मेधा राणा ने बताया कैसे हुई ‘बॉर्डर 2’ में एंट्री, वरुण धवन ने सेट पर किया ऐसा बर्ताव; बोलीं- ‘मैं घबराई थी’
Medha Rana On Border 2: ‘बॉर्डर 2’ में अपने अभिनय से सुर्खियां बटोरने वाली मेधा राणा ने बताया कि कैसे हुई फिल्म में उनकी कास्टिंग? साथ ही वरुण धवन के साथ काम करने के अपने अनुभवों को किया साझा…
विस्तार
हालिया रिलीज फिल्म ‘बॉर्डर 2’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार अच्छी कमाई कर रही है। फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स की तारीफ मिल रही है। इस फिल्म से अभिनेत्री मेधा राणा को भी एक अलग पहचान मिली है। वो फिल्म में वरुण धवन के साथ नजर आई हैं। अब अभिनेत्री ने वरुण के साथ काम करने के अपने अनुभव को साझा किया है।
फिल्म में कास्टिंग के दिन को किया याद
एएनआई से बातचीत के दौरान अपनी कास्टिंग की खबर मिलने के दिन को याद करते हुए मेधा ने कहा कि मैंने कई ऑडिशन दिए, पहले चरण में कम से कम दो या तीन। उसके बाद मुझे जाने-माने कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा सर और हमारे निर्देशक अनुराग सर से मिलने के लिए बुलाया गया। उस मुलाकात के दौरान दोनों ने मुझे बधाई दी और बताया कि मेरा चयन फिल्म के लिए हो गया है। मुझे वह दिन आज भी अच्छे से याद है। जब मैं उनसे मिलने गई तो मुझे मुश्किल से ही विश्वास हो रहा था। मैं बहुत भावुक हो गई और उनके सामने रोने लगी क्योंकि यह सब कुछ अवास्तविक लग रहा था।
सेट पर सपोर्टिव थे वरुण धवन
अपने बारे में बताते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि मैं एक सैन्य परिवार से आती हूं। मेरे परिवार की तीन पीढ़ियां सेना में सेवा कर चुकी हैं। हमारे परिवार के लिए यह बहुत बड़ी बात है कि मुझे इस तरह के प्रोजेक्ट में भूमिका निभाने का मौका मिला। यह फिल्म मेरे लिए बहुत मायने रखती है। यह मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान है। मैं हमेशा आभारी रहूंगी। वरुण धवन के साथ स्क्रीन शेयर करने के अपने अनुभव के बारे में मेधा राणा ने कहा कि वरुण बहुत ही प्यारे, दयालु और सहयोगी को-स्टार हैं। मुझे याद है जब मैं पहली बार सेट पर गई थी, तो मैं बहुत घबराई हुई और डरी हुई थी। लेकिन उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि मैं सहज महसूस करूं। उनकी एक खासियत है कि आपको कभी यह महसूस नहीं होगा कि वो एक स्टार हैं क्योंकि वो अपने आस-पास के सभी लोगों को सहज और सामान्य महसूस कराते हैं। मेरे साथ भी ऐसा ही था।
यह खबर भी पढ़ेंः Border 2 Collection: सातवें दिन ‘धुरंधर’ से पिछड़ी ‘बॉर्डर 2’, एक हफ्ते में कुल इतना हुआ कलेक्शन
बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही ‘बॉर्डर 2’
अनुराग सिंह द्वारा निर्देशित ‘बॉर्डर 2’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म ने सात दिनों में खबर लिखे जाने तक 219.79 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। फिल्म में वरुण धवन और मेधा राणा के अलावा सनी देओल, अहान शेट्टी, दिलजीत दोसांझ, मोना सिंह और आन्या सिंह भी प्रमुख भूमिका में नजर आए हैं।