Esha Deol: बस एक ही बार अपनी सौतेली मां से मिली थीं एशा, एक्ट्रेस ने सुनाया प्रकाश कौर ने जुड़ा यादगार किस्सा
बॉलीवुड गलियारों में यह बात जगजाहिर है कि धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर और दूसरी पत्नी हेमा मालिनी आपस में मिलती-जुलती नहीं है। एक-दूसरे की परिवार की शादियों में भी ये शामिल नहीं होती हैं। इन सब बातों के बावजूद धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर ने हेमा मालिनी की बेटी एशा देओल के लिए ऐसा काम किया था, जिसे सुनकर लोग हैरान हो सकते हैं।
विस्तार
हाल ही में एशा देओल ने अपने बचपन के दिनों को याद किया। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा की, जिसमें वह अपने पापा धर्मेंद्र और मां हेमा मालिनी के शूटिंग सेट पर जाने की यादों का जिक्र कर रही हैं। इस पोस्ट में एक पुरानी तस्वीर भी एशा ने साझा की है। पुरानी बात हो ही रही हैं तो एक बताते चलें कि धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर और एशा देओल की एक ही बार जिंदगी में मुलाकात हुई। इस मुलाकात में उन्हें कैसा एक्सपीरियंस हुआ? साथ ही प्रकाश कौर ने एशा के लिए ऐसा कौन सा काम किया था, जिसकी चर्चा धर्मेंद्र की बायोग्राफी में भी है।
एशा ने साझा की प्रकाश संग मुलाकात की बात
बायोग्राफी ‘हेमा मालिनी- बियॉन्ड द ड्रीम गर्ल’ में एशा देओल ने अपनी मां से जुड़ी कई बातें साझा की हैं। साथ ही पिता धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर का भी जिक्र किया है। एशा ने इस किताब में कहा है, ‘मैंने उनके पैर छुए और वह मुझे आशीर्वाद देकर चली गईं।’ बस यही पहली और आखिर मुलाकात प्रकाश कौर और एशा देओल के बीच हुई।
प्रकाश कौर ने किया ये काम
राइटर लेखक राजीव विजयकर भी बायोग्राफी धर्मेंद्र- नॉट जस्ट ए ही-मैन’ में प्रकाश कौर का जिक्र करते हैं। वह लिखते हैं, ‘वह एक खूबसूरत और संतुष्ट रहने वाली महिला थीं।’ वह अपनी किताब में आगे लिखते हैं, ‘प्रकाश कौर, ईशा देओल के लिए एक सही लड़के की तलाश भी कर रही थीं।’ यह बात राजीव विजयकर को धर्मेंद्र से पता चली।
एशा की शादी में नहीं आया देओल परिवार
साल 2012 में एशा देओल की शादी में धर्मेंद्र का पहला परिवार शामिल नहीं हुआ। एशा ने भरत तख्तानी से शादी की थी। साल 2024 में इनका तलाक हो चुका है। एशा के दो बच्चे हैं। वह अब अपनी मां हेमा मालिनी के साथ ज्यादा नजर आती हैं।