अभिनेत्री तमन्ना भाटिया, अजु वर्गीज और क्रिकेटर विराट कोहली मुश्किल में फंसते हुए दिखाई दे रहे हैं। दरअसल इन तीनों को ही केरल हाईकोर्ट ने नोटिस जारी कर दिया है। तीनों के ऊपर सट्टेबाजी को बढ़ावा देने का आरोप है जिसके चलते ये नोटिस जारी किया गया है।
दरअसल तमन्ना भाटिया, विराट कोहली और अजु वर्गीस ये तीनों ऑनलाइन रम्मी गैम के ब्रांड एम्बेसेडर हैं। जिसके चलते इन तीनों के ऊपर ऑनलाइन सट्टेबाजी का प्रचार करने का आरोप लगा है। इसके अलावा इस मामले में कोर्ट ने राज्य सरकार से भी जवाब मांगा है।
बता दें कि जुलाई 2020 में तमन्ना भाटिया और विराट कोहली के खिलाफ चेन्नई के एक वकील ने मद्रास हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी। वकील ने अपनी याचिका में कहा था कि तमन्ना और विराट अपने विज्ञापन के जरिए ऑनलाइन सट्टेबाजी को बढ़ावा दे रहे हैं। साथ ही वकील ने कोर्ट से आग्रह किया था कि ऑनलाइन सट्टेबाजी पर प्रतिबंध लगाने के निर्देश जारी करने चाहिए, क्योंकि युवाओं को इसकी लत लग रही है। वहीं मलयालम फिल्मों के अभिनेता अजु वर्गीस भी इस खेल का प्रमोशन करते हैं जिसके चलते उन्हें भी नोटिस भेजा गया है।
याचिकाकर्ता वकील का कहना था कि ऑनलाइन सट्टेबाज कंपनी विराट कोहली और तमन्ना भाटिया जैसी हस्तियों का इस्तेमाल करके युवाओं को भटकाने की कोशिश कर रही हैं और इसलिए दोनों को गिरफ्तार करना चाहिए। वकील ने कोर्ट में यह याचिका उस घटना को संज्ञान में रखते हुए दायर की थी जिसमें एक युवा ने ऑनलाइन सट्टेबाजी में हारी हुई रकम नहीं चुकाने के कारण आत्महत्या कर ली थी।