{"_id":"6959d24bd13c96a27801082d","slug":"dhurandhar-and-ikkis-movie-saturday-box-office-collection-with-hollywood-film-avatar-fire-and-ash-2026-01-04","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"‘इक्कीस’ और ‘धुरंधर’ ने उठाया वीकएंड का फायदा, कार्तिक आर्यन की फिल्म का खेल खत्म; जानें बाकी फिल्मों की कमाई","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
‘इक्कीस’ और ‘धुरंधर’ ने उठाया वीकएंड का फायदा, कार्तिक आर्यन की फिल्म का खेल खत्म; जानें बाकी फिल्मों की कमाई
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: पूनम कंडारी
Updated Sun, 04 Jan 2026 08:07 AM IST
सार
Box Office Collection: धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ को ओपनिंग डे पर अच्छा कलेक्शन मिला। आगे इसकी कमाई कम हुई लेकिन शनिवार को फिल्म के कलेक्शन में इजाफा हुआ। जानिए, ‘धुरंधर’ और बाकी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर शनिवार के दिन कितनी रुपये बटोर लिए हैं।
इन दिनों थिएटर में ‘धुरंधर’, ‘इक्कीस’, ‘तू मेरी मैं तेरा…’ और हॉलीवुड फिल्म ‘अवतार-फायर एंड ऐश’ जैसी अलग-अलग जॉनर की फिल्में दर्शकों का मनोरंजन कर रही हैं। जानिए, शनिवार को इन फिल्मों ने कितनी कमाई की है।
Trending Videos
2 of 5
इक्कीस बॉक्स ऑफिस
- फोटो : एक्स
‘इक्कीस’ का तीसरे दिन बढ़ा कलेक्शन
सैकनिल्क के अनुसार फिल्म ‘इक्कीस’ ने तीसरे दिन 4.65 करोड़ रुपये की कमाई की है। शनिवार को इसका कलेक्शन बढ़ा है। दूसरे दिन इसने 3.5 करोड़ रुपये कमाए थे। जबकि फिल्म ने ओपनिंग डे पर 7 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। फिल्म का कुल कलेक्शन भी अब तक 15.16 करोड़ रुपये हो चुका है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी'
- फोटो : इंस्टाग्राम@kartikaaryan
कार्तिक आर्यन की फिल्म की कमाई लाखों में सिमटी
फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' को रिलीज हुए 10 दिन हो चुके हैं। इस फिल्म की कमाई लाखों में सिमट गई है। इसने शनिवार को सिर्फ 65 लाख रुपये कमाए हैं। कुल कलेक्शन भी अब तक 31.3 करोड़ रुपये हुआ है। यह फिल्म ‘इक्कीस’ और ‘धुरंधर’ के आगे कमजोर पड़ चुकी है।
4 of 5
'धुरंधर' में अक्षय खन्ना
- फोटो : एक्स (ट्विटर)
‘धुरंधर’ ने तीसवें दिन भी जारी रखा जोरदार कलेक्शन
‘धुरंधर’ ने शनिवार को सिनेमाघरों में 30 दिन पूरे कर लिए हैं। एक महीने में इस फिल्म का कुल कलेक्शन 759.53 करोड़ रुपये हो चुका है। फिल्म ने शनिवार को भी 11.75 करोड़ रुपये कमाए हैं। रणवीर की इस फिल्म के आगे दूसरी फिल्मों की कमाई में भारी गिरावट नजर आ रही है।
हॉलीवुड ‘अवतार-फायर एंड ऐश’ अब भी बनी दर्शकों की पसंद
जेम्स कैमरून निर्देशित हॉलीवुड फिल्म ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ को भी भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 16 दिन हो चुके हैं। इस फिल्म ने शनिवार को 4.50 करोड़ रुपये हो चुका है। कुल कमाई भी अब तक 168.10 करोड़ रुपये हो चुकी है। यह फिल्म भी भारतीय दर्शकों को पसंद आ रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।