{"_id":"68ecc9153f0aa1b1c3086f0e","slug":"hrithik-roshan-gf-saba-azad-new-beginnings-incredible-journey-fun-evening-party-with-cast-of-storm-2025-10-13","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"'नई शुरुआत और शानदार सफर', 'स्टॉर्म' की स्टार कास्ट के साथ ऋतिक रोशन-सबा आजाद ने की पार्टी; शेयर की तस्वीरें","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
'नई शुरुआत और शानदार सफर', 'स्टॉर्म' की स्टार कास्ट के साथ ऋतिक रोशन-सबा आजाद ने की पार्टी; शेयर की तस्वीरें
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अंजू बाजपेई
Updated Mon, 13 Oct 2025 03:11 PM IST
विज्ञापन
सार
STORM Satr Cast: ऋतिक रोशन और उनकी कथित गर्लफ्रंड सबा आजाद ने प्राइम वीडियो की 'स्टॉर्म' की टीम के साथ जमकर पार्टी की। इसकी खास तस्वीरें ऋतिक ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की हैं।
ऋतिक रोशन और स्टॉर्म टीम
- फोटो : इंस्टाग्राम@hrithikroshan
विज्ञापन
विस्तार
ऋतिक रोशन और सबा आजाद अक्सर अपनी एक साथ मौजूदगी से दर्शकों का दिल जीतते आए हैं। हाल ही में ऋतिक रोशन ने प्राइम वीडियो के आगामी प्रोजेक्ट 'स्टॉर्म' के कलाकारों और क्रू के साथ जमकर पार्टी की। इसके साथ ही ऋतिक ने इस टीम के साथ बिताए खूबसूरत पलों को सोशल मीडिया हैंडल पर भी शेयर किया।
Trending Videos
सीरीज 'स्टॉर्म'
ऋतिक रोशन ने अपनी नई थ्रिलर सीरीज 'स्टॉर्म' के कलाकारों के साथ एक मजेदार शाम बिताई। यह सीरीज उनकी बतौर निर्माता पहली ओटीटी परियोजना है। इस सीरीज में पार्वती थिरुवोथु, अलाया एफ, सृष्टि श्रीवास्तव, रमा शर्मा, सबा आजाद, आशीष विद्यार्थी और रजित कपूर जैसे प्रतिभाशाली कलाकार हैं।
ऋतिक रोशन ने अपनी नई थ्रिलर सीरीज 'स्टॉर्म' के कलाकारों के साथ एक मजेदार शाम बिताई। यह सीरीज उनकी बतौर निर्माता पहली ओटीटी परियोजना है। इस सीरीज में पार्वती थिरुवोथु, अलाया एफ, सृष्टि श्रीवास्तव, रमा शर्मा, सबा आजाद, आशीष विद्यार्थी और रजित कपूर जैसे प्रतिभाशाली कलाकार हैं।
View this post on Instagram
विज्ञापन
विज्ञापन
ऋतिक का पोस्ट
ऋतिक ने इंस्टाग्राम पर निर्देशक अजीतपाल सिंह और कलाकारों के साथ सेल्फी शेयर करते हुए लिखा, 'नई शुरुआत और 'स्टॉर्म' की शानदार टीम के साथ एक खास सफर। प्राइम वीडियो की टीम के साथ यह मजेदार शाम थी।' आशीष विद्यार्थी ने भी इस मुलाकात की तस्वीरें साझा कीं और बताया कि 25 साल बाद ऋतिक से मिलना खुशी की बात थी। दोनों ने 2000 में 'कहो ना... प्यार है' में साथ काम किया था।
यह भी पढ़ें: 70 साल की उम्र में अनुपम खेर ने तीन मिनट में किया अनोखा काम, इस बॉलीवुड एक्टर से की खास गुजारिश
ऋतिक ने इंस्टाग्राम पर निर्देशक अजीतपाल सिंह और कलाकारों के साथ सेल्फी शेयर करते हुए लिखा, 'नई शुरुआत और 'स्टॉर्म' की शानदार टीम के साथ एक खास सफर। प्राइम वीडियो की टीम के साथ यह मजेदार शाम थी।' आशीष विद्यार्थी ने भी इस मुलाकात की तस्वीरें साझा कीं और बताया कि 25 साल बाद ऋतिक से मिलना खुशी की बात थी। दोनों ने 2000 में 'कहो ना... प्यार है' में साथ काम किया था।
यह भी पढ़ें: 70 साल की उम्र में अनुपम खेर ने तीन मिनट में किया अनोखा काम, इस बॉलीवुड एक्टर से की खास गुजारिश
'स्टॉर्म' के बारे में ऋतिक की राय
ऋतिक ने 'स्टॉर्म' के बारे में कहा कि इसकी कहानी कच्ची, गहरी और सशक्त है। यह किरदार और उनकी कहानी दर्शकों को आकर्षित करेगी। उन्होंने कहा, 'मुझे यह सीरीज प्राइम वीडियो पर दुनिया भर के दर्शकों तक पहुंचाने की खुशी है।'
यह भी पढ़ें: 'एक ही परिवार के तीन सदस्य', फिल्मफेयर अवॉर्ड्स को लेकर अमिताभ बच्चन ने किया पोस्ट, बताई अपनी फीलिंग्स
ऋतिक ने 'स्टॉर्म' के बारे में कहा कि इसकी कहानी कच्ची, गहरी और सशक्त है। यह किरदार और उनकी कहानी दर्शकों को आकर्षित करेगी। उन्होंने कहा, 'मुझे यह सीरीज प्राइम वीडियो पर दुनिया भर के दर्शकों तक पहुंचाने की खुशी है।'
यह भी पढ़ें: 'एक ही परिवार के तीन सदस्य', फिल्मफेयर अवॉर्ड्स को लेकर अमिताभ बच्चन ने किया पोस्ट, बताई अपनी फीलिंग्स