सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Bollywood ›   Hrithik Roshan Deepika Padukone starrer Fighter fans unfurling the tricolor in the theatres video goes viral

Fighter: 'फाइटर' की स्क्रीनिंग के दौरान फैंस ने थिएटर में फहराया तिरंगा, एक्शन सीन पर लगे 'जय हिंद' के नारे

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: दीक्षा पाठक Updated Fri, 26 Jan 2024 06:36 PM IST
सार

'वॉर' और 'पठान' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के बाद इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है। फिल्म सिनेमाघरों में जबर्दस्त प्रदर्शन कर रही है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जहां फैंस फाइटर की स्क्रीनिंग के दौरान थिएटर में तिरंगा फहराते नजर आ रहे हैं।

विज्ञापन
Hrithik Roshan Deepika Padukone starrer Fighter fans unfurling the tricolor in the theatres video goes viral
फाइटर - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म 'फाइटर' बीते दिन सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। 'फाइटर' भारत की पहली एरियल एक्शन फिल्म है। 'वॉर' और 'पठान' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के बाद इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है। फिल्म सिनेमाघरों में जबर्दस्त प्रदर्शन कर रही है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जहां फैंस फाइटर की स्क्रीनिंग के दौरान थिएटर में तिरंगा फहराते नजर आ रहे हैं।
Trending Videos


सोशल मीडिया पर छाया वीडियो
आज 26 जनवरी को एक वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है, जिसमें प्रशंसक सिद्धार्थ आनंद की 'फाइटर' का उत्साहपूर्वक आनंद लेते दिख रहे हैं। जो बात इस वीडियो को अलग करती है। वह यह है कि प्रशंसक देशभक्ति की भावना से भरे हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की एक्शन थ्रिलर को देखते हुए थिएटर के अंदर तिरंगा फहराया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

 

'जय हिंद' के लगे नारे
यही नहीं, इस दौरान कई प्रशंसक झंडा फहराते समय खड़े हो गए और फिल्म के एक्शन सीन पर जय हिंद के नारे में लगाने लगे थे। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लोगों का ढेर सारा प्यार मिल रहा है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'देशभक्ति की भावना ही ऐसी है। यह फिल्में हमें गर्व करने का अवसर प्रदान करती हैं।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'फाइटर फिल्म वाकई हमेशा काफी अच्छी है और देखने लायक है'। एक और यूजर ने लिखा, 'यह वीडियो देखकर मन सच में प्रसन्न हो गया है। ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण ने एक्सन सीन देखकर मन गर्व से भर उठा है।'

बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है फिल्म
इस फिल्म में दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन लीड रोल में हैं। फिल्म में ऋतिक स्क्वाड्रन लीडर शमशेर पठानिया उर्फ पैटी की भूमिका में हैं। वहीं, दीपिका पादुकोण स्क्वाड्रन लीडर मीनल राठौड़ उर्फ मिन्नी का किरदार निभा रही हैं। इन दोनों सुपरस्टार के अलावा फिल्म में अनिल कपूर भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं, जो ग्रुप कैप्टन राकेश जय सिंह उर्फ रॉकी के किरदार में नजर आए हैं। भारत की पहली एरियल एक्शन फिल्म 'फाइटर' को समीक्षक और दर्शक मिली-जुली प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
 

Bigg Boss 17: वीकेंड के वार में नजर आएंगे शालीन भनोट! घर के इस सदस्य को बनाना चाहते हैं विजेता

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed