Kis Kisko Pyaar Karoon 2: 'धुरंधर' की दहाड़ से सहमी 'किस किसको प्यार करूं 2', तीसरे दिन किया इतना कलेक्शन
Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Box Office Day 3: कपिल शर्मा की फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2' की रिलीज को रविवार को तीन दिन पूरे हो गए हैं। कॉमेडी और ड्रामा से भरपूर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमजोर पड़ती दिखी है। जानिए तीसरे दिन इसने कैसा प्रदर्शन किया है?
विस्तार
सिनेमाघरों में फिल्म 'धुरंधर' ने पूरी लाइमलाइट खींच रखी है। साल के इस आखिरी महीने में 'धुरंधर' के अलावा और भी फिल्में लगी हुई हैं, जिनमें 'किस किसको प्यार करूं 2' भी शामिल है। यह साल 2015 में रिलीज हुई 'किस किसको प्यार करूं' की सीक्वल है। आज रविवार को इसने कितनी कमाई की है? पढ़िए इस रिपोर्ट में...
ओपनिंग डे पर रही सुस्त शुरुआत
फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2' शुक्रवार 12 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। ओपनिंग डे पर इस फिल्म ने 1.85 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। कल शनिवार को फिल्म के कारोबार में बढ़त दर्ज हुई। दूसरे दिन फिल्म ने 2.5 करोड़ रुपये कमाए थे।
तीन दिनों में इतना हुआ कलेक्शन
कपिल शर्मा की 'किस किसको प्यार करूं 2' की कमाई में रविवार को तीसरे दिन और बढ़त हुई है। आज तीसरे दिन इस फिल्म ने 2.64 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर तीन दिनों में फिल्म का कारोबार 6.99 करोड़ रुपये हो चुका है।
सोमवार से शुरू होगी असली परीक्षा
तीन दिनों की कुल कमाई मिलाकर देखें तो फिल्म की हालत खस्ता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म को करीब 35 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया है। 'किस किसको प्यार करूं 2' की असली परीक्षा कल सोमवार से शुरू होगी।
'धुरंधर' के आगे फुस्स हुई फिल्म
अनुकल्प गोस्वामी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में कपिल शर्मा के अलावा मनजोत सिंह, आयशा खान, त्रिधा चौधरी, पारुल गुलाटी, हीरा वरीना और सुशांत सिंह जैसे सितारे हैं। इस फिल्म का पहला पार्ट बॉक्स ऑफिस पर सफल रहा था। वहीं, सीक्वल कमाई के मामले में कमजोर साबित हो रहा है। इस पर 'धुरंधर' का असर पड़ा है। फिल्म 'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन कर रही है और 300 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है। वीकएंड में रणवीर सिंह की फिल्म ने और जोरदार कारोबार असर किया है। इसका असर 'किस किसको प्यार करूं' पर पड़ता दिखा है।