गाने का मौका नहीं दिया, क्योंकि वे सलमान को नाराज नहीं करना चाहते थे। यह अरिजीत और भंसाली के पहले सफल सहयोग 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के ‘मुस्कुराहट’ जैसे गाने को देखते हुए निराशाजनक था।

‘टाइगर 3’ में सलमान के साथ सुलह

लंबे समय तक चले विवाद के बाद 2023 में 'टाइगर 3' में अरिजीत ने सलमान के लिए गाना गाया, जिससे उनके बीच सुलह की खबरें सामने आईं। 2025 में सलमान की फिल्म सिकंदर के गाने ‘हम आपके बिना’ में भी अरिजीत की आवाज सुनाई दी। यह गाना हिट रहा और इसने दोनों के बीच पुराने मतभेद खत्म होने का संकेत दिया। यह अरिजीत के लिए एक बड़ा मौका था, जो पहले सलमान की फिल्मों में उन्हें नहीं मिलता था।

Arijit singh birthday know unknown facts about singer career struggle networth top songs rift with salman khan
अरिजीत सिंह - फोटो : इंस्टाग्राम @arijitsingh

अंडरवर्ल्ड से धमकी का किस्सा

अरिजीत की लोकप्रियता के साथ उनकी जिंदगी में कुछ खतरनाक मोड़ भी आए। 2016 में खबरें थीं कि उन्हें अंडरवर्ल्ड से पांच करोड़ रुपये की उगाही के लिए धमकी भरा कॉल आया था। इस घटना ने उनके फैंस को परेशान कर दिया, लेकिन अरिजीत ने इस मामले पर ज्यादा खुलकर बात नहीं की। उनकी सादगी और मेहनत ने उन्हें इस तरह की चुनौतियों से उबरने में मदद की।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed