{"_id":"5c456350bdec2208332034d6","slug":"imtiaz-s-next-film-is-not-sequel-of-love-aajkal","type":"story","status":"publish","title_hn":"लव आजकल की सीक्वल नहीं है इम्तियाज की अगली फिल्म","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
लव आजकल की सीक्वल नहीं है इम्तियाज की अगली फिल्म
एंटरटेनमेंट डेस्क/ अमर उजाला डॉट कॉम
Published by: साइस्ता सैफी
Updated Mon, 21 Jan 2019 11:44 AM IST
विज्ञापन
Imtiaz Ali
विज्ञापन
लीड रोल्स के लिए कार्तिक और सारा के नाम फाइनल
जब वी मेट, रॉक स्टार और तमाशा जैसी सुपर डुपर हिट फिल्मों के निर्देशक इम्तियाज अली की अगली फिल्म को लेकर चल रही सारी अटकलें खत्म कर देने वाली खबर ये है कि इस फिल्म के लिए कार्तिक आर्यन और सारा अली खान का नाम फाइनल हो गया है। यानी कि अब न तो सारा अली खान को कार्तिक से मिलने के लिए अपनी मां अमृता सिंह की इजाजत लेने की जरूरत होगी, और न ही कार्तिक को दूसरों के जरिए सारा को कॉफी पिलाने के लिए संदेश भेजने पड़ेंगे। इस फिल्म से जुड़ी अगली खबर ये है कि फिल्म इम्तियाज की हिट फिल्म लव आजकल का सीक्वेल भी नहीं होगी।
शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा के साथ पिछली फिल्म जब हैरी मेट सेजल बनाने वाले इम्तियाज अली की अगली फिल्म को लेकर चर्चाओं का बाजार काफी महीनों से गर्म रहा है। कोई उनकी अगली फिल्म को लव आजकल की सीक्वल बताता रहा है तो कोई इसे जब वी मेट का रीमेक। अमर उजाला ने इस बारे में जब तफ्तीश की तो पूरी कहानी सामने आ गई है। इम्तियाज ने अपनी अगली फिल्म की स्क्रिप्ट का काम करीब करीब पूरा कर लिया है और फिल्म के लीड रोल्स के लिए कार्तिक आर्यन और सारा अली खान के नाम भी फाइनल हो चुके हैं। दोनों को फिल्म के लिए साइन किया जा चुका है और इसी के चलते सारा अली खान ने वरुण धवन की फिल्म एबीसीडी 3 की बात आगे नहीं बढ़ाई।
Trending Videos
जब वी मेट, रॉक स्टार और तमाशा जैसी सुपर डुपर हिट फिल्मों के निर्देशक इम्तियाज अली की अगली फिल्म को लेकर चल रही सारी अटकलें खत्म कर देने वाली खबर ये है कि इस फिल्म के लिए कार्तिक आर्यन और सारा अली खान का नाम फाइनल हो गया है। यानी कि अब न तो सारा अली खान को कार्तिक से मिलने के लिए अपनी मां अमृता सिंह की इजाजत लेने की जरूरत होगी, और न ही कार्तिक को दूसरों के जरिए सारा को कॉफी पिलाने के लिए संदेश भेजने पड़ेंगे। इस फिल्म से जुड़ी अगली खबर ये है कि फिल्म इम्तियाज की हिट फिल्म लव आजकल का सीक्वेल भी नहीं होगी।
शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा के साथ पिछली फिल्म जब हैरी मेट सेजल बनाने वाले इम्तियाज अली की अगली फिल्म को लेकर चर्चाओं का बाजार काफी महीनों से गर्म रहा है। कोई उनकी अगली फिल्म को लव आजकल की सीक्वल बताता रहा है तो कोई इसे जब वी मेट का रीमेक। अमर उजाला ने इस बारे में जब तफ्तीश की तो पूरी कहानी सामने आ गई है। इम्तियाज ने अपनी अगली फिल्म की स्क्रिप्ट का काम करीब करीब पूरा कर लिया है और फिल्म के लीड रोल्स के लिए कार्तिक आर्यन और सारा अली खान के नाम भी फाइनल हो चुके हैं। दोनों को फिल्म के लिए साइन किया जा चुका है और इसी के चलते सारा अली खान ने वरुण धवन की फिल्म एबीसीडी 3 की बात आगे नहीं बढ़ाई।
विज्ञापन
विज्ञापन