'मेरे बच्चों के डैडा, खुश रहो... हैप्पी बर्थडे', एशा देओल ने एक्स हसबैंड भरत तख्तानी को दी जन्मदिन की बधाई
Esha Deol Wishes Ex-Husband Birthday: अभिनेत्री एशा देओल और भरत तख्तानी का तलाक हो चुका है। मगर, भरत के जन्मदिन पर एशा उन्हें विश करना नहीं भूलीं। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर खास मैसेज लिखा।
विस्तार
दिग्गज अभिनेत्री, इंडस्ट्री की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी की बेटी और अभिनेत्री एशा देओल की शादी साल 2012 में भरत तख्तानी के साथ हुई थी। मगर, बीते वर्ष यानी 2024 में इनका रिश्ता टूट गया। दोनों का तलाक हो चुका है और तलाक को एक साल हो गया। मगर, एक्स-हसबैंड भरत के जन्मदिन पर एशा देओल ने उन्हें खास अंदाज में शुभकामनाएं दी हैं।
'मेरे बच्चों के पिता हमेशा सेहतमंद और खुश रहो'
एशा देओल ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर आज रविवार को एक पोस्ट शेयर किया। उन्होंने एक्स-पति भरत तख्तानी की एक तस्वीर शेयर की है। इसके साथ लिखा है, 'मेरे बच्चों के डैडा (पिता)। हमेशा खुश रहो। स्वस्थ रहो और ईश्वर की कृपा आप पर बनी रहे'। इसके साथ एशा ने रेड हार्ट इमोजी और ईविल आई इमोजी भी पोस्ट किया है।
दो बेटियों के माता-पिता हैं एशा-भरत
एशा देओल और भरत तख्तानी का रिश्ता शादी के 11 साल बाद टूटा था। बता दें कि एशा देओल के भरत तख्तानी के साथ दो बेटिया- राध्या और मिराया हैं। इन दोनों का तलाक भले हो चुका है, मगर बेटियों की परवरिश दोनों साथ कर रहे हैं।
500 करोड़ क्लब का किला भेदने की तरफ बढ़ी 'कांतारा चैप्टर 1', दूसरे रविवार भी काटी चांदी, जानिए टोटल कलेक्शन
जिंदगी में आगे बढ़ चुके भरत तख्तानी!
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एशा से तलाक के बाद भरत अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं। एशा के पूर्व पति भरत तख्तानी ने बीते दिनों मेघना लखानी नाम की महिला के साथ कुछ तस्वीरें शेयर कीं। एक पोस्ट में उन्होंने लाल दिल वाले इमोजी के साथ लिखा था, 'मेरे परिवार में आपका स्वागत है', जबकि मेघना ने साथ में अपनी एक तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा था, 'यात्रा यहीं से शुरू होती है'। इसके बाद ऐसी चर्चा शुरू हो गई कि भरत ने नए रिश्ते की शुरुआत कर दी है।