Jolly LLB 3 Screening: अक्षय-अरशद और सौरभ शुक्ला की तिकड़ी ने जमाया रंग, स्क्रीनिंग में शामिल हुए कई सितारे
शुक्रवार को अक्षय कुमार, अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला की फिल्म ‘जाॅली एलएलबी 3’ रिलीज हो रही है। गुरुवार को फिल्म की स्क्रीनिंग मुंबई में हुई। इसमें फिल्म स्टार कास्ट और बॉलीवुड के कई सेलेब्स शामिल हुए।

विस्तार
कॉमेडी और सोशल मैसेज समेट अक्षय कुमार, अरशद वारसी की फिल्म ‘जाॅली एलएलबी 3’ कल सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म की स्क्रीनिंग में कौन-कौन शामिल हुआ जानिए।

अक्षय कुमार, अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला का मस्ती भरा अंदाज दिखा
फिल्म ‘जाॅली एलएलबी 3’ की स्क्रीनिंग पर फिल्म के लीड एक्टर्स अक्षय कुमार, अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला मस्ती करते दिखे। तीनों ने साथ में फनी फोटोज पोज पैपराजी को दिए। आपस में भी तीनों मस्ती-मजाक करते नजर आए।
अमृता राव पति संग इवेंट में शामिल हुईं
फिल्म की स्क्रीनिंग पर अमृता राव भी मौजूद थीं। वह अपने पति के साथ इवेंट में शामिल हुईं। बताते चलें कि वह इस सीरीज की पहली फिल्म में अरशद वारसी के किरदार की लवर बनी थीं। 'जॉलीएलएलबी 3' में भी वह अहम किरदार निभा रही हैं।
A post shared by Instant Bollywood Videos (@instantbollywoodvideos)
फिल्म 'जाॅलीएलएलबी 3' के स्क्रीनिंग इवेंट में महिमा चौधरी के बच्चों को भी देखा गया। वह एक सीनियर एक्टर के पैर छूते हुए नजर आए।
A post shared by Instant Bollywood Videos (@instantbollywoodvideos)
ये खबर भी पढ़ें: Jolly LLB 3: 'हमारी फिक्र मत करिए', बॉम्बे हाईकोर्ट ने 'जॉली एलएलबी 3' के खिलाफ दायर हुई याचिका को किया खारिज
फिल्म में नजर आएंगे ये कलाकार भीसुभाष कपूर द्वारा निर्देशित ‘जॉली एलएलबी 3’ की कहानी किसानों के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में अक्षय और अरशद ने वकील जॉली का किरदार ही निभाया है। फिल्म में अक्षय कुमार और अरशद वारसी के अलावा सौरभ शुक्ला, हुमा कुरैशी, अमृता राव, गजराज राव और सीमा बिस्वास जैसे एक्टर्स भी अहम किरदारों में नजर आएंगे।