मैडॉक फिल्म्स की ज्यादातर फिल्में भारतीय लोककथाओं पर आधारित होती हैं, जिनमें 'स्त्री', 'भेड़िया', और 'मुंजा' जैसी फिल्में शामिल हैं। 'शक्ति शालिनी', 'चामुंडा', 'भेड़िया 2', 'स्त्री 3', और 'महा मुंजा' ये सब इसी यूनिवर्स का हिस्सा हैं। जानिए ये फिल्में कब रिलीज होंगी।
मैडॉक हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की आगामी फिल्मों में 'शक्ति शालिनी' से लेकर 'चामुंडा' तक शामिल, जानिए रिलीज डेट
Maddock Upcoming Films List: मैडॉक के हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की कई फिल्में आने वाली हैं, जिनके किरदार आने वाली फिल्मों से एक-दूसरे से जुड़ते जाते हैं। इस लिस्ट में 'शक्ति शालिनी' से लेकर 'भेड़िया 2' तक कई फिल्में शामिल हैं।
शक्ति शालिनी (Shakti Shalini)
फिल्म 'शक्ति शालिनी' की घोषणा फिल्म 'थामा' की रिलीज के वक्त की गई थी। यह फिल्म एक सुपरहीरो जैसी महिला किरदार की कहानी बताएगी। फिल्म में मुख्य भूमिका अनीत पड्डा निभाएंगी। यह हॉरर-कॉमेडी के साथ सुपरनैचुरल ताकतों वाली कहानी होगी। यह पहले 31 दिसंबर 2025 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसे 24 दिसंबर 2026 को रिलीज किया जाएगा।
चामुंडा (Chamunda)
'चामुंडा' भी मैडॉक फिल्म का हिस्सा है। कथित तौर पर यह फिल्म देवी चामुंडा से इंस्पायर्ड लगती है। मुख्य भूमिका में आलिया भट्ट नजर आएंगी। विलेन के रोल में अक्षय कुमार नजर आएंगे। इसकी कहानी में डार्क हॉरर और मिस्ट्री ज्यादा होगी, और छोटे शहर में आतंक फैलाने वाली सुपरनैचुरल पावर पर फोकस किया जाएगा। यह फिल्म 4 दिसंबर 2026 को रिलीज होगी।
यह भी पढ़ें: 'बॉर्डर 2' के सेट से वरुण धवन ने शेयर किया 'घर कब आओगे' का खास वीडियो, अहान शेट्टी-सोनू निगम भी गाते दिखे गाना
भेड़िया 2 (Bhediya 2)
पहली 'भेड़िया' में वरुण धवन वेयरवुल्फ बनते हैं। 'भेड़िया 2' में वो कहानी आगे बढ़ेगी। फिल्म में वरुण धवन भास्कर का रोल दोहराएंगे। इसमें हॉरर, कॉमेडी और पहले से ज्यादा एक्शन होगा। फिल्म का निर्देशन अमर कौशिक करेंगे। यह फिल्म 14 अगस्त 2026 को रिलीज हो सकती है।
यह भी पढ़ें: आलिया भट्ट ने शेयर की नए साल में रणबीर कपूर के साथ खास तस्वीर, बेटी राहा की क्यूट तस्वीर पर फिदा हुए फैंस
'स्त्री 3' (Stree 3)
'स्त्री' और 'स्त्री 2' के सीक्वल, चंदेरी की रहस्यमयी 'स्त्री 3' में आगे की कहानी बढ़ेगी। फिल्म में श्रद्धा कपूर के अलावा राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना भी नजर आ सकते हैं। इस बार सरकटा और 'स्त्री' के रहस्य पर ज्यादा फोकस किया जाएगा, यानी कि इस बार हॉरर-कॉमेडी का मजा दोगुना होगा। यह फिल्म 13 अगस्त 2027 को रिलीज हो सकती है।
यह भी पढ़ें: मम्मी-पापा बनने के बाद शूट पर पहली बार साथ दिखे कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा, देखें वायरल वीडियो