{"_id":"684802d237ecfdc1e8074a68","slug":"esha-deol-celebrates-her-daughter-miraya-6th-happy-birthday-share-photos-and-write-emotional-note-2025-06-10","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Esha Deol: बेटी मिराया के जन्मदिन पर माथे को चूमती नजर आईं ईशा देओल, शेयर कीं तस्वीरें; लिखा इमोशनल नोट","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Esha Deol: बेटी मिराया के जन्मदिन पर माथे को चूमती नजर आईं ईशा देओल, शेयर कीं तस्वीरें; लिखा इमोशनल नोट
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अंजू बाजपेई
Updated Tue, 10 Jun 2025 03:33 PM IST
विज्ञापन
सार
Esha Deol Daughter Miraya 6th Birthday: आज ईशा देओल की बेटी मिराया का छठा जन्मदिन है। इस खास मौके पर ईशा ने बेटी के साथ कुछ शानदार तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं और एक खास नोट भी लिखा।
ईशा देओल
- फोटो : इंस्टाग्राम@imeshadeol
विज्ञापन
विस्तार
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की नातिन मिराया का आज छठा जन्मदिन है। इस खास मौके पर ईशा देओल ने अपनी बेटी मिरिया की कई शानदार तस्वीरों सोशल मीडिया पर शेयर कीं और साथ ही एक इमोशनल नोट भी लिखा।
Trending Videos
ईशा देओल का पोस्ट
ईशा देओल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेटी मिराया के छठे जन्मदिन पर खास कई शानदार तस्वीरें शेयर की हैं। हालांकि, इन तस्वीरों में उन्होंने मिराया का चेहरा नहीं दिखाया। इन तस्वीरों में ईशा बेटी मिराया को किस करती नजर आ रही हैं और पीछे कई हार्ट गुब्बारों के साथ 6 का गुब्बारा भी लगा दिखाई दे रहा है। इसी के साथ एक प्रिंसेस गुब्बारा भी दिख रहा है, जिस पर लिखा है - 'हैप्पी बर्थ डे मिराया' पूरी थीम पर्पल रंग की नजर आ रही है। इन खास तस्वीरों के साथ ईशा ने कैप्शन में लिखा, 'जन्मदिन मुबारक हो मेरी बच्ची मिराया। मैं तुमसे बहुत बहुत प्यार करती हूं।'
ईशा देओल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेटी मिराया के छठे जन्मदिन पर खास कई शानदार तस्वीरें शेयर की हैं। हालांकि, इन तस्वीरों में उन्होंने मिराया का चेहरा नहीं दिखाया। इन तस्वीरों में ईशा बेटी मिराया को किस करती नजर आ रही हैं और पीछे कई हार्ट गुब्बारों के साथ 6 का गुब्बारा भी लगा दिखाई दे रहा है। इसी के साथ एक प्रिंसेस गुब्बारा भी दिख रहा है, जिस पर लिखा है - 'हैप्पी बर्थ डे मिराया' पूरी थीम पर्पल रंग की नजर आ रही है। इन खास तस्वीरों के साथ ईशा ने कैप्शन में लिखा, 'जन्मदिन मुबारक हो मेरी बच्ची मिराया। मैं तुमसे बहुत बहुत प्यार करती हूं।'
View this post on Instagram
विज्ञापन
विज्ञापन
ईशा की शादी और बच्चे
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल ने साल 2024 में पति भरत तख्तानी से तलाक का ऐलान किया था। 12 साल तक साथ रहने के बाद कपल ने अलग होने का फैसला किया। हालांकि, शादी टूटने के बाद भी दोनों मिलकर अपनी बेटियों को पाल रहे हैं। ईशा ने अक्टूबर 2017 में मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में अपनी बेटी को जन्म दिया और उसका नाम राध्या रखा। 10 जून 2019 को, उन्होंने अपनी दूसरी बेटी मिराया को जन्म दिया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल ने साल 2024 में पति भरत तख्तानी से तलाक का ऐलान किया था। 12 साल तक साथ रहने के बाद कपल ने अलग होने का फैसला किया। हालांकि, शादी टूटने के बाद भी दोनों मिलकर अपनी बेटियों को पाल रहे हैं। ईशा ने अक्टूबर 2017 में मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में अपनी बेटी को जन्म दिया और उसका नाम राध्या रखा। 10 जून 2019 को, उन्होंने अपनी दूसरी बेटी मिराया को जन्म दिया।