The Bads of Bollywood: आर्यन खान के डेब्यू शो की स्क्रीनिंग में पहुंचीं रूमर्ड गर्लफ्रेंड लारिसा, वीडियो वायरल
The Bads of Bollywood Screening: शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' से डेब्यू कर रहे हैं। यह कल गुरुवार 18 सितंबर से स्ट्रीम होगी। बुधवार रात इसकी स्क्रीनिंग रखी गई, जहां कई सितारे शामिल हुए। इसके अलावा आर्यन खान की रूमर्ड गर्लफ्रेंड भी नजर आईं।

विस्तार
आर्यन खान अपनी डेब्यू सीरीज को लेकर चर्चा में हैं। वे बतौर निर्देशक करियर शुरू कर रहे हैं। उनकी डेब्यू सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' 18 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर दस्तक दे रही है। बुधवार को आयोजित सीरीज की स्क्रीनिंग में फिल्म जगत की कई चर्चित हस्तियों ने शिरकत की। इसके अलावा आर्यन खान की कथित गर्लफ्रेंड लारिसा बोन्सी भी पहुंचीं और अपने लुक से लाइमलाइट लूटी।


ब्लैक आउटफिट में पहुंचीं लारिसा
आर्यन खान अपने डेब्यू के साथ ही अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियों में छाए हैं। लारिसा बोन्सी के साथ उनके कथित अफेयर के चर्चे खूब चल रहे हैं। अब जब उनकी डेब्यू सीरीज की स्क्रीनिंग रखी गई तो यहां भी लारिसा ने शिरकत की और अपने स्टाइलिश लुक से खूब ध्यान खींचा। वे ब्लैक कलर के आउटफिट में पहुंचीं और पैप्स को पोज देती दिखीं। लारिसा का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
कौन हैं लारिसा?
आर्यन और लारिसा को कई मौकों पर साथ देखा गया है। इस साल न्यू ईयर पार्टी में भी दोनों साथ नजर आए थे। लारिसा ब्राजीलियन एक्ट्रेस हैं। वे मॉडल और एक शानदार डांसर भी हैं। वे अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम के साथ काम कर चुकी हैं। लारिसा ने देसी बॉयज के गाने ‘सुबह होने न दे’ से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी। इसके अलावा वे कई म्यूजिक वीडियो में भी नजर आई हैं। लारिसा गुरु रंधावा के साथ ‘सूरमा-सूरमा’ म्यूजिक वीडियो में काम कर चुकी हैं।

'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' की कास्ट
बात करें शो 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' की तो इसमें लक्ष्य ललवानी, राघव जुयाल, बॉबी देओल और सहर बंबा लीड रोल में हैं। इसके अलावा बॉलीवुड जगत के कई दिग्गज सितारे भी नजर आएंगे। इस सीरीज में बॉलीवुड की कहानी को दिखाया गया है। इसके अलावा शो में तमाम सितारों के कैमियो भी हैं। जिनमें करण जौहर, शाहरुख खान, रणवीर सिंह, सलमान खान और आमिर खान समेत कई स्टार्स शामिल हैं।